मार्केट न्यूज़
5 min read | अपडेटेड December 09, 2024, 08:16 IST
सारांश
Upcoming IPOs: Vishal Mega Mart, MobiKwik, Sai Life Sciences जैसी कई कंपनियां इस हफ्ते Initial Public Offering पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए शुरू करने वाली हैं। यहां जानें इनसे जुड़ी डीटेल्स-
क्या हैं इन IPOs के प्राइस बैंड, लॉट साइज, जरूरी बातें
भारतीय बाजार सोमवार 9 दिसंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में गुलजार रहने वाले हैं। अभी तक इस साल 300 से ज्यादा कंपनियों ने IPO के जरिए ₹1.4 करोड़ जुटा लिए हैं। साल के आखिरी महीने में भी धुआंदार परफॉर्मेंस जारी रहने की उम्मीद है। Vishal Mega Mart का IPO 11 दिसंबर को खुलेगा और ₹8000 करोड़ के इस IPO की चर्चा शुरू हो चुकी है। इसके अलावा कई अहम IPO इस हफ्ते निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
यहां देखते हैं इस हफ्ते कौन सी कंपनियों के स्टॉक्स बाजार में खुलने वाले हैं IPO के लिए-
सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट का IPO बुधवार 11 दिसंबर को खुलेगा। इसमें पूरी तरह ऑफर फॉर सेल हैं जिसमें 1,025,641,025 शेयर्स हैं। इसके लिए रेंज ₹74 से ₹78/ शेयर रखी गई है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज ₹14,820 की कीमत के 190 शेयर्स का रखा गया है।
इसके शेयर्स का अलॉटमेंट सोमवार 16 दिसंबर को फाइनल किया जाएग और शेयर्स की BSE, NSE पर लिस्टिंग बुधवार 18 दिसंबर को हो सकती है। सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट कपड़ों, राशन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक उपलब्ध कराती है।
कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डिवेलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CRDMO) Sai Life Sciences का IPO भी बुधवार 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलकर 13 दिसंबर को बंद हो जाएगा। ₹3,042.69 करोड़ के IPO में 3.81 करोड़ शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं जबकि ₹950 के नए शेयर्स भी इसमें शामिल हैं। इसके लिए प्राइस बैंड ₹522-549 का रखा गया है।
शेयर्स का अलॉटमेंट सोमवार 16 दिसंबर को फाइनल होगा और BSE, NSE पर लिस्टिंग बुधवार 18 दिसंबर को हो सकती है। कंपनी अंतरराष्ट्रीय फार्मा कंपनियों और बायोटेक्नॉलजी कंपनियों को ड्रग डिस्कवरी और डिवेलपमेंट के लिए सर्विसेज देती है।
ऑनलाइन पेमेंट्स प्रोवाइडर MobiKwik का IPO भी बुधवार 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा। कंपनी का लक्ष्य इसके जरिए ₹572 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें 2.05 करोड़ नए शेयर्स होंगे। IPO के लिए प्राइस बैंड ₹265 -₹279 रखा गया है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज ₹14,787 की कुल कीमत के 53 शेयर्स का रखा गया है।
शेयर्स का अलॉटमेंट सोमवार 16 दिसंबर को फाइनल होगा और BSE, NSE पर लिस्टिंग बुधवार 18 दिसंबर को हो सकती है। गुरुग्राम आधारित कंपनी ऑनलाइन पेमेंट से जुड़ी सर्विसेज देती है।
टेक्नॉलजी पर आधारित हेल्थकेयर सलूशन्स देने वाली कंपनी Inventurus Knowledge Solutions का IPO गुरुवार 12 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 16 दिसंबर तक चलेगा। शेयर्स का अलॉटमेंट मंगलवार 17 दिसंबर को फाइनल होगा और NSE, BSE पर लिस्टिंग 19 दिसंबर को हो सकती है।
अलग-अलग फसलों और सब्जियों के लिए बीच डिवेलप करने वाली कंपनी Dhanlaxmi Crop Science का IPO सोमवार 9 दिसंबर को खुलकर 11 दिसंबर तक चलेगा। कंपनी इसके जरिए ₹23.8 करोड़ कैपिटल जुटाना चाहती है। इस इशू में 43.28 लाख फ्रेश शेयर्स होंगे।
शेयर्स का अलॉटमेंट गुरुवार 12 दिसंबर को फाइनल कर दिया जाएगा और सोमवार 16 दिसंबर को NSE SME प्लेटफॉर्म Emerge स्टॉक्स की लिस्टिंग हो सकती है।
B2B सेग्मेंट में मार्केटिंग सर्विसेज देने वाली कंपनी Toss The Coin का IPO 10 दिसंबर से 12 दिसंबर के लिए खुलेगा। मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी 5.04 लाख फ्रेश शेयर्स के जरिए ₹9.17 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके शेयर्स का अलॉटमेंट शुक्रवार 13 दिसंबर को फाइनल होगा और 17 दिसंबर को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग हो सकती है।
हॉस्पिटैलिटी फर्म Jungle Camps India का IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार10 दिसंबर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 दिसंबर तक चलेगा। कंपनी 40.86 लाख नए शेयर्स के जरिए ₹29.42 करोड़ कैपिटल जुटाना चाहती है। शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट शुक्रवार 13 दिसंबर को होगा और BSE SME प्लेटफॉर्म पर शेयर्स की लिस्टिंग 17 दिसंबर को हो सकती है।
कपड़े, जूते और एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी Purple United Sales का IPO 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा। 26.04 लाख शेयर्स के जरिए ₹32.81 करोड़ कैपिटल जुटाने की कोशिश की जाएगी। शेयर्स का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल होगा और NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग 18 दिसंबर को होगी।
इंटिग्रेटेड फसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज देने वाली कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 11 से 13 दिसंबर के लिए खुलेगा। 65.79 लाख नए शेयर्स के IPO के जरिए ₹50 करोड़ जुटाए जाएंगे। शेयर्स का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर 18 दिसंबर को हो सकती है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख