मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड December 02, 2024, 07:53 IST
सारांश
दिसंबर का पहला सप्ताह आईपीओ इन्वेस्टर्स के लिए काफी व्यस्त होने वाला है। इस सप्ताह तीन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं, वहीं आठ आईपीओ मार्केट में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं, चलिए एक नजर डालते हैं मार्केट में होने वाली हलचल पर।
इन IPOs की होनी है लिस्टिंग
ग्लोबल लेवल पर जहां जियोपॉलिटिकल तनाव बढ़ रहा है, वहीं 29 नवंबर को भारतीय शेयर मार्केट में रिकवरी देखने को मिली। साल 2024 के आखिरी महीने के पहले सप्ताह में कुल तीन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं, वहीं इस सप्ताह कुल आठ आईपीओ मार्केट पर अपना डेब्यू करने उतरेंगे। 2 दिसंबर यानी कि आज एक मेनबोर्ड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है, वहीं इसी सप्ताह दो एसएमई (स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेजज) आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, जिनको लेकर इन्वेस्टर्स में एक्साइटमेंट है।
चलिए एक नजर डालते हैं, इस सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे IPOs पर-
Property Share REIT IPO एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो आज यानी कि 2 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इसका इश्यू साइज 352.91 करोड़ रुपये है। Property Share REIT IPO 352.91 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 0 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। Property Share REIT आईपीओ 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। Property Share REIT शेयर एलॉटमेंट को 5 दिसंबर को अंतिम रूप दिया जा सकता है। यह एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होगा और इसकी टेंटेटिल लिस्टिंग डेट 9 दिसंबर तय की गई है। Property Share REIT IPO का प्राइस बैंड 1000000 रुपये से 1050000 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड Property Share REIT IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।
Nisus Finance Services IPO 114.24 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह एक एसएमई आईपीओ है, जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों शामिल हैं। 56.46 लाख शेयरों के फ्रेश इश्यू है, जिसकी वैल्यू 101.62 करोड़ रुपये है, वहीं 7.01 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल हैं, जिनकी वैल्यू 12.61 करोड़ रुपये है। Nisus Finance Services IPO 4 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 6 दिसंबर को बंद होता है। Nisus Finance Services IPO शेयर एलॉटमेंट को 9 दिसंबर को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। Nisus Finance Services IPO बीएसई एसएमई पर लिस्ट होगा। टेंटेटिव लिस्टिंग डेट 11 दिसंबर तय की गई है। Nisus Finance Services IPO का प्राइस बैंड 170 से 180 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। किसी एप्लिकेशन के लिए मिनिमम लॉट साइज 800 शेयर है। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए इन्वेस्टमेंट की मिनिमम वैल्यू 144,000 रुपये है। HNI (High Net-Worth Individual) के लिए मिनिमम लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 2 लॉट (1,600 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 288,000 रुपये है। Beeline Capital Advisors Pvt Ltd, Nisus Finance Services IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि Skyline Financial Services Private Ltd इश्यू का रजिस्ट्रार है। Nisus Finance Services IPO के लिए मार्केट मेकर Spread X Securities है।
Emerald Tyre Manufacturers IPO 49.26 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। इसमें 49.86 लाख शेयर के फ्रेश इश्यू हैं, जिसकी वैल्यू 47.37 करोड़ रुपये है, जबकि 1.00 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल पर हैं, जिनकी वैल्यू 1.89 करोड़ रुपये है। Emerald Tyre Manufacturers IPO 5 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 9 दिसंबर को बंद होगा। Emerald Tyre Manufacturers IPO शेयर एलॉटमेंट को 10 दिसंबर अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। Emerald Tyre Manufacturers IPO एनएसई एसएमई पर लिस्ट होगा। टेंटेटिव लिस्टिंग डेट 12 दिसंबर तय की गई है। Emerald Tyre Manufacturers IPO का प्राइस बैंड 90 से 95 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। किसी एप्लिकेशन के लिए मिनिमम लॉट साइज 1200 शेयर है। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट 114,000 रुपये है। HNI के लिए मिनिमम लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 2 लॉट (2,400 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 228,000 रुपये है। GYR Capital Advisors Private Limited, Emerald Tyre Manufacturers IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि Link Intime India Private Ltd इश्यू का रजिस्ट्रार है। Emerald Tyre Manufacturers IPO के लिए मार्केट मेकर Giriraj Stock Broking है।
Rajesh Power Services IPO 2 दिसंबर यानी कि आज बीएसई एसएमई इंडेक्स पर लिस्ट होने के लिए तैयार है। C2C Advanced Systems IPO और Rajputana Biodiesel IPO 3 दिसंबर को एनएसई एसएमई इंडेक्स पर लिस्ट होंगे। Apex Ecotech के साथ Abha Power और Steel IPO 4 दिसंबर को एनएसई एसएमई इंडेक्स में लिस्ट होने के लिए तैयार हैं। Suraksha Diagnostics जैसा मेनबोर्ड आईपीओ 6 दिसंबर को एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होने के लिए तैयार है। इसके अलावा Agarwal Toughened Glass India IPO और Ganesh Infraworld IPO क्रम से 5 दिसंबर और 6 दिसंबर को एनएसई एसएमई इंडेक्स पर लिस्ट हो सकते हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख