return to news
  1. IPO Alert: Hero Motors से Canara Robeco AMC तक, 6 कंपनियों के आईपीओ को SEBI हरी झंडी

मार्केट न्यूज़

IPO Alert: Hero Motors से Canara Robeco AMC तक, 6 कंपनियों के आईपीओ को SEBI हरी झंडी

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 15, 2025, 18:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming IPOs: भारत की दूसरी सबसे पुरानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी Canara Robeco AMC का 4.98 करोड़ इक्विटी शेयरों का IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित होगा। यह सरकारी लेंडर Canara Bank की सब्सिडियरी कंपनी है। इससे प्राप्त राशि प्रमोटर्स को जाएगी

IPO Alert

IPO Alert: हीरो मोटर्स आईपीओ के जरिये करीब 1200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

IPO Alert: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने 6 कंपनियों के आईपीओ को हरी झंडी दिखा दी है। इन कंपनियों में Pine Labs, Hero Motors, Orkla India, Emmwee Photovoltaic Power, Manipal Payment and Identity Solutions और Canara Robeco AMC शामिल हैं। सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इन कंपनियों ने अप्रैल से जुलाई के बीच IPO से जुड़े दस्तावेज दाखिल किए थे। सभी 6 कंपनियों के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

सेबी ने 9 सितंबर को Emmwee Photovoltaic Power, 10 सितंबर को Canara Robeco AMC और 11 सितंबर को Pine Labs के ड्राफ्ट पेपर्स पर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किए हैं, जबकि Hero Motors और Orkla India के आईपीओ पेपर्स पर ऑब्जर्वेशन लेटर 12 सितंबर को जारी किए गए। ऑब्जर्वेशन लेटर जारी करने का मतलब है कि कंपनी को एक साल के भीतर अपना आईपीओ लॉन्च करना होगा।

Canara Robeco AMC

भारत की दूसरी सबसे पुरानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी Canara Robeco AMC का 4.98 करोड़ इक्विटी शेयरों का IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित होगा। यह सरकारी लेंडर Canara Bank की सब्सिडियरी कंपनी है। इसमें प्रमोटर केनरा बैंक 2.59 करोड़ और ओरिक्स कॉरपोरेशन यूरोप एनवी 2.39 करोड़ शेयर बेचेंगी। इससे प्राप्त राशि प्रमोटर्स को जाएगी और कंपनी को कोई धनराशि नहीं मिलेगी।

Hero Motors IPO

पंकज मुंजाल के नेतृत्व वाली ऑटो कंपोनेंट कंपनी हीरो मोटर्स आईपीओ के जरिये करीब 1200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसमें 800 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, 400 करोड़ रुपये के शेयर OFS के तहत बेचे जाएंगे। कंपनी ने इस साल 30 जून को सेबी के पास डीआरएचपी दाखिल किया है। यह कंपनी BMW और Ducati जैसी दिग्गज कंपनियों को सर्विस प्रोवाइड करती है।

Emmwee Photovoltaic Power IPO

भारत की सबसे बड़ी सौर PV मॉड्यूल बनाने वाली कंपनियों में से एक एमवी फोटावोल्टिक पावर की 3000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना है। इसमें 2143.86 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। वहीं, प्रमोटर मंजूनाथ दोंती वेंकटरत्नैया और शुभा मंजूनाथ दोंती ऑफर-फॉर-सेल के माध्यम से 856.1 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।

Pine Labs IPO

टेमासेक और पीक एक्सवी पार्टनर्स द्वारा समर्थित फिनटेक यूनिकॉर्न पाइन लैब्स के आईपीओ में 2600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, 14.78 करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री OFS के जरिए होगी। पाइन लैब्स एक टेक कंपनी है, जो डिजिटल पेमेंट के माध्यम से कॉमर्स को डिजिटल बनाने और मर्चेंट्स, कंज्यूमर ब्रांड्स और एंटरप्राइजेज, और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के लिए सॉल्यूशन जारी करने पर फोकस करती है।

Orkla India IPO

मसालों का ब्रांड MTR और Eastern चलाने वाली कंपनी ओर्कला इंडिया के आईपीओ को भी मंजूरी मिल गई है। कंपनी OFS रूट से पूंजी जुटाएगी, जबकि इसमें नए शेयर जारी नहीं होंगे। इसके तहत प्रमोटर और अन्य मौजूदा शेयरधारक 2.28 करोड़ शेयर बेचेंगे। कंपनी ने इस साल 10 जून को सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन पत्र दाखिल किए थे।

Manipal Payment and Identity Solutions IPO

भारत की सबसे बड़ी पेमेंट और आइडेंटिटी कार्ड्स बनाने वाली कंपनी Manipal Payment and Identity Solutions (MPISL) ने सेबी के पास गोपनीय रूप से ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए हैं। सूत्रों का कहना है कि कंपनी करीब 1200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस आईपीओ से कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 12000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख