return to news
  1. Upcoming IPOs Next Week: दलाल स्ट्रीट पर इन IPOs का दिखेगा जलवा, 25 में मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका, नोट कर लें डीटेल

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs Next Week: दलाल स्ट्रीट पर इन IPOs का दिखेगा जलवा, 25 में मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका, नोट कर लें डीटेल

विकास तिवारी

3 min read | अपडेटेड September 20, 2025, 14:33 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming IPOs Next Week: अगले हफ्ते प्राइमरी मार्केट में IPO की झड़ी लगने वाली है। मेनबोर्ड से लेकर SME सेगमेंट तक, 25 से ज्यादा कंपनियां पब्लिक से पैसा जुटाने आ रही हैं। इसमें Jain Resource Recycling और Seshaasai Technologies जैसे बड़े इश्यू शामिल हैं।

upcoming-ipos-next-week-in-sep-2025

Upcoming IPOs Next Week: 25 कंपनियों में मिलेगा कमाई का मौका

Upcoming IPOs Next Week: आने वाला हफ्ता प्राइमरी मार्केट के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है। 22 सितंबर से शुरू होने वाले इस हफ्ते में 25 से ज्यादा IPO लॉन्च होंगे। इनमें से 9 मेनबोर्ड IPO और 16 SME IPO शामिल हैं। बड़ी कंपनियों से लेकर छोटे कारोबारियों तक, हर कोई पूंजी जुटाने के लिए बाजार में उतरने वाला है।

सबसे बड़ा इश्यू किस कंपनी का होगा?

सबसे बड़ा IPO Jain Resource Recycling का होगा, जिसकी इश्यू साइज ₹1,250 करोड़ है। यह IPO 24 सितंबर को खुलेगा और 26 सितंबर को बंद होगा। कंपनी का इश्यू प्राइस बैंड ₹220–₹232 प्रति शेयर है और यह 1 अक्टूबर को लिस्ट होगा। जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज चुकाने और कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करेगी।

दूसरा बड़ा इश्यू Seshaasai Technologies Ltd का है, जो भुगतान समाधान सेवाएं देती है। इसका इश्यू साइज ₹813.07 करोड़ है और यह 23 सितंबर से 25 सितंबर तक खुला रहेगा। प्राइस बैंड ₹402–₹423 प्रति शेयर है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में ₹1,463.15 करोड़ की आय और ₹222.32 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

ये रही मेनबोर्ड IPOs की लिस्ट

Atlanta Electricals IPO: ₹687.34 करोड़ का इश्यू, सब्सक्रिप्शन 22-24 सितंबर, लिस्टिंग 29 सितंबर
Ganesh Consumer Products IPO: ₹408.80 करोड़ का इश्यू, सब्सक्रिप्शन 22-24 सितंबर, लिस्टिंग 29 सितंबर
Anand Rathi Share & Stock Brokers IPO: ₹745 करोड़ का इश्यू, सब्सक्रिप्शन 23-25 सितंबर, लिस्टिंग 30 सितंबर
Solarworld Energy Solutions IPO: ₹490 करोड़ का इश्यू, सब्सक्रिप्शन 23-25 सितंबर, लिस्टिंग 30 सितंबर
Jaro Education IPO: ₹450 करोड़ का इश्यू, सब्सक्रिप्शन 23-25 सितंबर, लिस्टिंग 30 सितंबर
Epack Prefab Technologies IPO: ₹504 करोड़ का इश्यू, सब्सक्रिप्शन 24-26 सितंबर, लिस्टिंग 1 अक्टूबर
Jinkushal Industries IPO: ₹116.11 करोड़ का इश्यू, सब्सक्रिप्शन 25-29 सितंबर, लिस्टिंग 3 अक्टूबर

SME IPOs की दिखेगी भरमार

SME सेगमेंट में भी 16 कंपनियां अगले हफ्ते निवेशकों से पैसा जुटाने आ रही हैं। इनमें Prime Cable Industries, BharatRohan Airborne Innovations, Solvex Edibles, Aptus Pharma, Matrix Geo Solutions, True Colors, NSB BPO Solutions, Ecoline Exim, Systematic Industries, Riddhi Display Equipments, Justo Realfintech, Gurunanak Agriculture India, Praruh Technologies, Telge Projects, Bhavik Enterprises और DSM Fresh Foods शामिल हैं।

लिस्टिंग्स पर भी रहेगी नजर

अगले हफ्ते कई कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी। इनमें Euro Pratik Sales, VMS TMT, iValue Infosolutions, Saatvik Green Energy, GK Energy, TechD Cybersecurity, Sampant Aluminium, JD Cables और Siddhi Cotspin शामिल हैं।

कुल मिलाकर देखा जाए तो आने वाला हफ्ता IPO निवेशकों के लिए बेहद रोमांचक रहने वाला है। Jain Resource Recycling और Seshaasai Technologies जैसे बड़े इश्यू निवेशकों का ध्यान खींचेंगे, वहीं Anand Rathi, Jaro Education और Solarworld Energy जैसी कंपनियां भी दिलचस्प विकल्प साबित हो सकती हैं। दूसरी तरफ SME निवेशकों के लिए भी कई विकल्प मौजूद रहेंगे।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.

अगला लेख