मार्केट न्यूज़
5 min read | अपडेटेड June 30, 2025, 08:08 IST
सारांश
Upcoming IPOs: नए हफ्ते में इंडियन स्टॉक एक्सचेंजों में 6 मेनबोर्ड कंपनियां और 13 SME कंपनियां लिस्ट होने वाली हैं। मेनबोर्ड की बात करें तो Kalpataru, Ellenbarrie Industrial Gases और Globe Civil Projects के शेयर 1 जुलाई को लिस्ट होने वाले हैं।
Upcoming IPOs: इस सप्ताह दो मेनबोर्ड IPO और पांच SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।
यह आईपीओ 2 जुलाई को खुलने वाला है और 4 जुलाई को बंद होगा। प्राइस बैंड 233-245 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का इरादा 860 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें 3.51 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी, जबकि इसमें नए शेयर जारी नहीं होंगे। निवेश के लिए लॉट साइज 61 शेयरों का है। सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 7 जुलाई को किया जाएगा। वहीं, इसके शेयरों की लिस्टिंग 9 जुलाई को BSE, NSE पर होने की उम्मीद है।
Crizac Limited, जिसे 2011 में शुरू किया गया था, एक B2B एजुकेशन प्लेटफॉर्म है। यह उन एजेंट्स और ग्लोबल यूनिवर्सिटीज को सेवाएं देता है जो यूके, कनाडा, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को पढ़ाना चाहते हैं। यह कंपनी यूनिवर्सिटीज को इंटरनेशनल स्टूडेंट्स लाने में मदद करती है। इसके लिए यह दुनियाभर के एजेंट्स के साथ काम करती है, जो इसके खुद के टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर होते हैं।
ट्रैवल फूड सर्विसेज का आईपीओ 3 जुलाई को खुलेगा और 7 जुलाई को बंद होगा। यह भी पूरी तरह से OFS पर बेस्ड इश्यू है। प्राइस बैंड की घोषणा अभी नहीं की गई है। शेयरों का अलॉटमेंट 8 जुलाई को किया जाएगा, जबकि BSE, NSE पर लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 10 जुलाई तय की गई है।
Travel Food Services 2007 में शुरू हुई थी। यह एक भारतीय कंपनी है जो एयरपोर्ट पर फूड सर्विस देती है। यह दो तरह की सेवाएं देती है – Travel QSR (Quick Service Restaurant) और Lounge (आरामदायक बैठने और खाने की जगह)। 30 जून 2024 तक कंपनी ने भारत और मलेशिया में कुल 397 Travel QSR शुरू किए हैं। इसके पास 117 ब्रांड्स हैं – कुछ इसके खुद के और कुछ पार्टनर कंपनियों के।
यह आईपीओ 30 जून से 2 जुलाई तक खुला रहेगा। इसका इश्यू प्राइस 115 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1200 शेयरों का है। कंपनी 30.36 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें पूरी तरह से 26.40 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 3 जुलाई को और BSE SME पर लिस्टिंग 7 जुलाई को होने की उम्मीद है।
यह आईपीओ 30 जून को खुलेगा और 2 जुलाई को बंद होगा। लॉट साइज 1200 शेयरों का है। कंपनी 21 करोड़ रुपये जुटाने के लिए तैयार है। इसके तहत 21 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है। इश्यू प्राइस 100 रुपये प्रति शेयर है। शेयरों का अलॉटमेंट 3 जुलाई को और BSE SME पर लिस्टिंग 7 जुलाई को होने की उम्मीद है।
यह आईपीओ भी 30 जून को खुलेगा और 2 जुलाई को बंद होगा। इश्यू प्राइस 130-140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी 60.90 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें 43.50 लाख नए शेयर जारी होंगे, जबिक OFS नहीं है। शेयरों का अलॉटमेंट 3 जुलाई को और NSE SME पर लिस्टिंग 7 जुलाई को होने की उम्मीद है।
यह आईपीओ भी 30 जून से 2 जुलाई तक खुला रहेगा। कंपनी 98.65 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें 78.94 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा, 19.71 करोड़ रुपये का OFS भी है। प्राइस बैंड 143-147 रुपये प्रति शेयर तय है। लॉट साइज 1000 शेयरों का है। शेयरों का अलॉटमेंट 3 जुलाई को और NSE SME पर लिस्टिंग 7 जुलाई को होने की उम्मीद है।
यह आईपीओ भी 30 जून को खुलेगा और 2 जुलाई को बंद होगा। प्राइस बैंड 153-161 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 800 शेयरों का है। कंपनी 30.68 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें 19.06 लाख नए शेयर जारी होंगे, जबकि OFS नहीं है। शेयरों का अलॉटमेंट 3 जुलाई को और NSE SME पर लिस्टिंग 7 जुलाई को होने की उम्मीद है।
नए हफ्ते में इंडियन स्टॉक एक्सचेंजों में 6 मेनबोर्ड कंपनियां और 13 SME कंपनियां लिस्ट होने वाली हैं। मेनबोर्ड की बात करें तो Kalpataru, Ellenbarrie Industrial Gases और Globe Civil Projects के शेयर 1 जुलाई को लिस्ट होने वाले हैं। इसके अलावा, HDB Financial Services और Sambhv Steel Tubes के शेयर 2 जुलाई को मार्केट में एंट्री करेंगे। Indogulf Cropsciences के शेयरों की लिस्टिंग 3 जुलाई को होनी है।
SME सेगमेंट की बात करें तो 1 जुलाई को चार कंपनियां AJC Jewel Manufacturers, Shri Hare-Krishna Sponge Iron, Icon Facilitators और Abram Foods लिस्ट होंगी। इसके बाद, Supertech EV, Suntech Infra Solutions और Rama Telecom के शेयर 2 जुलाई को लिस्ट होंगे।
अन्य चार SME कंपनियां - PRO FX Tech, Ace Alpha Tech, Valencia India और Moving Media Entertainment के 3 जुलाई को शेयर बाजार में आने की उम्मीद है। अंत में Adcountry Media India और Neetu Yoshi के शेयर 4 जुलाई को मार्केट में एंट्री करेंगे।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।