return to news
  1. Upcoming IPOs in June: इस महीने भी गुलजार रहेगा IPO मार्केट, NSDL समेत कई दिग्गज कंपनियां कस चुकी हैं कमर

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs in June: इस महीने भी गुलजार रहेगा IPO मार्केट, NSDL समेत कई दिग्गज कंपनियां कस चुकी हैं कमर

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 02, 2025, 07:38 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming IPOs: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आईपीओ में 5.72 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। वहीं, इसमें नए शेयर जारी नहीं होंगे। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय सेलिंग शेयरहोल्डर्स को जाएगी।

Upcoming IPOs: मई की बात करें तो इस महीने कुल 6 मेनबोर्ड इश्यू लॉन्च हुए हैं।

Upcoming IPOs: मई की बात करें तो इस महीने कुल 6 मेनबोर्ड इश्यू लॉन्च हुए हैं।

Upcoming IPOs in June 2025: मई महीने की तरह जून में भी आईपीओ मार्केट में जबरदस्त ऐक्शन दिखने वाला है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक जून में NSDL, Sri Lotus Developers & Realty, Indogulf Cropsciences, Travel Food Services और Laxmi India Finance का आईपीओ आ सकता है। हालांकि, ध्यान रहे कि इन कंपनियों ने अभी तक अपने IPO की तारीखों की घोषणा नहीं की है।

NSDL IPO

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आईपीओ में 5.72 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। वहीं, इसमें नए शेयर जारी नहीं होंगे। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय सेलिंग शेयरहोल्डर्स को जाएगी। OFS के तहत भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC Bank और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) द्वारा शेयरे बेचे जाएंगे।

सेबी ने सितंबर 2024 में NSDL के आईपीओ को मंजूरी दी थी। FY24 की चौथी तिमाही में एनएसडीएल का कंसोलिडेटेड PAT 4.77% बढ़कर ₹83.3 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की समान अवधि में ₹70.5 करोड़ था। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम 9.94% बढ़कर ₹394 करोड़ हो गई।

Sri Lotus Developers & Realty IPO

श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी में जाने-माने निवेशक आशीष कचोलिया का निवेश है। यह कंपनी आईपीओ के जरिए ₹792 करोड़ तक जुटाने की योजना बना रही है। इसमें सिर्फ नए शेयर जारी होंगे और OFS कंपोनेंट नहीं होगा।

जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल इसकी यूनिट्स रिचफील रियल एस्टेट, ध्यान प्रोजेक्ट्स और त्रिक्षा रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी अपने प्रोजेक्ट्स अमाल्फी, द आर्केडियन और वरुण की कंस्ट्रक्शन कॉस्ट पर भी इसे खर्च करेगी। इसके अलावा, इसका एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

Indogulf Cropsciences IPO

क्रॉप प्रोटेक्शन के बिजनेस में शामिल इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज भी जून में आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी नए शेयर जारी करके 200 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसके अलावा, OFS के तहत 3,854,840 शेयरों की बिक्री होगी।

आईपीओ से होने वाली आय को वर्किंग कैपिटल जरूरतों, कर्ज चुकाने और हरियाणा में इन-हाउस ड्राई फ्लोएबल प्लांट के लिए खर्च किया जाएगा। इसका इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी होगा।

Travel Food Services IPO

ट्रैवल फूड सर्विसेज भी आईपीओ लाने के लिए तैयार है। इसमें OFS के तहत प्रमोटर कपूर फैमिली ट्रस्ट द्वारा ₹2000 करोड़ के शेयरों की बिक्री होगी। इसके अलावा, इसमें नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे, जिसका मतलब है कि कंपनी को आईपीओ से कोई राशि नहीं मिलेगी। कंपनी भारत और मलेशिया के एयरपोर्ट्स पर क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स और लाउंज बिजनेस में लगी हुई है।

Laxmi India Finance IPO

एनबीएफसी प्लेयर लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस के आईपीओ में 1.04 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसके अलावा, इसमें 56.38 लाख शेयरों का OFS भी शामिल है। पैसों का इस्तेमाल कैपिटल बेस को मजबूत करने के लिए किया जाएगा, ताकि भविष्य में ऋण देने के लिए कैपिटल की जरूरतों को पूरा किया जा सके। इसके अलावा, शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाना है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।