मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड October 23, 2025, 09:20 IST
सारांश
Asset Reconstruction Company (India) को अपने शेयरों को लिस्ट करने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी मिल गई है। इस आईपीओ में 10 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्यू वाले 10.54 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी।

Avaada Electro ने भी SEBI के पास एक गोपनीय DRHP दाखिल किया है।
एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (इंडिया) को अपने शेयरों को लिस्ट करने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी मिल गई है। इस आईपीओ में 10 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्यू वाले 10.54 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी।
इस ऑफर में शेयरों की बिक्री एवेन्यू इंडिया रिसर्जेंस (6.8 करोड़ शेयर) और भारतीय स्टेट बैंक (1.9 करोड़ शेयर) द्वारा की जाएगी। इसके अलावा, लेथ इन्वेस्टमेंट 1.62 करोड़ शेयर और फेडरल बैंक 0.10 करोड़ शेयर बेचेगी। लिस्ट होने के बाद ARCIL भारत के एसेट रिकंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में लिस्ट होने वाली पहली कंपनी होगी।
Brookfield के निवेश वाली अवाडा ग्रुप की सोलर मैन्युफैक्चरिंग आर्म Avaada Electro ने भी SEBI के पास एक गोपनीय DRHP दाखिल किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इश्यू का साइज 9000-10000 करोड़ रुपये होने की संभावना है। यह एक गोपनीय इश्यू है, इसलिए आईपीओ स्ट्रक्चर या सटीक इश्यू साइज के बारे में डिटेल फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं। कंपनी भारत के तेजी से बढ़ते सोलर मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम का हिस्सा है।
बेंगलुरु स्थित लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज ने 2500 करोड़ रुपये तक के IPO के लिए सेबी के पास एक गोपनीय DRHP दाखिल किया है। इस ऑफर में फ्रेश इश्यू के साथ ही OFS भी शामिल है। कंपनी को TPG और मिराए एसेट का समर्थन प्राप्त है। सेबी ने इसे मंजूरी दे दी है।
पुणे स्थित रिटेलर PNGS रेवा डायमंड ज्वैलरी ने 450 करोड़ रुपये जुटाने के लिए दस्तावेज दाखिल किए हैं। कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू पर नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। इस फंड का इस्तेमाल कंपनी के विस्तार के लिए और उसकी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को मजबूत करने के लिए किया जाएगा।
Rayzon Solar ने ₹1500 करोड़ जुटाने के लिए DRHP दाखिल किया है। कंपनी ₹2 मूल्य वाले नए शेयर जारी करेगी। यह कंपनी सोलर मॉड्यूल और उससे जुड़ी चीजें बनाती है। IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने में करेगी। SEBI की मंजूरी मिलने के बाद Rayzon अब पब्लिक होने की तैयारी में है।
Sudeep Pharma ने ₹95 करोड़ के नए शेयर जारी करने और करीब 1 करोड़ शेयरों की बिक्री (OFS) के साथ IPO के लिए DRHP दाखिल किया है। यह कंपनी दवाइयों और खाद्य उद्योग में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स बनाती है। जुटाई गई रकम से कंपनी अपने प्लांट में निवेश और वर्किंग कैपिटल की ज़रूरतें पूरी करेगी।
Safex Chemicals India ने ₹450 करोड़ के नए शेयर जारी करने और 3.57 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए DRHP दाखिल किया है। यह कंपनी खेती में इस्तेमाल होने वाले एग्रोकेमिकल्स बनाती है। IPO से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज घटाने और सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए करेगी।
Aggcon Equipments International ने ₹332.04 करोड़ के नए शेयर जारी करने और 94 लाख शेयरों की बिक्री के लिए DRHP दाखिल किया है। यह कंपनी कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी मशीनें और उपकरण बनाती है। SEBI से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी अब अपने IPO की तैयारी में है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।