मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड July 07, 2025, 07:11 IST
सारांश
Upcoming IPOs: ट्रैवल फूड सर्विसेज का आईपीओ 7 जुलाई को खुलेगा और 9 जुलाई को बंद होगा। कंपनी का इरादा 2,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू प्राइस 1045-1100 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। आईपीओ में 1.82 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी, जबकि इसमें नए शेयर जारी नहीं होंगे।
Upcoming IPOs: नए हफ्ते में 5 नए आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।
ट्रैवल फूड सर्विसेज का आईपीओ 7 जुलाई को खुलेगा और 9 जुलाई को बंद होगा। कंपनी का इरादा 2,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू प्राइस 1045-1100 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। आईपीओ में 1.82 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी, जबकि इसमें नए शेयर जारी नहीं होंगे। इस आईपीओ के लिए लॉट साइज 1300 शेयरों का है। शेयरों का अलॉटमेंट 10 जुलाई को और BSE, NSE पर लिस्टिंग 14 जुलाई को होगी। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 598.80 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।
Travel Food Services Limited की स्थापना 2007 में हुई थी। यह भारत की एक ऐसी कंपनी है जो एयरपोर्ट्स पर फूड और बेवरेज (F&B) सर्विस देती है। इसका कारोबार दो हिस्सों में बंटा है। पहला है Travel Quick Service Restaurant (Travel QSR) – यानी एयरपोर्ट पर जल्दी और सुविधाजनक तरीके से खाना-पीना परोसने वाले रेस्टोरेंट्स।
दूसरा है Lounge (लाउंज) – यानी एयरपोर्ट लाउंज, जहां यात्री आराम कर सकते हैं और खाने-पीने का आनंद ले सकते हैं। कंपनी के पास 117 ब्रांड्स का पोर्टफोलियो है। 30 जून 2024 तक कंपनी भारत और मलेशिया में कुल 397 Travel QSR चला रही है।
यह आईपीओ 7 जुलाई को खुलेगा और 9 जुलाई को बंद होगा। प्राइस बैंड 236-248 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी 80.08 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें 64.48 करोड़ रुपये के 26 लाख नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा, 15.60 करोड़ रुपये के 6.29 लाख शेयरों की बिक्री OFS के तहत की जाएगी।
लॉट साइज 600 शेयरों का है। शेयरों का अलॉटमेंट 10 जुलाई को और BSE SME पर लिस्टिंग 14 जुलाई को होगी। अंकित शैलेश मेहता, पारुल शैलेश मेहता, और शैलेश विनोदराय मेहता कंपनी के प्रमोटर हैं।
यह आईपीओ भी 7 से 9 जुलाई तक खुला रहेगा। इश्यू प्राइस 100 रुपये है। कंपनी 50 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 40.01 करोड़ रुपये के 40.01 लाख नए शेयर जारी होंगे। वहीं, 10 करोड़ रुपये के 10 लाख शेयर OFS के तहत बेचे जाएंगे। इसका लॉट साइज 1,200 शेयरों का है। शेयरों का अलॉटमेंट 10 जुलाई को और NSE SME पर लिस्टिंग 14 जुलाई को होगी। कंपनी के प्रमोटर अरुण भारद्वाज, रजनीश शर्मा, रवि दत्त और तीरथ सिंह खैरा हैं।
यह पब्लिक इश्यू 8 जुलाई से 10 जुलाई तक ओपन रहेगा। प्राइस बैंड 92-97 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 1200 शेयरों का है। कंपनी 63 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें पूरी तरह से 64.97 लाख नए शेयर जारी होंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 11 जुलाई को और BSE SME पर लिस्टिंग की संभावित तारीख 15 जुलाई तय की गई है। ललित अग्रवाल, लता अग्रवाल, निखिल अग्रवाल और नियति सेकसरिया कंपनी के प्रमोटर हैं।
यह आईपीओ 9 जुलाई को खुलेगा और 11 जुलाई को बंद होगा। प्राइस बैंड 115-123 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इश्यू साइज 27.56 करोड़ रुपये है। इसमें पूरी तरह से 22.41 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। लॉट साइज 1000 शेयरों का है। शेयरों का अलॉटमेंट 14 जुलाई को किया जाएगा। वहीं, BSE SME पर लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 16 जुलाई तय है।
इस हफ्ते कई IPOs शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहे हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में Crizac IPO का शेयर अलॉटमेंट 7 जुलाई को फाइनल होगा और यह B2B एजुकेशन प्लेटफॉर्म 9 जुलाई को एक्सचेंज पर लिस्ट होगा। SME सेगमेंट में Silky Overseas, Pushpa Jewellers और Cedaar Textiles के शेयर 7 जुलाई को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसी दिन Marc Loire Fashions और Vandan Foods के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इसके बाद Cryogenic OGS IPO 10 जुलाई को और Meta Infotech IPO 11 जुलाई को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। साथ ही Happy Square Outsourcing Services का IPO 10 जुलाई को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।