return to news
  1. Upcoming IPOs: इस हफ्ते खुलेंगे 10 नए आईपीओ, 8 कंपनियों की शेयर बाजार में होगी एंट्री

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: इस हफ्ते खुलेंगे 10 नए आईपीओ, 8 कंपनियों की शेयर बाजार में होगी एंट्री

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड August 25, 2025, 07:14 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming IPOs: इस हफ्ते 10 कंपनियां करीब 1240 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही हैं। इसके अलावा, अगले हफ्ते 8 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग भी होने वाली है। ध्यान रहे कि 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के चलते शेयर बाजार की छुट्टी रहेगी।

Upcoming IPOs

Upcoming IPOs: 25 अगस्त से शुरू हो रहे नए सप्ताह में कुल 10 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।

Upcoming IPOs: प्राइमरी मार्केट में इस हफ्ते भी एक्शन जारी रहने वाला है। 25 अगस्त से शुरू हो रहे नए सप्ताह में कुल 10 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इनमें से 2 कंपनियां Vikran Engineering और Anlon Healthcare मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं। इसके अलावा, 8 अन्य आईपीओ SME सेगमेंट से होंगे।

ये कंपनियां कुल मिलाकर करीब 1240 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही हैं। इसके अलावा, अगले हफ्ते 8 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग भी होने वाली है। ध्यान रहे कि 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के चलते शेयर बाजार की छुट्टी रहेगी।

मेनबोर्ड सेगमेंट

Vikran Engineering IPO

  • सब्सक्रिप्शन डेट: 26 अगस्त से 29 अगस्त
  • प्राइस बैंड: ₹92 से ₹97 प्रति शेयर
  • इश्यू साइज: ₹772 करोड़ (₹721 करोड़ का नया इश्यू + ₹51 करोड़ का OFS)
  • फंड का इस्तेमाल: वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करीब ₹541 करोड़ और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए
  • लिस्टिंग डेट: 03 सितंबर 2025

Anlon Healthcare IPO

  • सब्सक्रिप्शन डेट: 26 अगस्त से 29 अगस्त
  • प्राइस बैंड: ₹86 से ₹91 प्रति शेयर
  • इश्यू साइज: ₹121.03 करोड़ (OFS नहीं है।)
  • फंड का इस्तेमाल: कर्ज चुकाने और वर्किंक कैपिटल जरूरतों से संबंधित कैपिटल एक्सपेडिंचर
  • लिस्टिंग डेट: 03 सितंबर 2025

SME सेगमेंट

Globtier Infotech BSE SME IPO

  • सब्सक्रिप्शन डेट: 25 अगस्त से 28 अगस्त
  • प्राइस बैंड: ₹72 प्रति शेयर
  • इश्यू साइज: ₹31.05 करोड़ (27.44 करोड़ रुपये का नया इश्यू + ₹3.61 करोड़ का OFS)
  • लिस्टिंग डेट: 02 सितंबर 2025

NIS Management BSE SME IPO

  • सब्सक्रिप्शन डेट: 25 अगस्त से 28 अगस्त
  • प्राइस बैंड: ₹105-₹111 प्रति शेयर
  • इश्यू साइज: ₹60.01 करोड़ (51.75 करोड़ रुपये का नया इश्यू + ₹8.26 करोड़ का OFS)
  • लिस्टिंग डेट: 02 सितंबर 2025

Sattva Engineering Construction NSE SME IPO

  • सब्सक्रिप्शन डेट: 26 अगस्त से 29 अगस्त
  • प्राइस बैंड: ₹70-₹75 प्रति शेयर
  • इश्यू साइज: ₹35.38 करोड़ (OFS नहीं है)
  • लिस्टिंग डेट: 03 सितंबर 2025

Current Infraprojects NSE SME IPO

  • सब्सक्रिप्शन डेट: 26 अगस्त से 29 अगस्त
  • प्राइस बैंड: ₹76-₹80 प्रति शेयर
  • इश्यू साइज: ₹41.80 करोड़ (OFS नहीं है)
  • लिस्टिंग डेट: 03 सितंबर 2025

Oval Projects Engineering BSE SME IPO

  • सब्सक्रिप्शन डेट: 28 अगस्त से 01 सितंबर
  • प्राइस बैंड: ₹80-₹85 प्रति शेयर
  • इश्यू साइज: ₹46.74 करोड़ (OFS नहीं है)
  • लिस्टिंग डेट: 04 सितंबर 2025

Abril Paper Tech BSE SME IPO

  • सब्सक्रिप्शन डेट: 29 अगस्त से 02 सितंबर
  • प्राइस बैंड: ₹61 प्रति शेयर
  • इश्यू साइज: ₹13.42 करोड़ (OFS नहीं है)
  • लिस्टिंग डेट: 05 सितंबर 2025

Sugs Lloyd BSE SME IPO

  • सब्सक्रिप्शन डेट: 29 अगस्त से 02 सितंबर
  • प्राइस बैंड: ₹117-₹123 प्रति शेयर
  • इश्यू साइज: ₹85.66 करोड़ (OFS नहीं है)
  • लिस्टिंग डेट: 05 सितंबर 2025

Snehaa Organics NSE SME IPO

  • सब्सक्रिप्शन डेट: 29 अगस्त से 02 सितंबर
  • प्राइस बैंड: ₹115-₹122 प्रति शेयर
  • इश्यू साइज: ₹32.68 करोड़ (OFS नहीं है)
  • लिस्टिंग डेट: 05 सितंबर 2025

अगले हफ्ते कुल 8 कंपनियों की लिस्टिंग

कंपनी का नामसूचीबद्ध होने की तारीखसेगमेंट
स्टूडियो एलएसडी25 अगस्तSME
पटेल रिटेल26 अगस्तमेनबोर्ड
विक्रम सोलर26 अगस्तमेनबोर्ड
जेम एरोमैटिक्स26 अगस्तमेनबोर्ड
श्रीजी शिपिंग ग्लोबल26 अगस्तमेनबोर्ड
एलजीटी बिजनेस कनेक्सions26 अगस्तSME
मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज28 अगस्तमेनबोर्ड
एआरसी इन्सुलेशन एंड इन्सुलेटर्स29 अगस्तSME
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख