return to news
  1. Upcoming Earnings: Bharti Airtel से SBI और Bajaj Auto तक, 3-7 नवंबर के दौरान आएंगे कई बड़ी कंपनियों के नतीजे

मार्केट न्यूज़

Upcoming Earnings: Bharti Airtel से SBI और Bajaj Auto तक, 3-7 नवंबर के दौरान आएंगे कई बड़ी कंपनियों के नतीजे

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 03, 2025, 10:57 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming Earnings: 3 नवंबर (सोमवार) को हफ्ते की शुरुआत निफ्टी 50 की प्रमुख कंपनियों के नतीजों से होगी। इनमें अंबुजा सीमेंट्स, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और टाइटन कंपनी शामिल हैं। इसके अलावा ग्लैंड फार्मा, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (FMCG सेक्टर) और JK पेपर भी इस दिन अपने नतीजे पेश करेंगे।

Upcoming Earnings

इस हफ्ते नतीजे घोषित करने वाली कंपनियों में Bharti Airtel से लेकर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जैसी कई छोटी-बड़ी कंपनियां शामिल हैं।

Upcoming Earnings: FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का सीजन 3 नवंबर से शुरू हो रहे नए सप्ताह में भी जारी है। इस हफ्ते 50 से ज्यादा कंपनियां जुलाई-सितंबर तिमाही का रिपोर्ट कार्ड जारी करने वाली हैं। इस लिस्ट में Bharti Airtel से लेकर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जैसी कई छोटी-बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा Ambuja Cements, Adani Enterprises, Sun Pharma और Bajaj Auto जैसी कंपनियां भी अपनी कमाई का ब्योरा देंगी। तिमाही नतीजों के बीच इस हफ्ते निवेशकों का फोकस सीमेंट, टेलीकॉम, बैंकिंग, FMCG, फार्मा और मेटल जैसे सेक्टर्स पर रहेगा।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

3 नवंबर

3 नवंबर (सोमवार) को हफ्ते की शुरुआत निफ्टी 50 की प्रमुख कंपनियों के नतीजों से होगी। इनमें अंबुजा सीमेंट्स, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और टाइटन कंपनी शामिल हैं। इसके अलावा ग्लैंड फार्मा, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (FMCG सेक्टर) और JK पेपर भी इस दिन अपने नतीजे पेश करेंगे।

4 नवंबर

अदाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ अपने Q2 परिणाम घोषित करेंगी। इस दिन अन्य बड़ी कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), इंडिगो, और आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) के नतीजे भी आने वाले हैं। साथ ही पेटीएम, सुजलॉन एनर्जी और बर्जर पेंट्स पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।

5 नवंबर

रक्षा क्षेत्र की कंपनी BEML, और फार्मा कंपनियां सन फार्मा और ऑरोबिंदो फार्मा अपने नतीजे घोषित करेंगी। इसके साथ ही ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (FMCG), ग्रासिम (आदित्य बिड़ला ग्रुप), डेल्हीवरी, आइनॉक्स इंडिया और एमटीएआर टेक्नोलॉजीज के नतीजे भी जारी होंगे।

6 नवंबर

इस दिन निवेशकों की नजर Lupin, आदित्य बिड़ला कैपिटल, फोर्टिस हेल्थकेयर, NCC, कमिंस इंडिया, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी, गोदरेज प्रॉपर्टीज और जाइडस लाइफसाइंसेज जैसी कंपनियों पर रहेगी, जो अपने Q2 नतीजे जारी करेंगी।

7 नवंबर

हफ्ते का समापन कुछ बड़ी कंपनियों के नतीजों के साथ होगा। इस दिन निफ्टी 50 की प्रमुख कंपनियां बजाज ऑटो, ट्रेंट, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और दिवीज लैबोरेट्रीज अपने नतीजे घोषित करेंगी। इसके अलावा पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, पेट्रोनेट LNG और NALCO जैसी सरकारी कंपनियों के नतीजे भी आएंगे। साथ ही JSW सीमेंट, कल्याण ज्वेलर्स इंडिया, मेडांटा, नायका और टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स भी इस दिन फोकस में रहेंगी।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख