return to news
  1. Upcoming Dividend: BPCL से Coforge तक, इन शेयरों में डिविडेंड से एक्स्ट्रा कमाई का है मौका

मार्केट न्यूज़

Upcoming Dividend: BPCL से Coforge तक, इन शेयरों में डिविडेंड से एक्स्ट्रा कमाई का है मौका

Upstox

5 min read | अपडेटेड January 27, 2026, 13:50 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आईटी कंपनी Wipro के शेयर मंगलवार, 27 जनवरी को ex-Dividend ट्रेड करेंगे। कंपनी ने ₹6 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसका रिकॉर्ड डेट 27 जनवरी है। यानी जिन निवेशकों के पास इस दिन तक शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा।

Dividend

तेल और गैस कंपनी BPCL ने ₹10 प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।

Upcoming Dividend: इस हफ्ते शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों से जुड़े कॉरपोरेट एक्शन होने वाले हैं। इस दौरान कई कंपनियां डिविडेंड और राइट्स इश्यू जारी करेंगी। इसके साथ ही शेयर बायबैक की भी योजना है। इनमें Persistent Systems, United Spirits, Wipro, KPI Green Energy, Jindal Stainless, Computer Age Management Services (CAMS), Coforge, Siemens Energy India, Matrimony.com और Sona BLW Precision Forgings जैसी कंपनियां शामिल हैं। यहां इनसे जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Wipro Dividend

आईटी कंपनी Wipro के शेयर मंगलवार, 27 जनवरी को ex-Dividend ट्रेड करेंगे। कंपनी ने ₹6 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसका रिकॉर्ड डेट 27 जनवरी है। यानी जिन निवेशकों के पास इस दिन तक शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा।

Wipro ने बताया कि बोर्ड मीटिंग 15–16 जनवरी 2026 को हुई थी, जिसमें ₹2 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹6 डिविडेंड मंजूर किया गया। डिविडेंड का भुगतान 14 फरवरी 2026 या उससे पहले कर दिया जाएगा।

कंपनी का नामएक्स-डेटउद्देश्यरिकॉर्ड डेट
Dr Lalchandani Labs27 जनवरीइक्विटी शेयरों का राइट्स इश्यू27 जनवरी
Ksolves India27 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹5.0027 जनवरी
Persistent Systems27 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹22.0027 जनवरी
SRF27 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹5.0027 जनवरी
United Spirits27 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹6.0027 जनवरी
Wipro27 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹6.0027 जनवरी
KEI Industries28 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹4.5028 जनवरी
K.P. Energy28 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹0.2028 जनवरी
KPI Green Energy28 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹0.2028 जनवरी
Travels & Rentals28 जनवरीइक्विटी शेयरों का राइट्स इश्यू28 जनवरी
Wendt (India)28 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹20.0028 जनवरी
Automobile Corporation of Goa29 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹5.0029 जनवरी
IIFL Finance29 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹4.0029 जनवरी
India Motor Parts & Accessories29 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹10.0029 जनवरी
Jindal Stainless29 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹1.0029 जनवरी
Orient Electric29 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹0.7529 जनवरी
Shanthi Gears29 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹3.0029 जनवरी
Zensar Technologies29 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹2.4029 जनवरी
Advani Hotels & Resorts (India)30 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹1.0030 जनवरी
Arunis Abode30 जनवरीइक्विटी शेयरों का राइट्स इश्यू30 जनवरी
Computer Age Management Services30 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹3.5030 जनवरी
Capricorn Systems Global Solutions30 जनवरीइक्विटी शेयरों का राइट्स इश्यू30 जनवरी
Coforge30 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹4.0031 जनवरी
Siemens Energy India30 जनवरीअंतिम डिविडेंड – ₹4.0030 जनवरी
Gandhar Oil Refinery (India)30 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹0.7530 जनवरी
Godrej Consumer Products30 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹5.0030 जनवरी
Innova Captab30 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹2.0030 जनवरी
Kirloskar Pneumatic Company30 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹3.5030 जनवरी
Mastek30 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹8.0030 जनवरी
Matrimony.com30 जनवरीशेयर बायबैक30 जनवरी
Mindspace Business Parks REIT30 जनवरीआय वितरण (REIT)30 जनवरी
Sona BLW Precision Forgings30 जनवरीअंतरिम डिविडेंड – ₹1.6030 जनवरी

Matrimony.com शेयर बायबैक

Matrimony.com अपने शेयर वापस खरीदेगी यानी बायबैक करेगी। इसका रिकॉर्ड डेट 30 जनवरी है। कंपनी ने करीब ₹58.50 करोड़ तक का बायबैक मंजूर किया है, जिसमें हर शेयर ₹655 की कीमत पर खरीदा जाएगा।

BPCL Dividend

तेल और गैस कंपनी Bharat Petroleum Corporation Limited (BPCL) ने ₹10 प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। यह ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयर पर 100% डिविडेंड है और यह वित्त वर्ष 2025–26 के लिए है। इसका रिकॉर्ड डेट 2 फरवरी रखा गया है। डिविडेंड का भुगतान 21 फरवरी या उससे पहले किया जाएगा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख