return to news
  1. Ujjivan Bank Q2 Results: तिमाही नतीजों में कंपनी का जलवा, मुनाफा 122 करोड़ के पार, लोन बांटने में बनाया नया रिकॉर्ड

मार्केट न्यूज़

Ujjivan Bank Q2 Results: तिमाही नतीजों में कंपनी का जलवा, मुनाफा 122 करोड़ के पार, लोन बांटने में बनाया नया रिकॉर्ड

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 17, 2025, 14:08 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ujjivan Bank Q2 Results: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे जारी किए हैं। बैंक का मुनाफा 18% बढ़कर 122 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान बैंक ने अब तक का सबसे ज्यादा 7,932 करोड़ रुपये का लोन बांटा है, और डिपॉजिट्स में भी 15% की मजबूत बढ़ोतरी हुई है।

शेयर सूची

Ujjivan Small Finance Bank's gross loan book stood at ₹33,287 crore in Q1FY25, as against ₹7,560 crore in FY17. | Image: Shutterstock

उज्जीवन बैंक की शानदार तिमाही

Ujjivan Bank Q2 Results: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बैंक ने इस तिमाही में हर मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया है। बैंक का मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही 18% से ज्यादा बढ़ा है, वहीं लोन बांटने के मामले में बैंक ने अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा छू लिया है। साथ ही, बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार और डिपॉजिट्स में मजबूत ग्रोथ ने निवेशकों का भरोसा और बढ़ा दिया है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

मुनाफे में शानदार बढ़ोतरी

सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का नेट प्रॉफिट 18.2% की बढ़ोतरी के साथ 122 करोड़ रुपये रहा। बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई यानी नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 7.7% बढ़कर 922 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो पिछली तीन तिमाहियों के ट्रेंड को बदलते हुए एक सकारात्मक संकेत है। इसके अलावा, बैंक का प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPoP) भी 9.6% बढ़कर 395 करोड़ रुपये हो गया है, जो बैंक के मजबूत ऑपरेशनल प्रदर्शन को दर्शाता है।

लोन बांटने में बनाया नया रिकॉर्ड

इस तिमाही में बैंक ने लोन बांटने में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। बैंक ने अब तक का अपना सबसे ज्यादा 7,932 करोड़ रुपये का लोन डिस्बर्स किया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 47.6% और पिछली तिमाही के मुकाबले 21.3% ज्यादा है। इस जोरदार डिस्बर्समेंट के दम पर बैंक की कुल ग्रॉस लोन बुक सालाना आधार पर 14% बढ़कर 34,588 करोड़ रुपये हो गई है। बैंक ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए सिक्योर्ड लोन पर फोकस बढ़ाया है, जिससे कुल लोन बुक में सिक्योर्ड लोन की हिस्सेदारी बढ़कर 46.8% हो गई है, जो पिछले साल 34.9% थी।

एसेट क्वालिटी में सुधार और मजबूत डिपॉजिट ग्रोथ

किसी भी बैंक के लिए उसकी एसेट क्वालिटी सबसे अहम होती है और उज्जीवन बैंक ने इस मोर्चे पर भी सुधार दिखाया है। बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) पिछली तिमाही के 2.52% से घटकर 2.45% पर आ गया है। इसी तरह, नेट NPA भी 0.71% से सुधरकर 0.67% हो गया है। बैंक की कलेक्शन एफिशिएंसी 99.5% पर बनी हुई है, जो एक मजबूत संकेत है। वहीं, बैंक के कुल डिपॉजिट्स 15.1% बढ़कर 39,211 करोड़ रुपये हो गए हैं। इसमें सबसे खास बात यह है कि कम लागत वाले कासा (CASA) डिपॉजिट्स 22.1% बढ़कर 10,783 करोड़ रुपये पर पहुंच गए हैं।

मैनेजमेंट का भविष्य को लेकर भरोसा

नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बैंक के एमडी और सीईओ संजीव नौटियाल ने कहा कि हमने इस तिमाही में संतुलित ग्रोथ हासिल की है। लोन बांटने में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है और हम भविष्य में CASA बढ़ाने के लिए नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेंगे। हमें विश्वास है कि हम वित्त वर्ष 2026 में अपने लोन बुक में लगभग 20% की वृद्धि हासिल कर लेंगे।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख