return to news
  1. TVS Motor Q4 results: मार्च तिमाही में 76% बढ़ा मुनाफा, मार्जिन में भी तेज सुधार, नतीजे अनुमान से बेहतर

मार्केट न्यूज़

TVS Motor Q4 results: मार्च तिमाही में 76% बढ़ा मुनाफा, मार्जिन में भी तेज सुधार, नतीजे अनुमान से बेहतर

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 28, 2025, 16:34 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

TVS Motor Q4 results: टीवीएस मोटर ने मार्च तिमाही में 852 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 485 करोड़ रुपये था। ये नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर हैं। टीवीएस मोटर कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 9,550 करोड़ रुपये हो गया।

शेयर सूची

TVS Motor के शेयरों में आज 2.48 फीसदी की तेजी आई है।

TVS Motor के शेयरों में आज 2.48 फीसदी की तेजी आई है।

TVS Motor Q4 results: टीवीएस मोटर कंपनी ने आज 28 अप्रैल को FY25 की चौथी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 75.7 फीसदी बढ़ गया है। TVS Motor के शेयरों में आज 2.48 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 2,803.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.33 लाख करोड़ रुपये है।

कैसे रहे TVS Motor के नतीजे?

  • टीवीएस मोटर ने मार्च तिमाही में 852 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 485 करोड़ रुपये था। ये नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर हैं।
  • टीवीएस मोटर कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 9,550 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 8,169 करोड़ रुपये था। इसका रेवेन्यू भी बाजार के अनुमान से बेहतर है।
  • इसका EBITDA सालाना आधार पर 43.8 फीसदी बढ़कर ₹1332 करोड़ हो गया, जो कि अनुमान से काफी अधिक है। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹926 करोड़ था।
  • कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़कर 14 फीसदी हो गया। यह एक साल पहले के 11.3 फीसदी से बेहतर है।

FY25 में कैसा रहा TVS Motor का प्रदर्शन?

FY25 में TVS मोटर ने ₹36251 करोड़ का अपना अब तक का सबसे अधिक रेवेन्यू दर्ज किया, जो 2023-24 में दर्ज ₹31776 करोड़ की तुलना में 14 फीसदी की वृद्धि है।

वर्ष के लिए ऑपरेटिंग EBITDA पिछले वर्ष की तुलना में 120 बेसिस प्वॉइंट्स बढ़कर 12.3% हो गया। वित्त वर्ष 25 के लिए प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) ₹2711 करोड़ रहा, जबकि मार्च 2024 को समाप्त वर्ष के दौरान यह ₹2,083 करोड़ था।

TVS Motor के सेल्स आंकड़े

मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में निर्यात सहित कुल दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री 14% बढ़कर 12.16 लाख यूनिट हो गई, जबकि मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 10.63 लाख यूनिट दर्ज की गई थी।

मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में मोटरसाइकिल की बिक्री में 10% की वृद्धि हुई, जो मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 5.11 लाख यूनिट की तुलना में 5.64 लाख यूनिट दर्ज की गई। तिमाही में स्कूटर की बिक्री में 27% की वृद्धि हुई, जो 2023-24 की चौथी तिमाही में 3.96 लाख यूनिट के मुकाबले 5.02 लाख यूनिट तक पहुंच गई।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।