return to news
  1. Trident Q4 Results: दोगुने से ज्यादा होकर नेट प्रॉफिट पहुंचा ₹133.2 Cr तक, शेयर भी उछले

मार्केट न्यूज़

Trident Q4 Results: दोगुने से ज्यादा होकर नेट प्रॉफिट पहुंचा ₹133.2 Cr तक, शेयर भी उछले

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 21, 2025, 15:52 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Trident Ltd. ने आज मार्केट क्लोज होने से कुछ देर पहले ही फाइनेंशिल ईयर 2024-25 के आखिरी क्वार्टर के नतीजे घोषित किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा बढ़कर 133.2 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 56.6 करोड़ रुपये था।

Q4 रिजल्ट्स

ट्राइडेंट का FY25 Q4 रिजल्ट आया सामने

Trident Q4 Results: यार्न, केमिकल्स, टेक्सटाइल और कागज बनाने वाली कंपनी Trident Ltd. के शेयरों में आज मार्च क्वार्टर के नतीजों के बाद 16% तक की उछाल आई। कंपनी ने आज मार्केट क्लोज होने से कुछ देर पहले ही फाइनेंशिल ईयर 2024-25 के आखिरी क्वार्टर के नतीजे घोषित किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा बढ़कर 133.2 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 56.6 करोड़ रुपये था। ट्राइडेंट की प्रॉफिटेबिलिटी को इसके वित्तीय लागत में भारी कमी से मदद मिली, जो मार्च क्वार्टर के अंत में घटकर 2.6 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले साल इसी क्वार्टर में यह 49 करोड़ रुपये थी।

ट्राइडेंट ने अपने नोट्स टू अकाउंट में कहा, ‘इस महीने की शुरुआत में, ट्राइडेंट को यार्न और टेरी टॉवल के लिए अपने एक्सपेंशन प्रोजेक्ट्स के लिए फाइनल सब्सिडी सैंक्शन ऑर्डर मिले थे, ऐसे में कंपनी ने 36.7 करोड़ रुपये की कम्युलेटिवइंटरेस्ट सब्सिडी इनकम दर्ज की, जिसे चालू क्वार्टर के दौरान वित्तीय लागत के साथ घटा दिया गया है।’ ट्राइडेंट ने मार्च तिमाही में अपने रेवेन्यू में 11% की वृद्धि दर्ज की, जो 1,864.3 करोड़ रुपये रहा।

किन सेगमेंट में रहा कैसा प्रदर्शन?

अर्निंग्स बिफोर इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन एंड एमोर्टिजेशन (EBITDA) यानी कि ब्याज, टैक्स, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई साल-दर-साल आधार पर 19.3% बढ़कर 245 करोड़ रुपये हो गई। EBITDA मार्जिन एक साल पहले की तिमाही के 12.2% से लगभग 100 बेसिस पॉइंट्स की वृद्धि के साथ 13.14% हो गया। यार्न सेगमेंट का रेवेन्यू मार्च क्वार्टर के दौरान 908 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा, जबकि पिछले साल यह 902 करोड़ रुपये था। तौलिया सेगमेंट का रेवेन्यू मार्च क्वार्टर के अंत में 752 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल कंपनी ने इस सेगमेंट में 575 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था।

बेडशीट सेगमेंट के रेवेन्यू में भी मामूली वृद्धि देखी गई और यह पिछले साल के 303 करोड़ रुपये से बढ़कर 315 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पेपर और केमिकल्स बिजनेस के रेवेन्यू में मामूली गिरावट देखी गई और यह पिछले साल के 280 करोड़ रुपये से घटकर 268 करोड़ रुपये रह गया।

डिविडेंड का ऐलान

ट्राइडेंट ने ₹0.5 प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है, और डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड तिथि 27 मई तय की है। ट्राइडेंट के शेयर नतीजों की घोषणा के बाद करीब 13.5% की बढ़त के साथ करीब चार रुपये प्रति शेयर बढ़कर 33.45 रुपये पर ट्रेड होते नजर आए।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।