मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 26, 2025, 08:56 IST
सारांश
Trent share price: ट्रेंट ने घोषणा की है कि उसके ब्रांड वेस्टसाइड ने कई शहरों में तीन और स्टोर खोले हैं, जिससे उसके स्टोर की कुल संख्या 244 हो गई है। दो दिन में कंपनी के शेयर करीब 5.50 फीसदी चढ़े हैं। ट्रेंट ने तीन अलग-अलग एक्सचेंज फाइलिंग में जोधपुर, जयपुर और चेन्नई में तीन नए वेस्टसाइड स्टोर खोलने की घोषणा की।
शेयर सूची
Trent का मार्केट कैप बढ़कर 1.89 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
दरअसल, ट्रेंट ने घोषणा की है कि उसके ब्रांड वेस्टसाइड ने कई शहरों में तीन और स्टोर खोले हैं, जिससे उसके स्टोर की कुल संख्या 244 हो गई है। दो दिन में कंपनी के शेयर करीब 5.50 फीसदी चढ़े हैं।
ट्रेंट ने तीन अलग-अलग एक्सचेंज फाइलिंग में जोधपुर, जयपुर और चेन्नई में तीन नए वेस्टसाइड स्टोर खोलने की घोषणा की। राजस्थान के जयपुर में कंपनी का 242वां स्टोर 31641 वर्ग फीट जमीन है। वहीं, जोधपुर में खोला गया 243वां स्टोर 25,602 वर्ग फीट जमीन पर फैला हुआ है। चेन्नई में खोला गया 244वां स्टोर 26,000 वर्ग फीट जमीन पर है।
ट्रेंट ने बताया कि वेस्टसाइड का नया स्टोर ग्राहकों को शानदार शॉपिंग अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह आधुनिक फैशन ट्रेंड्स को बेहतरीन कीमतों पर उपलब्ध कराता है। स्टोर को इस तरह से तैयार किया गया है कि चीज़ें व्यवस्थित और बिना किसी अव्यवस्था के दिखें।
दिसंबर तिमाही के अंत में वेस्टसाइड के 238 स्टोर थे। फरवरी में घोषित Q3 (तीसरी तिमाही) के नतीजों के मुताबिक, कंपनी ने 14 नए वेस्टसाइड और 62 नए ज़ूडियो स्टोर खोले। इनमें से 1 स्टोर दुबई में खोला गया है। अब कुल 46 शहरों में ज़ूडियो के 635 स्टोर हो चुके हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख