return to news
  1. Trent का शेयर Q2 नतीजों के बाद 7% टूटा, Goldman Sachs ने क्यों घटाया कमाई का अनुमान?

मार्केट न्यूज़

Trent का शेयर Q2 नतीजों के बाद 7% टूटा, Goldman Sachs ने क्यों घटाया कमाई का अनुमान?

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 10, 2025, 14:18 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

सितंबर तिमाही में Trent की कुल आय (Revenue) 16% बढ़कर ₹5,107 करोड़ हुई। इसका EBITDA (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) 14% बढ़कर ₹575 करोड़ रहा। और टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) 11% बढ़कर ₹373 करोड़ हो गया। हालांकि, मुनाफे की बढ़त आय की गति से धीमी रही, और यही बात निवेशकों को कमजोर परफॉरमेंस के रूप में दिखी।

शेयर सूची

Trent Share

Trent Share: यह कंपनी Westside, Zudio और Star जैसे ब्रांड चलाती है।

Trent Share: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी Trent के शेयर आज सोमवार को 7 फीसदी से अधिक गिर गए। इस समय यह स्टॉक BSE पर 7.63 फीसदी की गिरावट के साथ 4271.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। यह गिरावट इसलिए आई क्योंकि कंपनी के Q2 FY26 के नतीजे उम्मीद से थोड़े कमजोर रहे। कंपनी Westside, Zudio और Star जैसे ब्रांड चलाती है, जिनकी पूरे देश में बड़ी रिटेल उपस्थिति है। आज की गिरावट के साथ इसका मार्केट कैप घटकर 1,51,937.12 करोड़ रुपये पर आ गया है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

कैसे रहे Trent के नतीजे?

सितंबर तिमाही में Trent की कुल आय (Revenue) 16% बढ़कर ₹5,107 करोड़ हुई। इसका EBITDA (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) 14% बढ़कर ₹575 करोड़ रहा। और टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) 11% बढ़कर ₹373 करोड़ हो गया। हालांकि, मुनाफे की बढ़त आय की गति से धीमी रही, और यही बात निवेशकों को कमजोर परफॉरमेंस के रूप में दिखी।

Trent लगातार अपने रिटेल स्टोर्स बढ़ा रहा है। Q2 में कंपनी ने 19 Westside और 44 Zudio स्टोर्स खोले। अब कंपनी के पास कुल मिलाकर 1000 से ज्यादा बड़े स्टोर्स हैं, जो 251 शहरों में फैले हुए हैं। इसके अलावा कंपनी ने एक नया युथ फैशन ब्रांड Burnt Toast भी लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती प्रतिक्रिया अच्छी रही।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Goldman Sachs ने कहा कि इस तिमाही में बिक्री उम्मीद से कम रही और कंपनी की कमाई पर असर पड़ा, इसलिए उन्होंने कमाई के अनुमान 6% घटा दिए। Jefferies और Citi ने भी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी की ग्रोथ की रफ्तार कुछ धीमी हो सकती है, खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में।

कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 11% से घटकर 10.2% पर आ गया। कंपनी के मुताबिक इस तिमाही में उपभोक्ता मांग थोड़ी कमजोर रही, साथ ही अनियमित बारिश का भी असर पड़ा। GST बदलाव के बाद ग्राहकों ने पहले महंगे प्रोडक्ट्स पर खर्च किया, जिससे छोटे फैशन कैटेगरी की बिक्री थोड़ी धीमी रही।

नोएल एन टाटा (चेयरमैन) ने कहा कि कंपनी प्रोडक्ट क्वालिटी, स्टोर अनुभव और ग्राहक कनेक्शन पर लगातार काम कर रही है। GST में कटौती लंबे समय में फायदेमंद होगी। और कंपनी प्रतिस्पर्धा के बावजूद अपने मॉडल को लेकर आत्मविश्वासी है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख