return to news
  1. Top IPOs 2025: Urban Company ही नहीं, इन IPOs ने भी लिस्टिंग पर दिया 50% से ज्यादा रिटर्न, चेक करें लिस्ट

मार्केट न्यूज़

Top IPOs 2025: Urban Company ही नहीं, इन IPOs ने भी लिस्टिंग पर दिया 50% से ज्यादा रिटर्न, चेक करें लिस्ट

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 17, 2025, 14:35 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज Urban Company के शेयरों ने लिस्टिंग पर अपने निवेशकों को 58 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कराया। हालांकि, इसके पहले भी Highway Infrastructure, Aditya Infotech जैसी कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों को लिस्टिंग पर 50 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है।

शेयर सूची

CPPLUS
--
IPO

Aditya Infotech के निवेशकों को लिस्टिंग पर 50.37 फीसदी का मुनाफा हुआ।

Top IPOs 2025: Urban Company के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में मजबूत लिस्टिंग हुई है। इसने अपने निवेशकों को एक ही झटके में करीब 58% का तगड़ा मुनाफा करा दिया। इसके आईपीओ में निवेशकों ने भारी दिलचस्पी दिखाई थी और यह कुल 103.63 गुना सब्सक्राइब हो गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसके शेयर ₹162.25 के भाव पर लिस्ट हुए हैं, जबकि इश्यू प्राइस 103 रुपये प्रति शेयर था।

यह पहला आईपीओ नहीं है, जिसने इस साल अपने निवेशकों को लिस्टिंग पर जबरदस्त रिटर्न दिया है। इसके पहले भी Highway Infrastructure, Aditya Infotech जैसी कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों को लिस्टिंग पर 50 फीसदी से अधिक का मुनाफा कराया है। आइए जानते हैं उन IPOs के बारे में, जिन्होंने 2025 में 50 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।

Highway Infrastructure

हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का आईपीओ 5-7 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसके शेयर 12 अगस्त को 115 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इश्यू प्राइस 70 रुपये था। इस तरह निवेशकों को 64.29 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ। कंपनी के शेयर आज 85.73 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।

130 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 97.52 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए थे। वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 32.48 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई। इस आईपीओ को 300.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल निवेशकों के हिस्से को 155.58 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं, NIIs का हिस्सा 447.32 गुना भर गया। QIBs के पोर्शन को 420.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

Aditya Infotech

CP Plus ब्रांड ऑपरेट करने वाली कंपनी Aditya Infotech का आईपीओ 29-31 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसके शेयर 1015 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इश्यू प्राइस 675 रुपये प्रति शेयर था। इस तरह निवेशकों को लिस्टिंग पर 50.37 फीसदी का मुनाफा हुआ।

₹1,300 करोड़ के इस आईपीओ में ₹500 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए। इसमें ₹800 करोड़ का OFS शामिल था। इस आईपीओ को 100.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आदित्य इन्फोटेक 'सीपी प्लस' ब्रांड के तहत एडवांस वीडियो सिक्योरिटी एंड सर्विलांस प्रोडक्ट्स एंड सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है।

GNG Electronics

लैपटॉप और डेस्कटॉप रिफर्बिशर कंपनी जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ 23-25 जुलाई तक खुला था। इसके शेयरों की लिस्टिंग ₹355 के भाव पर हुई थी, जबकि इश्यू प्राइस 237 रुपये था। इसके चलते निवेशकों को करीब 50 फीसदी का मुनाफा हुआ।

₹460.43 करोड़ के इस आईपीओ को 147.93 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इसके तहत ₹400 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए। वहीं, ₹60.43 करोड़ का OFS भी शामिल था।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख