मार्केट न्यूज़
5 min read | अपडेटेड August 13, 2025, 17:00 IST
सारांश
Prostarm Info Systems के शेयरों की लिस्टिंग 3 जून को शेयर बाजार में हुई थी। इसके शेयर 14.29 फीसदी प्रीमियम के साथ 120 रुपये के भाव पर खुले, जबकि इश्यू प्राइस ₹105 प्रति शेयर था। आज 13 अगस्त को इसके शेयर 4.25 फीसदी बढ़कर 212 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।
Top IPOs of 2025: इस साल 45 से ज्यादा मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च हुए हैं।
इसके अलावा Highway Infrastructure, Aditya Infotech, Belrise Industries and National Securities Depository (NSDL) ने भी अपने निवेशकों को अब तक जबरदस्त रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं 2025 के इन टॉप IPOs का प्रदर्शन अब तक कैसा रहा है।
प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स के शेयरों की लिस्टिंग 3 जून को शेयर बाजार में हुई थी। इसके शेयर 14.29 फीसदी प्रीमियम के साथ 120 रुपये के भाव पर खुले, जबकि इश्यू प्राइस ₹105 प्रति शेयर था। आज 13 अगस्त को इसके शेयर 4.25 फीसदी बढ़कर 212 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।
इसका मतलब है कि इस शेयर का भाव इश्यू प्राइस से डबल हो गया है। IPO निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला। प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और इनवर्टर, UPS सिस्टम, वोल्टेज स्टेबलाइजर और लिथियम-आयन बैटरी पैक जैसे पावर कंडीशनिंग उपकरणों के निर्माण और बिक्री का काम करती है।
क्वालिटी पावर ने 21 फरवरी को NSE पर सिर्फ 1.18 फीसदी प्रीमियम पर शुरुआत की थी। हालांकि, लिस्टिंग के बाद इसमें जबरदस्त रैली देखने को मिली है। क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स के शेयर आज 788 रुपये पर बंद हुए, जो ₹425 के इश्यू प्राइस से 85 फीसदी अधिक है।
यह कंपनी हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल सॉल्यूशन प्रदान करती है। जून 2025 को समाप्त तीन महीने की अवधि में इसका मुनाफा 22.85% घटकर ₹24.14 करोड़ रह गया, जबकि एक साल पहले यह ₹31.29 करोड़ था। इसका रेवेन्यू सालाना 187.7% बढ़कर ₹176.71 करोड़ हो गया।
हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर आज 5% के अपर सर्किट के साथ 128.98 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। कंपनी के शेयर BSE पर 117 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस 70 रुपये प्रति शेयर था। इस तरह IPO निवेशकों को अब तक करीब 85 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है।
हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HIL) एक भारतीय कंपनी है जिसकी शुरुआत 1995 में हुई थी। यह कंपनी मुख्य रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और प्रबंधन का काम करती है। HIL टोल वसूलने, सड़कें, पुल और हाइवे बनाने (EPC प्रोजेक्ट्स) के साथ-साथ रियल एस्टेट डेवेलपमेंट जैसे कामों में सक्रिय है।
आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड के शेयर 5 अगस्त को NSE पर ₹1015 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो ₹675 के इश्यू प्राइस से 50.37% अधिक है। आज यह स्टॉक 0.23 फीसदी बढ़कर 1064 रुपये के भाव पर पहुंच गया। IPO निवेशकों को अब तक 57 फीसदी का मुनाफा हो चुका है।
Aditya Infotech Limited (AIL) एक भारतीय कंपनी है जो सिक्योरिटी और सर्विलांस से जुड़े प्रोडक्ट्स और सेवाएं देती है। यह अपने प्रोडक्ट्स 'CP Plus' ब्रांड नाम से बेचती है। कंपनी के पास कई तरह के कैमरे और सिस्टम हैं जैसे स्मार्ट होम IoT कैमरे, HD एनालॉग कैमरे, नेटवर्क कैमरे, बॉडी-वॉर्न और थर्मल कैमरे, और AI-आधारित समाधान जैसे ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडिंग, भीड़ गिनने वाले कैमरे और हीट मैपिंग सिस्टम।
ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयर ₹90 प्रति यूनिट के इश्यू प्राइस की तुलना में 51.3% बढ़कर ₹136.17 पर पहुंच गए हैं। इस शेयर की लिस्टिंग ₹100 प्रति शेयर पर हुई थी, जो 11.11% का प्रीमियम है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ में 56% की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 71.55 करोड़ रुपये की तुलना में 111.68 करोड़ रुपये हो गया।
NSDL के शेयरों की लिस्टिंग 6 अगस्त को ₹880 पर हुई थी, जो इसके इश्यू प्राइस ₹800 से 10% अधिक है। इसके शेयर आज 1206 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इस तरह IPO निवेशकों को अब तक 50 फीसदी का मुनाफा हो चुका है।
एनएसडीएल ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में 24% की वृद्धि के साथ ₹82.6 करोड़ का लाभ दर्ज किया। एक साल पहले इसी तिमाही में डिपॉजिटरी ने ₹66.6 करोड़ का मुनाफा हासिल किया था। तिमाही में कुल आय 21.68% बढ़कर ₹190.4 करोड़ हो गई, जबकि वित्त वर्ष 25 के अप्रैल-जून में यह ₹156.5 करोड़ थी।
शेयर नाम | इश्यू प्राइस (₹) | मार्केट प्राइस (₹) | प्रॉफिट % |
---|---|---|---|
प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स | 105 | 207.91 | 97.65% |
क्वालिटी पावर | 425 | 794.15 | 86.85% |
हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर | 70 | 126.78 | 81.10% |
आदित्य इन्फोटेक | 675 | 1,065.50 | 57.85% |
बेलराइज इंडस्ट्रीज | 90 | 136.17 | 51.30% |
एनएसडीएल | 800 | 1,206.00 | 50.57% |
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।