return to news
  1. इन दो कंपनियों को इस हफ्ते लगा सबसे तेज झटका, जानें कौन से स्टॉक्स कमाई के रहे हीरो?

मार्केट न्यूज़

इन दो कंपनियों को इस हफ्ते लगा सबसे तेज झटका, जानें कौन से स्टॉक्स कमाई के रहे हीरो?

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 09, 2025, 17:43 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

इस हफ्ते टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 88,635 करोड़ रुपये घट गया। भारती एयरटेल और TCS को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। FPI की बिकवाली और कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार सुस्त रहा।

Stock Market top-10

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती का माहौल रहा।

पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती का माहौल देखने को मिला। छुट्टियों के कारण यह हफ्ता छोटा था, लेकिन बाजार पर कमजोरी हावी रही। देश की 10 सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली कंपनियों में से 7 की मार्केट कैप में 88,635.28 करोड़ रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट इक्विटी बाजार के कमजोर रुख के मुताबिक ही थी। इस बिकवाली की सबसे बड़ी मार भारती एयरटेल और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) पर पड़ी।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

सुस्त रहा बाजार, बेंचमार्क इंडेक्स गिरे

बीते हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुए। 50-शेयरों वाला निफ्टी50 17.40 अंक (या 0.07%) गिरकर 25,492.30 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 94.73 अंक (या 0.11%) की गिरावट के साथ 83,216.28 के स्तर पर बंद हुआ।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार को भी बाजार लगभग फ्लैट ही बंद हुआ। कमजोर ग्लोबल संकेतों और विदेशी फंड की लगातार निकासी के दबाव में बाजार गिरा। हालांकि, दिन के आखिर में फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में खरीदारी से बाजार थोड़ा संभल गया और बड़ा नुकसान होने से बच गया। इस हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 0.9% की गिरावट आई। ब्रॉडर मार्केट में भी सुस्ती रही, निफ्टी मिडकैप 100 फ्लैट रहा और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 1.7% की गिरावट आई।

एयरटेल और TCS को सबसे बड़ा घाटा

टॉप 10 कंपनियों में सबसे बड़ा नुकसान भारती एयरटेल को हुआ। एयरटेल का मार्केट कैप 30,506.26 करोड़ रुपये घटकर 11,41,048.30 करोड़ रुपये रह गया। नुकसान के मामले में TCS दूसरे नंबर पर रही, जिसका मार्केट कैप 23,680.38 करोड़ रुपये गिरकर 10,82,658.42 करोड़ रुपये पर आ गया।

रिलायंस और HUL को भी नुकसान

नुकसान उठाने वाली अन्य बड़ी कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं। HUL का मार्केट कैप 12,253.12 करोड़ रुपये घटकर 5,67,308.81 करोड़ रुपये रह गया। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यू 11,164.29 करोड़ रुपये गिरकर 20,00,437.77 करोड़ रुपये हो गई। इनके अलावा, HDFC बैंक का मार्केट कैप 7,303.93 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 2,139.52 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का 1,587.78 करोड़ रुपये कम हुआ।

LIC, SBI और बजाज फाइनेंस ने की कमाई

जहां 7 कंपनियां घाटे में रहीं, वहीं टॉप 10 में से 3 कंपनियों ने निवेशकों को मुनाफा कमाकर दिया। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप 18,469 करोड़ रुपये बढ़कर 5,84,366.54 करोड़ रुपये हो गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की वैल्यू 17,492.02 करोड़ रुपये बढ़कर 8,82,400.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप भी 14,965.08 करोड़ रुपये बढ़कर 6,63,721.32 करोड़ रुपये हो गया।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख