return to news
  1. आज इन शेयरों पर रखें पैनी नजर; नतीजों, बड़े ऑर्डर्स और बल्क डील्स से बाजार में दिख सकती है हलचल

मार्केट न्यूज़

आज इन शेयरों पर रखें पैनी नजर; नतीजों, बड़े ऑर्डर्स और बल्क डील्स से बाजार में दिख सकती है हलचल

Upstox

4 min read | अपडेटेड October 27, 2025, 09:23 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज बाजार में तिमाही नतीजों और बड़े ऑर्डर्स का असर दिखेगा। रिलायंस ने मेटा के साथ नया जेवी बनाया है, वहीं एनसीसी को 6800 करोड़ का बड़ा ठेका मिला है। कोटक बैंक का मुनाफा घटा, जबकि कोफोर्ज का 86% बढ़ा। थायरोकेयर में बड़ी ब्लॉक डील हुई है।

stocks-to-watch-today-on-27-october-2025-reliance-power-hcl-adani-sensex-nifty-update

आज के कारोबार में तिमाही नतीजों और कॉर्पोरेट ऐलानों पर निवेशकों की नजर रहेगी।

सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला। बीएसई सेंसेक्स 243 अंकों की बढ़त के साथ 84,455.22 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 भी 75 अंकों की मजबूती के साथ 25,870 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जिससे निफ्टी बैंक 224 अंकों की बढ़त के साथ 57,924 पर पहुंच गया। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज आईटी, मेटल और रियल्टी सेक्टर में शानदार तेजी देखी जा रही है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मेटा (फेसबुक) के साथ एक बड़े ज्वाइंट वेंचर (JV) की घोषणा की है, वहीं एनसीसी को 6,800 करोड़ रुपये से ज्यादा का भारी-भरकम ऑर्डर मिला है। इसके अलावा, आज इंडस टावर्स, आईओसी और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस जैसी बड़ी कंपनियों के नतीजे भी आने वाले हैं, जिससे बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है।

तिमाही नतीजों का मिला-जुला रुख

बीते हफ्ते के अंत में आए तिमाही नतीजे मिले-जुले रहे हैं। कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 2.7% घटकर 3,253.3 करोड़ रुपये रहा, जिसने निवेशकों को थोड़ा निराश किया है। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी उम्मीद से कम, केवल 4.1% बढ़ी है। वहीं, एसबीआई लाइफ का मुनाफा भी 6.6% गिरा है, हालांकि कंपनी का नेट प्रीमियम कलेक्शन 22.6% बढ़ा है।

दूसरी तरफ, आईटी सेक्टर की कंपनी कोफोर्ज (Coforge) ने शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का मुनाफा 86% बढ़कर 375.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। ईक्लर्क्स सर्विसेज (eClerx Services) का मुनाफा भी 30.6% उछला है और कंपनी ने 300 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक का भी ऐलान किया है। फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज का मुनाफा 14.5% बढ़कर 1,437.2 करोड़ रुपये रहा, हालांकि कंपनी के नॉर्थ अमेरिका बिजनेस में 13.1% की गिरावट देखी गई।

रिलायंस और मेटा का बड़ा दांव

बाजार की सबसे बड़ी खबर रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) से है। रिलायंस की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस ने मेटा (फेसबुक) की सब्सिडियरी फेसबुक ओवरसीज के साथ मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है। इस नई कंपनी का नाम 'रिलायंस एंटरप्राइज इंटेलिजेंस' (REIL) होगा। इस जेवी में रिलायंस की 70% और मेटा की 30% हिस्सेदारी होगी। दोनों कंपनियों ने मिलकर इसमें शुरुआती तौर पर 855 करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया है।

इन कंपनियों को मिले बड़े ऑर्डर

ऑर्डर मिलने के मोर्चे पर एनसीसी (NCC) आज का सबसे बड़ा स्टार है। कंपनी को सेंट्रल कोलफील्ड्स से झारखंड में कोयला और ओवरबर्डन निकालने के लिए 6,828.94 करोड़ रुपये का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स को आइवरी कोस्ट पोर्ट पर कन्वेयर बेल्ट सिस्टम के लिए 195 करोड़ का ऑर्डर मिला है। वहीं, विक्रान इंजीनियरिंग को महाराष्ट्र में 100 मेगावॉट के सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए 354.21 करोड़ का ठेका मिला है। एल्पैक प्रीफैब को भी आवाडा वेंचर्स से 129.94 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

कॉर्पोरेट एक्शन और बल्क डील्स

कॉर्पोरेट एक्शन में, डॉ. लाल पैथ लैब्स का बोर्ड 31 अक्टूबर को बोनस शेयर और अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगा। भारत रसायन ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने और 10 रुपये के शेयर को 5 रुपये के दो शेयरों में बांटने (स्टॉक स्प्लिट) को मंजूरी दे दी है।

बल्क डील्स में थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज (Thyrocare Technologies) में बड़ी हलचल हुई। प्रमोटर डोकोन टेक्नोलॉजीज ने कंपनी में अपनी 10.06% हिस्सेदारी (53.3 लाख शेयर) 667.7 करोड़ रुपये में बेच दी है। खरीदारों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, एचडीएफसी एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ और एचएसबीसी एमएफ जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

फोकस में अन्य स्टॉक्स

जाइडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences) को हेल्थ कनाडा से एक जेनेरिक दवा के लिए मंजूरी मिली है, साथ ही कंपनी ने फ्रांस की एम्प्लिट्यूड सर्जिकल में 100% हिस्सेदारी खरीद ली है। हुडको (HUDCO) ने जेएनपीए के साथ पोर्ट इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए 5,000 करोड़ रुपये की फाइनेंसिंग के लिए एमओयू साइन किया है। वहीं, रेलटेल (RailTel) के लिए एक निगेटिव खबर है, जहां बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने कंपनी का 209.78 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर रद्द कर दिया है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख