return to news
  1. Tenneco Clean Air IPO Listing: 27.20% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ आईपीओ, इस बिजनेस की हीरो है कंपनी

मार्केट न्यूज़

Tenneco Clean Air IPO Listing: 27.20% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ आईपीओ, इस बिजनेस की हीरो है कंपनी

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 19, 2025, 09:52 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tenneco Clean Air IPO Listing: स्वच्छ हवा प्रौद्योगिकी से जुड़ी कंपनी टेनेको क्लीन एयर का आईपीओ आज बाजार में लिस्ट हो गया है। ₹3,600 करोड़ का यह इश्यू निवेशकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा और 61.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Tenneco Clean Air IPO listing date: The issue was subscribed nearly 59 times. | Image: LinkedIn/Tenneco Clean Air

टेनेको क्लीन एयर आईपीओ आज शेयर बाज़ार में लिस्ट होने के लिए तैयार है।

Tenneco Clean Air IPO Listing Today: क्लिन एयर और पावरट्रेन प्रोडक्ट की विशेषज्ञ कंपनी, टेनेको क्लीन एयर इंडिया लिमिटेड का ₹3,600 करोड़ का बहुचर्चित आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है। ₹397 प्रति शेयर के मुकाबले आईपीओ 27.20% के प्रीमियम के साथ 505 रुपये पर लिस्ट हुआ है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसके तहत 9.07 करोड़ शेयर बाजार में लाए गए थे।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स

यह आईपीओ 12 नवंबर 2025 को खुला था और 14 नवंबर 2025 को बंद हुआ। तीन दिनों की बोली के दौरान, आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। यह पब्लिक इश्यू कुल 61.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में सबसे अधिक 174.78 गुना सब्स्क्रिप्शन देखा गया। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 42.79 गुना और खुदरा निवेशकों ने 5.37 गुना सब्स्क्राइब किया। इस भारी सब्स्क्रिप्शन से यह स्पष्ट है कि निवेशकों ने कंपनी की ग्रोथ और उसके क्लिन एयर टेक में उसकी स्थिति पर भरोसा जताया है।

कंपनी और उसके बाजार की स्थिति

टेनेको क्लीन एयर इंडिया लिमिटेड, टेनेको इंक की सहायक कंपनी है और भारत में उत्सर्जन नियंत्रण प्रौद्योगिकियों (Emission Control Technologies) पर ध्यान केंद्रित करती है। कंपनी हल्के और वाणिज्यिक वाहनों के लिए उन्नत एग्जॉस्ट और आफ्टर-ट्रीटमेंट सिस्टम प्रदान करती है, जो भारत स्टेज VI जैसे सख्त उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने में वाहन निर्माताओं की मदद करते हैं। कंपनी के पास पूरे भारत में 12 विनिर्माण सुविधाएँ हैं। कंपनी की बाजार में स्थिति मजबूत है क्योंकि यह भारतीय और वैश्विक ओईएम (OEM) को उन्नत, प्रौद्योगिकी-गहन समाधान प्रदान करने वाली एक प्रमुख सप्लायर है।

कमाई के मोर्चे पर हाल क्या है?

वित्तीय रूप से भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। 31 मार्च 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में, कंपनी के कर पश्चात लाभ (PAT) में पिछले वर्ष की तुलना में 33% की वृद्धि हुई, जबकि राजस्व में 11% की कमी आई। 31 मार्च 2025 तक कंपनी का PAT ₹553.14 करोड़ रहा था। कंपनी का मालिकाना उत्पादों का विविध पोर्टफोलियो और स्थानीयकृत सप्लाई चेन के साथ उसके 12 संयंत्रों की लचीली विनिर्माण क्षमता, इसकी प्रमुख ताकतें हैं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख