return to news
  1. Tech Mahindra Q4 Results: हर शेयर पर मिलेगा ₹30 का डिविडेंड, मुनाफे में 77% का बंपर उछाल

मार्केट न्यूज़

Tech Mahindra Q4 Results: हर शेयर पर मिलेगा ₹30 का डिविडेंड, मुनाफे में 77% का बंपर उछाल

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 24, 2025, 19:08 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tech Mahindra ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा भी की है। आईटी फर्म ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया। टेक महिंद्रा के शेयरों में आज करीब एक फीसदी की तेजी देखी गई और यह 1452.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

शेयर सूची

Tech Mahindra Q4 Results: वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 4 फीसदी बढ़कर 13384 करोड़ रुपये हो गया।

Tech Mahindra Q4 Results: वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 4 फीसदी बढ़कर 13384 करोड़ रुपये हो गया।

Tech Mahindra Q4 Results: आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने आज 24 अप्रैल को FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 77 फीसदी का तगड़ा उछाल आया है। कंपनी ने इस अवधि में 1167 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में नेट प्रॉफिट 661 करोड़ रुपये था। वहीं, पिछली दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 983.2 करोड़ रुपये था।

Tech Mahindra ने किया डिविडेंड का ऐलान

टेक महिंद्रा ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा भी की है। आईटी फर्म ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया। टेक महिंद्रा के शेयरों में आज करीब एक फीसदी की तेजी देखी गई और यह 1452.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

Tech Mahindra का रेवेन्यू 4% बढ़ा

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 4 फीसदी बढ़कर 13384 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 12871 करोड़ रुपये था। आईटी फर्म ने कहा कि इसके कुल कर्मचारियों की संख्या 1,48,731 है, जो पिछली तिमाही से 1,757 कम और सालाना आधार पर 3,276 अधिक है।

Tech Mahindra के CEO का बयान

Tech Mahindra के CEO मोहित जोशी ने कहा, "इस साल हमने अपने बदलाव के सफर के लिए मजबूत नींव रखी। हमने अपने लोगों, लीडरशिप और क्षमताओं में रणनीतिक निवेश करके कंपनी को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए तैयार किया। हमने $2.7 बिलियन के सौदे किए, जो पिछले साल से 42% ज्यादा हैं। ये हमारी क्लाइंट पार्टनरशिप की गहराई को दिखाता है।"

CFO रोहित आनंद ने कहा, "इस साल हमने ऑपरेशनल एक्सीलेंस हासिल की, जिससे ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 60% की बढ़त हुई। ये मजबूत कामकाज, बेहतर संचालन और खर्चों पर कंट्रोल की वजह से मुमकिन हुआ। हमने प्रति शेयर डिविडेंड में 12.5% की बढ़ोतरी की और 85% फ्री कैश फ्लो शेयरहोल्डर्स को लौटाया, जो हमारी कैपिटल एलोकेशन पॉलिसी के प्रति कमिटमेंट को दिखाता है।"

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख