return to news
  1. TCS का AI डेटा सेंटर कारोबार में बड़ा दांव, TPG के साथ मिलकर ₹18000 करोड़ के निवेश का प्लान, शेयरों में हलचल

मार्केट न्यूज़

TCS का AI डेटा सेंटर कारोबार में बड़ा दांव, TPG के साथ मिलकर ₹18000 करोड़ के निवेश का प्लान, शेयरों में हलचल

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 21, 2025, 10:44 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

TCS की पूरी तरह से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी कंपनी HyperVault 1 GW से ज्यादा कैपेसिटी वाले AI-रेडी डेटा सेंटर बनाएगी। इस डील के साथ कंपनी ने डेटा सेंटर कारोबार में बड़ा दांव लगाया है। TPG दुनिया के जाने-माने अल्टरनेटिव एसेट मैनेजर्स में से एक है।

शेयर सूची

TCS
--
tcs share

इस डील के तहत TCS और TPG 51:49 के रेश्यो में इन्वेस्ट करेंगे।

TCS-TPG AI data centre deal: देश में IT सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने HyperVault में ₹18000 करोड़ तक निवेश करने के लिए TPG Terabyte Bidco के साथ एक एग्रीमेंट किया है। इस खबर के बीच आज TCS के शेयरों में शुरुआती कारोबार में खरीदारी देखी गई और यह 0.70 फीसदी बढ़ गया। हालांकि बाद में यह स्टॉक लाल निशान पर चला गया। इस उतार-चढ़ाव के बीच कंपनी का मार्केट कैप 11.36 लाख करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 4,494 रुपये और 52-वीक लो 2,867.55 रुपये है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

क्या है इस डील के मायने

TCS की पूरी तरह से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी कंपनी HyperVault 1 GW से ज्यादा कैपेसिटी वाले AI-रेडी डेटा सेंटर बनाएगी। इस डील के साथ कंपनी ने डेटा सेंटर कारोबार में बड़ा दांव लगाया है। TPG दुनिया के जाने-माने अल्टरनेटिव एसेट मैनेजर्स में से एक है। यह इस डील के तहत ₹8820 करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट करेगा।

इस स्ट्रक्चर के तहत, TCS और TPG 51:49 के रेश्यो में इन्वेस्ट करेंगे, जिसमें TPG के HyperVault में 27.5% से 49% के बीच हिस्सेदारी होने की उम्मीद है। यह इन्वेस्टमेंट अगले कुछ सालों में CCPS के जरिए कई हिस्सों में किया जाएगा। दोनों तरफ तीन साल का लॉक-इन होगा। TCS बोर्ड कंट्रोल बनाए रखेगी, जबकि TPG को बोर्ड में दो सीटें मिलेंगी।

एक्सपर्ट्स की क्या है राय

TCS और TPG के बीच हुए AI डाटा सेंटर सौदे को लेकर अधिकतर ब्रोकरेज फर्म्स सकारात्मक हैं, लेकिन JPMorgan ने कुछ चिंताएं भी जताई हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि TPG का $1 बिलियन तक निवेश करना TCS पर पड़ने वाला वित्तीय बोझ कम कर देता है। साथ ही TCS को उम्मीद है कि यह साझेदारी ग्लोबल क्लाउड कंपनियों (Hyperscalers) और AI फर्मों के साथ नए फायदे देगी।

हालांकि, JPMorgan का यह भी कहना है कि इन संभावित "सिनर्जी" (यानी दोनों कंपनियों के मिलकर बेहतर काम करने का लाभ) का असर आने वाले 5–6 सालों में बहुत बड़ा नहीं दिखेगा। इसलिए वे उम्मीदों को लेकर थोड़े सतर्क हैं। Morgan Stanley का कहना है कि इतने बड़े स्तर पर एक प्राइवेट इक्विटी निवेशक का शामिल होना यह दिखाता है कि TCS के HyperVault बिजनेस में लंबी अवधि का काफी दम है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख