return to news
  1. TCS के शेयरों में आज खरीदारी, NHS Supply Chain से मिला है 5 साल के लिए नया ऑर्डर

मार्केट न्यूज़

TCS के शेयरों में आज खरीदारी, NHS Supply Chain से मिला है 5 साल के लिए नया ऑर्डर

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 19, 2025, 10:59 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

इस साझेदारी के दौरान TCS NHS Supply Chain के आईटी सिस्टम्स को आधुनिक बनाने के लिए क्लाउड और AI-सक्षम समाधान लागू करेगी। कंपनी पुरानी सिस्टम्स को नई सप्लाई चेन ERP प्रणाली से बदलकर तेज और स्केलेबल सिस्टम तैयार करेगी, जिससे ग्राहक अनुभव बेहतर होगा और ऑपरेशन की दक्षता बढ़ेगी।

शेयर सूची

TCS
--
TCS

TCS के शेयरों का 52-वीक हाई 4,494 रुपये और 52-वीक लो 2,867.55 रुपये है।

TCS Share: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में आज 19 नवंबर को खरीदारी नजर आ रही है। इस समय यह शेयर करीब 1.40 फीसदी उछलकर 3127 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, TCS और NHS Supply Chain ने बड़ी डील की है। इस समझौते के तहत TCS अगले 5 सालों तक NHS Supply Chain के मुख्य व्यवसायिक सिस्टम और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एप्लीकेशन डेवलपमेंट, सपोर्ट और मेंटेनेंस का काम करेगी। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 11.31 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

TCS को समझौते के तहत कौन से काम करने होंगे?

इस साझेदारी के दौरान TCS NHS Supply Chain के आईटी सिस्टम्स को आधुनिक बनाने के लिए क्लाउड और AI-सक्षम समाधान लागू करेगी। कंपनी पुरानी सिस्टम्स को नई सप्लाई चेन ERP प्रणाली से बदलकर तेज और स्केलेबल सिस्टम तैयार करेगी, जिससे ग्राहक अनुभव बेहतर होगा और ऑपरेशन की दक्षता बढ़ेगी। TCS पुरानी ऑपरेशंस को प्रोडक्ट और प्लेटफॉर्म आधारित IT मॉडल में बदलकर हेल्थकेयर सिस्टम की जरूरतों के अनुसार ढालेगी।

NHS Supply Chain का बिजनेस

NHS Supply Chain, NHS परिवार का हिस्सा है और इसका काम इंग्लैंड और वेल्स में स्वास्थ्य संस्थानों और NHS ट्रस्ट्स के लिए हेल्थकेयर उत्पाद, सेवाएं और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है। Matthew Wynn, Executive Director, Data and Technology, NHS Supply Chain ने कहा कि TCS के साथ यह साझेदारी उनके Modernisation Programme में अहम भूमिका निभाएगी। इससे उनके सिस्टम क्लाउड-आधारित और सुगम बनेंगे, जिससे ऑपरेशनल दक्षता और सेवा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

TCS के शेयरों का प्रदर्शन

TCS के शेयरों का 52-वीक हाई 4,494 रुपये और 52-वीक लो 2,867.55 रुपये है। पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब 4 फीसदी की तेजी देखी गई है। हालांकि पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 11 फीसदी टूट चुका है। इस साल अब तक इसके निवेशकों को 24 फीसदी का नुकसान हुआ है। पिछले एक साल में भी इसमें 22 फीसदी की गिरावट आई है।

IT सेक्टर की अन्य कंपनियों की तुलना में TCS का शेयर सस्ता हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक TCS का प्राइस टू अर्निंग रेशियो (PE रेशियो) 22.61 पर है, जबकि Infosys का 22.72 और HCL Tech का 26.24 है। यह इंडस्ट्री PE 25.9 से भी कम है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख