मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 10, 2025, 10:01 IST
सारांश
पिछले एक महीने में Tata Power के शेयरों के प्रदर्शन फ्लैट रहा है। वहीं, 6 महीने में इसमें करीब 20 फीसदी की गिरावट आई है। इस साल अब तक यह स्टॉक 9 फीसदी टूट चुका है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 13 फीसदी का नुकसान हुआ है। हालांकि, पिछले 5 साल में इसने 752 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।
शेयर सूची
Tata Power Share: टाटा पावर की सब्सिडियरी कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ एक MoU साइन किया है।
टाटा पावर के शेयरों का 52-वीक हाई 494.85 रुपये और 52-वीक लो 326.25 रुपये है। इसका मतलब है कि यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 27 फीसदी नीचे है।
दरअसल, टाटा पावर की सब्सिडियरी कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ एक MoU साइन किया है। यह MoU 49,000 करोड़ रुपये (5.6 बिलियन डॉलर) का है, जिसके तहत रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को डेवलप किया जाना है।
इस समझौते के तहत 7,000 मेगावाट तक के सोलर, विंड और हाइब्रिड प्रोजेक्ट डेवलप करने के अवसरों को तलाशा जाएगा। ये प्रोजेक्ट्स स्टोरेज सॉल्यूशन के साथ या इसके बिना हो सकती है।
यह साझेदारी राज्य की रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ाने और ग्रीन एनर्जी की ओर बदलाव को तेज करने के लक्ष्य के मुताबिक है। यह प्रोजेक्ट आंध्र प्रदेश की "इंटीग्रेटेड क्लीन एनर्जी (ICE) पॉलिसी" के तहत विकसित की जाएगी, जिसका मकसद 160 गीगावाट (GW) से अधिक रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स स्थापित करना है। इसमें लगभग 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है।
पिछले महीने, टाटा पावर ने असम सरकार के साथ "एडवांटेज असम 2.0" के तहत 5000 मेगावाट (MW) की रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स विकसित करने के लिए एक समझौता (MoU) किया। इसमें सोलर, विंड, हाइड्रो और स्टोरेज शामिल हैं। इस पहल में अगले पांच वर्षों में लगभग 30000 करोड़ रुपये का अनुमानित निवेश होगा।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख