return to news
  1. Tata Power Q4 results: मुनाफे में 16% का इजाफा, रेवेन्यू भी 8% बढ़ा, जानिए कितना मिलेगा डिविडेंड

मार्केट न्यूज़

Tata Power Q4 results: मुनाफे में 16% का इजाफा, रेवेन्यू भी 8% बढ़ा, जानिए कितना मिलेगा डिविडेंड

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 14, 2025, 17:43 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tata Power Q4 results: मार्च तिमाही के दौरान टाटा पावर का रेवेन्यू 8 फीसदी बढ़कर 17096 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 15847 करोड़ रुपये था। टाटा पावर के शेयरों में आज 2 फीसदी की तेजी रही।

शेयर सूची

चौथी तिमाही में Tata Power का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1043 करोड़ रुपये रहा।

चौथी तिमाही में Tata Power का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1043 करोड़ रुपये रहा।

Tata Power Q4 results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ने आज 14 मई को मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1043 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज 895 करोड़ रुपये से 16.5 फीसदी अधिक है। कंपनी ने इसके साथ ही डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

Tata Power का रेवेन्यू 8% बढ़ा

मार्च तिमाही के दौरान टाटा पावर का रेवेन्यू 8 फीसदी बढ़कर 17096 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 15847 करोड़ रुपये था। टाटा पावर के शेयरों में आज 2 फीसदी की तेजी रही और यह स्टॉक BSE पर 397 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

तिमाही के दौरान कंपनी का एबिटा 39.2% बढ़कर 3246 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 2332 करोड़ रुपये था। वहीं, एबिटा मार्जिन 14.7% से बढ़कर 19% हो गया

Tata Power देगी डिविडेंड

कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने FY25 के लिए 2.25 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। टाटा पावर ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया, "बोर्ड द्वारा घोषित डिविडेंड कंपनी की आगामी 106वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में सदस्यों की मंजूरी के अधीन है, जो शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली है।"

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।