return to news
  1. Tata Group का एक ऐसा शेयर, जिसने दो महीने में दिया 50% का तगड़ा रिटर्न, चेक डिटेल

मार्केट न्यूज़

Tata Group का एक ऐसा शेयर, जिसने दो महीने में दिया 50% का तगड़ा रिटर्न, चेक डिटेल

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 20, 2025, 16:50 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tata Group के अन्य शेयर जैसे Trent, Voltas, Tejas Networks और Nelco में इस साल अब तक गिरावट देखने को मिली है। इस बीच, ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शेयर 2025 में अब तक 6.5% टूट चुका है

शेयर सूची

BENARAS
--
Benares Hotels का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 54 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में ₹36 करोड़ हो गया।

Benares Hotels का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 54 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में ₹36 करोड़ हो गया।

Benares Hotels Share Price: बनारस होटल्स लिमिटेड टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक ऐसी कंपनी है, जिसके बारे में लोगों को कम ही जानकारी है। हालांकि, यह 2025 में ग्रुप के भीतर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयर के रूप में उभरा है। कंपनी के शेयरों में आज 20 फरवरी को 7 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई।

हालांकि, यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी। यह स्टॉक BSE पर 1.98 फीसदी की बढ़त के साथ 11,710 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्राडे में स्टॉक ने 12,299.90 रुपये के अपने ऑल-टाइम हाई को छू लिया। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,534.01 करोड़ रुपये हो गया है।

Benares Hotels ने दो महीने में दिए 50% रिटर्न

वाराणसी स्थित होटल कंपनी के शेयरों में पिछले दो महीनों में अब तक 50% से अधिक की तेजी आई है। दिलचस्प बात यह है कि बनारस होटल्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के अलावा, टाटा ग्रुप का एकमात्र शेयर है जिसने साल के पहले दो महीनों में अब तक बढ़त दर्ज की है। जनवरी से अब तक टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में 11% की तेजी देखी गई है।

Tata Group के अन्य शेयरों का कैसा रहा प्रदर्शन?

इसके उलट, टाटा ग्रुप के अन्य शेयर जैसे Trent, Voltas, Tejas Networks और Nelco में इस साल अब तक गिरावट देखने को मिली है। इस बीच, ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 2025 में अब तक 6.5% की गिरावट दर्ज की है, जबकि इसी अवधि के दौरान टाटा मोटर्स और टाटा पावर के शेयरों में 7% और 10% की गिरावट आई है। टाटा ग्रुप का मार्केट कैप गुरुवार तक ₹28.6 लाख करोड़ था।

Benares Hotels का फाइनेंशियल

Benares Hotels का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 54 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में ₹36 करोड़ हो गया। वहीं, रेवेन्यू में 29% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले तीन वर्षों में, कंपनी का नेट रेवेन्यू 71% की CAGR से बढ़ा है, जो वित्त वर्ष 24 में ₹121 करोड़ तक पहुंच गया।

शादी के सीजन के कारण अच्छी मांग के चलते होटल इंडस्ट्री में ग्रोथ देखी जा रही है। इसके अलावा, प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी जैसे शहरों में कुंभ मेले के चलते होटल्स की डिमांड बढ़ी है, जिसके चलते जनवरी में मजबूत मांग देखी गई।

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जिस स्टॉक का जिक्र किया गया है, वह यह दिखाने के लिए है कि एनालिसस किस तरह से करना है। किसी भी स्टॉक में अपना पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से जान-समझ लें और उसके हिसाब से अपना फैसला खुद लें।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख