return to news
  1. Suraksha Diagnostic IPO: अलॉटमेंट फाइनल, ऐसे NSE, BSE, Kfin technologies पर ऑनलाइन चेक करें स्टेटस

मार्केट न्यूज़

Suraksha Diagnostic IPO: अलॉटमेंट फाइनल, ऐसे NSE, BSE, Kfin technologies पर ऑनलाइन चेक करें स्टेटस

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 05, 2024, 08:54 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

₹846 करोड़ की शुरुआती शेयर सेल में कुल 1.27 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ जिसमें से 1.74 गुना qualified institutional buyers (QIBs), 1.40 गुना गैर- संस्थागत निवेशकों और 94% खुदरा निवेशकों का सब्सक्रिप्शन हुआ।

1.27 गुना हुआ था सब्सक्रिप्शन

1.27 गुना हुआ था सब्सक्रिप्शन

Suraksha Diagnostic IPO का अलॉटमेंट फाइनल हो गया है। इसका स्टेटस ऑनलाइन रजिस्ट्रार Kfin technologies, NSE, BSE की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। 1.34 करोड़ शेयर्स ऑफर पर थे जबकि बोली 1.70 करोड़ शेयर्स पर लगी।

₹846 करोड़ की शुरुआती शेयर सेल में कुल 1.27 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ जिसमें से 1.74 गुना qualified institutional buyers (QIBs), 1.40 गुना गैर- संस्थागत निवेशकों और 94% खुदरा निवेशकों का सब्सक्रिप्शन हुआ।

यहां जानें, कैस ऑनलाइन चेक करें स्टेटस-

NSE पर देखें स्टेटस-

-NSE की डायरेक्ट अलॉटमेंट पेज पर जाएं। www.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp

-लॉग-इन करें।

-सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड।

-PAN कार्ड डीटेल्स एंटर करें।

-IPO ऐप्लिकेशन नंबर एंटर करें।

-सबमिट बटन पर क्लिक करें।

सुरक्षा डायग्नोस्टिक IPO का स्टेटस BSE पर भी चेक कर सकते हैं।

KFin Technologies पर ऐसे चेक करें स्टेटस-

-Kfin Technologies के अलॉटमेंट पेज पर जाएं। https://ris.kfintech.com/ipostatus/

-5 सर्वर लिंक्स में से एक चुनें।

-IPO लिस्ट में सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड सिलेक्ट करें।

-ऐप्लिकेशन नंबर, PAN या DP/ क्लाइंट आईडी में से किसी एक को एंटर करें।

-सबमिट बटन पर क्लिक करें।

अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद शेयर्स डीमैट अकाउंट में गुरुवार 5 दिसंबर को ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। उसी दिन रीफंड भी दे दिय जाएगा। सुरक्षा डायग्नोस्टिक शेयर्स NSE, BSE पर शुक्रवार 6 दिसंबर को लिस्ट होंगे।

कोलकाता की कंपनी के IPO के लिए प्राइस बैंड ₹420-₹441 तय किया गया है। ये पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल है जिसमें ₹846.25 करोड़ के 19,189,330 शेयर्स हैं। इसस आने वाला कैपिटल कंपनी को नहीं जाएगा।

FY25 के जून क्वार्टर में Suraksha Diagnostic का रेवेन्यू 61.85 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने Q1FY25 में 7.67 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। जून क्वार्टर के अंत में कंपनी की नेट वर्थ 187.05 करोड़ रुपये थी। फाइनेंशियल ईयर 2023 में 193.69 करोड़ रुपये के मुकाबले फाइनेंशियल ईयर 2024 में रेवेन्यू 14 फीसदी से अधिक बढ़कर 222.26 करोड़ रुपये हो गया।

फाइनेंशियल ईयर 2024 में कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 281 फीसदी बढ़कर 23.13 करोड़ रुपये हो गया, जबकि फाइनेंशियल ईयर 2023 में यह 6.07 करोड़ रुपये था। फाइनेंशियल ईयर 2023 में नेट वर्थ 155.93 करोड़ रुपये से 15 फीसदी बढ़कर 179.41 करोड़ रुपये हो गई।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख