return to news
  1. Stocks To Watch: BEL, Waaree Energies, HUL और JSW Steel जैसे शेयरों पर आज होगी निवेशकों की नजर, ये रही डीटेल

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch: BEL, Waaree Energies, HUL और JSW Steel जैसे शेयरों पर आज होगी निवेशकों की नजर, ये रही डीटेल

विकास तिवारी

3 min read | अपडेटेड September 29, 2025, 09:42 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stocks To Watch: आज जिन शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी उनमें BEL, Waaree Energies, Sunteck Realty, HDFC Bank, HUL, JSW Steel, GPIL, Interarch, Deepak Nitrite और VIP Industries शामिल हैं।

शेयर सूची

WAAREEENER
--
JSWSTEEL
--
BEL
--
Stocks to Watch Today

अमेरिकी टैरिफ और वीज़ा फीस ने बाजार को किया कमजोर

Stocks To Watch: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को पॉजिटिव शुरुआत देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 162.31 अंक की बढ़त के साथ 80,588.77 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 73.85 अंक चढ़कर 24,728.55 पर कारोबार कर रहा था। बीएसई में BEL, Eternal और Tata Steel ने सबसे अधिक तेजी दिखाई, जबकि Hindustan Unilever, Maruti और Axis Bank सबसे बड़े लूज रहे। NSE पर भी BEL, Eternal और M&M शीर्ष लाभार्थी रहे, वहीं Hindustan Unilever, Axis Bank और Maruti सबसे पीछे रहे।

Stocks to Watch Today

1. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL): भारतीय सेना ने BEL को 5–6 रेजीमेंट ‘अनंत शस्त्र’ मिसाइल सिस्टम का टेंडर दिया है। DRDO द्वारा तैयार यह सिस्टम भारत की एयर डिफेंस क्षमता को और मजबूत करेगा।
2. Waaree Energies: कंपनी पर अमेरिका में जांच चल रही है। आरोप है कि उसने चीन और अन्य देशों से आए सोलर सेल्स को “मेड इन इंडिया” दिखाकर ड्यूटी बचाई। कंपनी ने कहा है कि वह हमेशा कानून का पालन करती है और जांच में सहयोग करेगी।
3. Sunteck Realty: कंपनी ने ‘Emaance’ नाम का अल्ट्रा-लक्जरी हाउसिंग ब्रांड लॉन्च किया है। इसमें प्रॉपर्टी की कीमत ₹2.5 लाख प्रति स्क्वायर फीट से ऊपर होगी। शुरुआती प्रोजेक्ट मुंबई और दुबई में लॉन्च होंगे।
4. HDFC Bank: दुबई फाइनेंशियल सर्विसेज अथॉरिटी ने बैंक की DIFC शाखा को नए ग्राहक ऑनबोर्ड करने से रोक दिया है। यह आदेश 25 सितंबर से लागू हो गया है।
5. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL): कंपनी ने कहा कि GST 2.0 सुधारों से सितंबर तिमाही की बिक्री पर असर पड़ा है। नए ऑर्डर धीमे पड़े और ग्राहकों ने भी खरीदारी टाल दी।
6. JSW Steel: सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी को राहत देते हुए भूसण पावर एंड स्टील (BPSL) डील पर मंजूरी बहाल कर दी। यह डील ₹19,700 करोड़ की है।
7. Godawari Power & Ispat (GPIL): रायपुर प्लांट में हादसे में 6 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए। कंपनी ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है।
8. Interarch Building Solutions: कंपनी ने आंध्र प्रदेश के अट्टिवरम में नया प्लांट शुरू किया है। पहले चरण में इसकी क्षमता 25,000 मीट्रिक टन होगी और 100 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
9. Deepak Nitrite: कंपनी की सहायक यूनिट Deepak Chem Tech ने गुजरात के दहेज में नया हाइड्रोजनेशन प्लांट शुरू किया है। इसकी लागत करीब 115 करोड़ रुपये रही है।
10. VIP Industries: कंपनी ने ब्लॉक डील के जरिए ₹343 करोड़ जुटाए हैं। Multiples Private Equity और Samvibhag Securities जैसे निवेशकों ने हिस्सेदारी खरीदी है।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.

अगला लेख