मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड January 05, 2026, 12:20 IST
सारांश
आज भारतीय शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। बजाज फाइनेंस, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक जैसे दिग्गजों ने अपने तिमाही अपडेट जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी का आईपीओ और अडानी एंटरप्राइजेज का एनसीडी इश्यू भी चर्चा में रहने वाला है।

शेयर बाजार में आज बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।
शेयर बाजार में आज सीमित उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार की शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स 87 अंक टूटकर 85,674 के लेवल पर खुला, जबकि निफ्टी 50 लगभग सपाट रुख के साथ 26,334 के आसपास कारोबार करता दिखा। बैंकिंग शेयरों में हल्की मजबूती देखने को मिली, जिससे निफ्टी बैंक 101 अंकों की बढ़त के साथ 60,252 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में चुनिंदा दिग्गज शेयरों में खरीदारी दिखी, जहां बीईएल, एसबीआईएन, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और रिलायंस जैसे शेयर हरे निशान में रहे।
पिछले कुछ दिनों में कंपनियों ने अपनी तीसरी तिमाही के जो बिजनेस अपडेट जारी किए हैं, उनका सीधा असर आज उनके शेयरों की कीमतों पर पड़ेगा। निवेशकों के लिए आज बैंकिंग से लेकर रिटेल और मेटल सेक्टर तक में कमाई के कई मौके बन सकते हैं। बाजार के जानकारों का मानना है कि आज कई कंपनियां अपने नए शिखर को छू सकती हैं।
आज बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा चमक देखने को मिल सकती है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्लोबल बिजनेस में 12.22 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है, जो अब 28.90 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसी तरह पंजाब नेशनल बैंक का ग्लोबल बिजनेस भी 9.57 प्रतिशत बढ़कर 28.92 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने डिपॉजिट और एडवांस में अच्छी बढ़ोतरी दिखाई है। प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने भी अपने लोन और एडवांस में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। जम्मू एंड कश्मीर बैंक और आईडीबीआई बैंक के आंकड़ों ने भी बाजार को प्रभावित किया है, जिससे इन बैंकों के शेयरों में आज तेजी आने की पूरी संभावना बनी हुई है।
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और स्मॉल फाइनेंस बैंकों ने भी इस तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है। बजाज फाइनेंस ने जानकारी दी है कि उसके ग्राहकों की संख्या बढ़कर अब 115.40 मिलियन हो गई है। कंपनी की एयूएम यानी एसेट अंडर मैनेजमेंट में 22 प्रतिशत की बड़ी उछाल आई है, जो निवेशकों के लिए एक बहुत ही सकारात्मक संकेत है। इसके अलावा उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के डिपॉजिट में भी भारी बढ़ोतरी देखी गई है। उज्जीवन बैंक का ग्रॉस लोन बुक 21.6 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि इक्विटास बैंक के एडवांस में 15.86 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। महिंद्रा फाइनेंस ने भी अपने बिजनेस एसेट्स में 12 प्रतिशत की बढ़त का अनुमान लगाया है।
रिटेल और रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनियों ने भी इस बार निवेशकों को खुश किया है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स यानी डीमार्ट के रेवेन्यू में 13.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं वी2 रिटेल ने सबको चौंकाते हुए अपने रेवेन्यू में 57 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने इस तिमाही में 35 नए स्टोर भी खोले हैं। रियल एस्टेट सेक्टर की बात करें तो शोभा लिमिटेड ने अपनी सेल्स वैल्यू में 52.3 प्रतिशत की तगड़ी उछाल दर्ज की है। कंपनी की औसत कीमत वसूली में भी 13.1 प्रतिशत की बढ़त हुई है। इन आंकड़ों के आने के बाद आज इन कंपनियों के शेयरों में निवेशकों की काफी ज्यादा दिलचस्पी देखी जा सकती है।
आज बाजार में कोल इंडिया और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों पर विशेष नजर रखनी होगी। कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी बीसीसीएल अपना 1,071 करोड़ रुपये का आईपीओ 9 जनवरी को लाने जा रही है। इसका असर कोल इंडिया के शेयर पर आज से ही दिखना शुरू हो सकता है। वहीं अडानी एंटरप्राइजेज ने 1,000 करोड़ रुपये के एनसीडी जारी करने का फैसला किया है, जिसमें निवेशकों को 8.90 प्रतिशत तक का सालाना ब्याज मिल सकता है। इसके अलावा अडानी रोड ट्रांसपोर्ट ने श्री विश्व वारधी में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है। इन खबरों से अडानी ग्रुप के शेयरों में आज हलचल बढ़ सकती है।
बाजार में आज कुछ और कंपनियां भी खबरों में बनी रहेंगी। डिक्सन टेक्नोलॉजीज और अंबर एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनियों को सरकार की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत मंजूरी मिल गई है। मैरिको ने भी अपने भारत और अंतरराष्ट्रीय बिजनेस में अच्छी बढ़त की उम्मीद जताई है। किरी इंडस्ट्रीज के लिए एक बड़ी खबर यह है कि उसे डायस्टार की हिस्सेदारी बेचने के बदले 689 मिलियन डॉलर की पूरी रकम मिल गई है, जिससे कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत होगी। इसके अलावा मेटल सेक्टर में वेदांता और हिंदुस्तान जिंक के उत्पादन आंकड़ों में भी सुधार देखा गया है, जो इन शेयरों के लिए सकारात्मक साबित हो सकता है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।