return to news
  1. Stocks to watch Today: IT कंपनियों पर दबाव, Zydus को USFDA राहत, PNC Infratech को मिला बिहार प्रोजेक्ट, आज फोकस में रहेंगे ये शेयर

मार्केट न्यूज़

Stocks to watch Today: IT कंपनियों पर दबाव, Zydus को USFDA राहत, PNC Infratech को मिला बिहार प्रोजेक्ट, आज फोकस में रहेंगे ये शेयर

विकास तिवारी

3 min read | अपडेटेड September 22, 2025, 09:30 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stocks to watch Today: पिछले कारोबारी दिन भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। Sensex 387 अंक टूटा और Nifty 96 अंक फिसला। आज बाजार खुलते ही IT स्टॉक्स में भारी बिकवाली देखी गई। इसका असर सेंसेक्स और निफ्टी पर भी देखने को मिला।

stocks-to-Watch-today

आज शेयर बाजार में कई कंपनियों पर निवेशकों की नजर होगी

Stocks to watch Today: सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का माहौल देखने को मिला, जहां सेंसेक्स 230 अंक नीचे और निफ्टी 70 अंक की कमजोरी के साथ खुला। आईटी शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव रहा और आईटी इंडेक्स में 3% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। बाजार की सुस्ती के पीछे घरेलू और वैश्विक दोनों ही कारक जिम्मेदार हैं।

IT स्टॉक्स पर दबाव

अमेरिकी सरकार ने $100,000 H-1B वीज़ा फीस सिर्फ नई एप्लीकेशंस पर लागू करने और प्रिवेलिंग वेज में बदलाव की घोषणा की है। इसका असर भारतीय IT कंपनियों पर दिख सकता है क्योंकि उनकी आमदनी का बड़ा हिस्सा अमेरिकी बाजार से आता है। Infosys, Wipro, TCS, HCL Tech और Tech Mahindra के शेयर दबाव में रह सकते हैं। अमेरिकी बाजार में Infosys और Wipro के ADRs में 4% तक की गिरावट देखी गई।

Zydus Lifesciences

Zydus Lifesciences ने बताया कि उसकी ऑन्कोलॉजी इंजेक्टेबल यूनिट (Ahmedabad, SEZ1) को USFDA से Establishment Inspection Report (EIR) मिला है। जून 2025 में हुई जांच के बाद यूनिट का स्टेटस OAI (Official Action Indicated) से सुधरकर VAI (Voluntary Action Indicated) हो गया है। यह कंपनी के लिए राहत भरी खबर है।

Jubilant Pharmova

कंपनी की US सब्सिडियरी Jubilant Cadista Pharmaceuticals की PADE (Post-marketing Adverse Drug Experience) इंस्पेक्शन USFDA ने 19 सितंबर को पूरी की। यह जांच बिना किसी ऑब्जर्वेशन के खत्म हुई, यानी कंपनी पूरी तरह नियमों का पालन कर रही है।

PNC Infratech

PNC Infratech को बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (BSRDC) से ₹495.5 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है। इसमें 21.3 किमी लंबा हाई लेवल ब्रिज और अप्रोच रोड का निर्माण होगा। यह प्रोजेक्ट EPC मोड पर 1,095 दिनों में पूरा किया जाएगा।

HUDCO

HUDCO ने NBCC के साथ मिलकर यूपी, हरियाणा, गुजरात और दिल्ली में चार बड़े कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए MoU साइन किया है। यह समझौता 19 सितंबर को नई दिल्ली में हुआ। इन प्रोजेक्ट्स से चार राज्यों में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा।

Brigade Enterprises

Brigade Enterprises को बेंगलुरु के नॉर्थ-वेस्ट इलाके में स्थित Twin Towers प्रोजेक्ट के लिए ₹126 करोड़ का निवेश मिला है। यह निवेश Shruti Pai (Manipal Education & Medical Group International) की तरफ से किया गया है और कमर्शियल रियल एस्टेट पर केंद्रित है।

Oil India

Oil India ने Hindustan Copper के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें स्ट्रैटेजिक मिनरल्स (जैसे कॉपर और उससे जुड़े संसाधन) की खोज और विकास शामिल है। यह साझेदारी भारत के National Critical Minerals Mission को सपोर्ट करेगी।

Redington

कंपनी की सब्सिडियरी Arena Connect Teknoloji ने Datagate Bilgisayar Malzemeleri Ticaret AS के साथ समझौता किया है। इसके तहत Vodafone की Device Distribution और Supply Agreement का असाइनमेंट होगा। यह डील 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगी।

Piramal Enterprises

कंपनी ने बताया कि उसकी CFO उपमा गोयल 30 सितंबर 2025 को इस्तीफा देंगी। उन्होंने जुलाई में करियर एडवांसमेंट के चलते इस्तीफे की घोषणा की थी।

Reliance Companies

Reliance Power और Reliance Infrastructure ने कहा कि CBI की चार्जशीट (₹2,796 करोड़ बैंक फ्रॉड केस) का उनकी मौजूदा ऑपरेशंस या फाइनेंशियल परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं है। यह मामला RCFL, RHFL और Yes Bank से जुड़ा था। दोनों कंपनियों ने कहा कि RBI और सुप्रीम कोर्ट के नियमों के तहत यह मसला पहले ही सुलझाया जा चुका है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.

अगला लेख