मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड September 22, 2025, 09:30 IST
सारांश
Stocks to watch Today: पिछले कारोबारी दिन भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। Sensex 387 अंक टूटा और Nifty 96 अंक फिसला। आज बाजार खुलते ही IT स्टॉक्स में भारी बिकवाली देखी गई। इसका असर सेंसेक्स और निफ्टी पर भी देखने को मिला।
आज शेयर बाजार में कई कंपनियों पर निवेशकों की नजर होगी
Stocks to watch Today: सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का माहौल देखने को मिला, जहां सेंसेक्स 230 अंक नीचे और निफ्टी 70 अंक की कमजोरी के साथ खुला। आईटी शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव रहा और आईटी इंडेक्स में 3% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। बाजार की सुस्ती के पीछे घरेलू और वैश्विक दोनों ही कारक जिम्मेदार हैं।
अमेरिकी सरकार ने $100,000 H-1B वीज़ा फीस सिर्फ नई एप्लीकेशंस पर लागू करने और प्रिवेलिंग वेज में बदलाव की घोषणा की है। इसका असर भारतीय IT कंपनियों पर दिख सकता है क्योंकि उनकी आमदनी का बड़ा हिस्सा अमेरिकी बाजार से आता है। Infosys, Wipro, TCS, HCL Tech और Tech Mahindra के शेयर दबाव में रह सकते हैं। अमेरिकी बाजार में Infosys और Wipro के ADRs में 4% तक की गिरावट देखी गई।
Zydus Lifesciences ने बताया कि उसकी ऑन्कोलॉजी इंजेक्टेबल यूनिट (Ahmedabad, SEZ1) को USFDA से Establishment Inspection Report (EIR) मिला है। जून 2025 में हुई जांच के बाद यूनिट का स्टेटस OAI (Official Action Indicated) से सुधरकर VAI (Voluntary Action Indicated) हो गया है। यह कंपनी के लिए राहत भरी खबर है।
कंपनी की US सब्सिडियरी Jubilant Cadista Pharmaceuticals की PADE (Post-marketing Adverse Drug Experience) इंस्पेक्शन USFDA ने 19 सितंबर को पूरी की। यह जांच बिना किसी ऑब्जर्वेशन के खत्म हुई, यानी कंपनी पूरी तरह नियमों का पालन कर रही है।
PNC Infratech को बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (BSRDC) से ₹495.5 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है। इसमें 21.3 किमी लंबा हाई लेवल ब्रिज और अप्रोच रोड का निर्माण होगा। यह प्रोजेक्ट EPC मोड पर 1,095 दिनों में पूरा किया जाएगा।
HUDCO ने NBCC के साथ मिलकर यूपी, हरियाणा, गुजरात और दिल्ली में चार बड़े कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए MoU साइन किया है। यह समझौता 19 सितंबर को नई दिल्ली में हुआ। इन प्रोजेक्ट्स से चार राज्यों में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा।
Brigade Enterprises को बेंगलुरु के नॉर्थ-वेस्ट इलाके में स्थित Twin Towers प्रोजेक्ट के लिए ₹126 करोड़ का निवेश मिला है। यह निवेश Shruti Pai (Manipal Education & Medical Group International) की तरफ से किया गया है और कमर्शियल रियल एस्टेट पर केंद्रित है।
Oil India ने Hindustan Copper के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें स्ट्रैटेजिक मिनरल्स (जैसे कॉपर और उससे जुड़े संसाधन) की खोज और विकास शामिल है। यह साझेदारी भारत के National Critical Minerals Mission को सपोर्ट करेगी।
कंपनी की सब्सिडियरी Arena Connect Teknoloji ने Datagate Bilgisayar Malzemeleri Ticaret AS के साथ समझौता किया है। इसके तहत Vodafone की Device Distribution और Supply Agreement का असाइनमेंट होगा। यह डील 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगी।
कंपनी ने बताया कि उसकी CFO उपमा गोयल 30 सितंबर 2025 को इस्तीफा देंगी। उन्होंने जुलाई में करियर एडवांसमेंट के चलते इस्तीफे की घोषणा की थी।
Reliance Power और Reliance Infrastructure ने कहा कि CBI की चार्जशीट (₹2,796 करोड़ बैंक फ्रॉड केस) का उनकी मौजूदा ऑपरेशंस या फाइनेंशियल परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं है। यह मामला RCFL, RHFL और Yes Bank से जुड़ा था। दोनों कंपनियों ने कहा कि RBI और सुप्रीम कोर्ट के नियमों के तहत यह मसला पहले ही सुलझाया जा चुका है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।