return to news
  1. Stocks to watch: शेयर बाजार में आज बहार! नतीजों और खबरों के दम पर ये स्टॉक्स मचा सकते हैं धमाल

मार्केट न्यूज़

Stocks to watch: शेयर बाजार में आज बहार! नतीजों और खबरों के दम पर ये स्टॉक्स मचा सकते हैं धमाल

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 16, 2025, 09:20 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stocks to watch: आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ होने की उम्मीद है, क्योंकि वैश्विक बाजार और गिफ्ट निफ्टी से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और डेल्टा कॉर्प जैसी कंपनियों के हालिया नतीजों और घोषणाओं के कारण आज इन शेयरों में विशेष हलचल देखने को मिल सकती है।

शेयर सूची

Stocks to Watch Today

Stocks to Watch Today: इन पर रहेगी निवेशकों की नजर

Stocks to watch: 16 अक्टूबर को शेयर बाजार ने एक बार फिर मजबूती के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स 82,794 अंकों पर खुला और शुरुआती मिनटों में 337 अंकों की बढ़त के साथ 82,942.64 पर पहुंच गया। निफ्टी ने 25,394 के लेवल से ओपनिंग ली और 97 अंकों की तेजी के साथ 25,421.35 पर ट्रेड कर रहा था। बैंकिंग शेयरों में शानदार रुझान देखने को मिला। बैंक निफ्टी 57,139 पर खुला और 407 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 57,161.85 तक पहुंच गया। शुरुआती सेशन में बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव रहा और ज्यादातर सेक्टर्स हरे निशान में ट्रेड करते दिखे।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

एक्सिस बैंक (Axis Bank)

देश के तीसरे सबसे बड़े निजी बैंक, एक्सिस बैंक के तिमाही नतीजों ने निवेशकों को निराश किया है। वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 26.4% घटकर ₹5,090 करोड़ रह गया। मुनाफे में इस गिरावट का मुख्य कारण प्रोविजनिंग में 61% की भारी बढ़ोतरी है। आरबीआई की सलाह के बाद बैंक ने दो बंद हो चुकी क्रॉप लोन स्कीमों के लिए ₹1,231 करोड़ का एकमुश्त अतिरिक्त प्रावधान किया है, जिसका असर मुनाफे पर साफ दिखा है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL)

रक्षा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने बताया है कि उसे 29 सितंबर, 2025 के बाद से ₹592 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डरों में टैंक सबसिस्टम, कम्युनिकेशन उपकरण, कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम, ट्रेन टक्कर रोधी प्रणाली (कवच), लेजर डैजलर और जैमर जैसे कई महत्वपूर्ण रक्षा और तकनीकी समाधान शामिल हैं। इन नए ऑर्डरों से कंपनी के ऑर्डर बुक को और मजबूती मिलेगी।

डेल्टा कॉर्प (Delta Corp)

गेमिंग और कसीनो सेक्टर की कंपनी डेल्टा कॉर्प के नतीजे भी कमजोर रहे हैं। सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 7% घटकर ₹25 करोड़ रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹27 करोड़ था। हालांकि, कंपनी की आय लगभग स्थिर रही और ₹182.7 करोड़ पर दर्ज की गई। नतीजों के बाद आज इस शेयर में दबाव देखने को मिल सकता है।

भारती एयरटेल (Bharti Airtel)

टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल ने अपने क्लाउड बिजनेस को मजबूत करने के लिए टेक्नोलॉजी की दुनिया की बड़ी कंपनी आईबीएम (IBM) के साथ हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के तहत, एयरटेल के डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर को आईबीएम की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और हाइब्रिड क्लाउड टेक्नोलॉजी का साथ मिलेगा। इसका उद्देश्य बैंकिंग, हेल्थकेयर और सरकारी क्षेत्रों के उद्यमों को बेहतर और सुरक्षित क्लाउड सेवाएं प्रदान करना है।

इन कंपनियों पर भी रहेगी नजर

इनके अलावा, ओबेरॉय रियल्टी ने दूसरी तिमाही में 28.9% की शानदार मुनाफा वृद्धि के साथ ₹760 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। केईआई इंडस्ट्रीज का मुनाफा भी 31.3% बढ़कर ₹204 करोड़ हो गया है। वहीं दूसरी ओर, एंजल वन का मुनाफा रिटेल ट्रेडिंग वॉल्यूम में कमी के कारण 50% घटकर ₹212 करोड़ रह गया। L&T फाइनेंस ने 6% की मामूली बढ़त के साथ ₹735 करोड़ का मुनाफा कमाया है। वारी रिन्यूएबल अब डेटा सेंटर और बैटरी स्टोरेज के क्षेत्र में विस्तार की योजना बना रही है। उधर, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में सेबी ने आठ संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे आज इस शेयर पर भी नजर रहेगी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख