मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड January 06, 2026, 09:21 IST
सारांश
आज शेयर बाजार में महिंद्रा, वारी एनर्जीज और टाटा पावर जैसे शेयरों पर सबकी नजर रहेगी। कंपनियों ने अपनी तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट और फंड जुटाने की जानकारी दी है। इसके साथ ही महिंद्रा ने नई गाड़ी भी पेश की है। निवेशकों के लिए इन बड़े बदलावों को समझना बहुत जरूरी है।

आज इन स्टॉक्स पर रहेगी फोकस
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को निवेशकों के लिए हलचल भरा दिन रहने वाला है। कई प्रमुख कंपनियों ने अपनी तीसरी तिमाही के आंकड़े और भविष्य की योजनाओं का खुलासा किया है। इन अपडेट्स का सीधा असर उनके शेयरों की कीमतों पर पड़ सकता है। आज महिंद्रा एंड महिंद्रा, वारी एनर्जीज और टाटा पावर जैसी दिग्गज कंपनियां बाजार में चर्चा के केंद्र में रहेंगी।
बता दें आज शेयर बाजार की शुरुआत हल्की कमजोरी के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 108.48 अंक कमजोर होकर 85,331.14 के लेवल पर खुला, जबकि निफ्टी 50 ने 60.60 अंक की गिरावट के साथ 26,189.70 पर कारोबार की शुरुआत की। वहीं बैंक निफ्टी 86.40 अंक फिसलकर 59,957.80 पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार में दबाव के बीच टेक महिंद्रा 1.71 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स के शेयरों में भी मजबूती देखने को मिली।
ऑटोमोबाइल सेक्टर की बड़ी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी एक्सयूवी 7एक्सओ को बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 13.66 लाख रुपये रखी है। इस नई पेशकश से कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है। वहीं रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी वारी एनर्जीज ने एक बड़ा वित्तीय कदम उठाया है। कंपनी की एक यूनिट ने लिथियम आयन सेल और बैटरी निर्माण यूनिट के लिए 1003 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है। यह कदम देश में इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक को बढ़ावा देने में कंपनी की स्थिति मजबूत करेगा।
टाटा पावर ने सौर ऊर्जा के सेक्टर में अपनी पकड़ काफी मजबूत की है। कंपनी की सहयोगी यूनिट ने वित्त वर्ष 2026 के पहले नौ महीनों में ही 1 गीगावाट की रूफटॉप सोलर क्षमता स्थापित करने का बड़ा मुकाम हासिल किया है। दूसरी ओर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी सेल ने भी बिक्री के मोर्चे पर कमाल किया है। दिसंबर 2025 में कंपनी की बिक्री पिछले साल की तुलना में 37 प्रतिशत बढ़कर 2.1 मिलियन टन तक पहुंच गई है।
बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर की कंपनियों ने भी अपने तीसरी तिमाही के आंकड़े पेश किए हैं। एक्सिस बैंक की कुल जमा राशि दिसंबर के अंत तक 15 प्रतिशत बढ़कर 12.61 लाख करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक की जमा राशि में भी करीब 14.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एलएंडटी फाइनेंस ने अपने रिटेल कारोबार में 49 प्रतिशत की जोरदार बढ़त दिखाई है। हालांकि इंडसइंड बैंक के आंकड़ों में थोड़ी सुस्ती देखी गई है जहां उनके लोन और जमा राशि में पिछले साल के मुकाबले कमी आई है। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की जमा राशि में भी बढ़त देखी गई है।
उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी डाबर ने अपने भविष्य को लेकर पॉजिटिव संकेत दिए हैं। कंपनी का मानना है कि तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा उसके रेवेन्यू की तुलना में ज्यादा तेजी से बढ़ेगा। कंपनी का होम और पर्सनल केयर सेगमेंट काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। उधर टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट का रेवेन्यू भी 17 प्रतिशत बढ़कर 5220 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा अडानी पोर्ट्स ने दिसंबर महीने में कार्गो हैंडलिंग में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
शेयर बाजार में आज कुछ और कंपनियां भी चर्चा में बनी रहेंगी। हत्सुन एग्रो के मामले में एक बड़ी चूक सामने आई है जहां कंपनी के आंकड़े गलती से व्हाट्सएप पर लीक हो गए जिसकी जानकारी एक्सचेंज को दे दी गई है। इसके अलावा स्विगी में पूनावाला परिवार के बीच शेयरों का बड़ा लेन देन हुआ है। रेमंड लाइफस्टाइल में नए सीएफओ की नियुक्ति हुई है और सैटिन क्रेडिटकेयर ने भी फंड जुटाने की योजना बनाई है। आईईएक्स के बिजली व्यापार वॉल्यूम में भी 11.9 प्रतिशत की बढ़त हुई है। इन सभी खबरों के बीच निवेशकों को आज बाजार में काफी सतर्क रहना होगा।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।