return to news
  1. Stocks To Watch Today: JSW Infra से NTPC Green और Adani ग्रुप की इस कंपनी तक, फोकस में रहेंगे ये शेयर

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch Today: JSW Infra से NTPC Green और Adani ग्रुप की इस कंपनी तक, फोकस में रहेंगे ये शेयर

विकास तिवारी

3 min read | अपडेटेड September 16, 2025, 09:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stocks To Watch Today: भारतीय शेयर बाजार में आज कई बड़े शेयरों पर नजर रहेगी। JSW Infra, NTPC Green, Adani Enterprises और Wipro समेत कई कंपनियों ने नए प्रोजेक्ट्स, कॉन्ट्रैक्ट्स और लॉन्च की घोषणाएं की हैं। चलिए एक-एक कर डीटेल जान लेते हैं।

शेयर सूची

WIPRO
--
NTPCGREEN
--
stocks to watch 16 sep

Stock To Watch Today: इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर

Stocks To Watch Today: शेयर बाजार में आज सपाट ओपनिंग देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 67 अंक मजबूत होकर 81,852 पर खुला है। यही हाल निफ्टी का भी है, वह 4 अंक मजबूत होकर 25,073 पर खुला है। वहीं बैंक निफ्टी 109 अंक टूटकर 54,778 पर कारोबार शुरू किया है। आज के सेशन में निवेशकों की नजर खास तौर पर उन स्टॉक्स पर रहेगी, जिनमें हाल ही में प्रोजेक्ट वॉन्स, फंडरेजिंग और प्रोडक्ट लॉन्च की घोषणाएं हुई हैं। इनमें Adani Enterprises, JSW Infrastructure, NTPC Green Energy, Wipro, Zydus Lifesciences, Godawari Power & Ispat और Transrail Lighting शामिल हैं।

पिछले कारोबारी सेशन में भारतीय इक्विटी बेंचमार्क्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 118.96 अंक या 0.15% गिरकर 81,785.74 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 44.80 अंक या 0.18% टूटकर 25,069.20 पर आ गया।

इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

Adani Enterprises

अदाणी एंटरप्राइजेज को सोन्प्रयाग और केदारनाथ के बीच 12.9 किलोमीटर रोपवे बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर यात्रियों को 8–9 घंटे की पैदल यात्रा की जगह केवल 36 मिनट का सफर करना होगा। कंपनी प्रति घंटे, प्रति दिशा 1,800 यात्रियों को ले जा सकेगी।

JSW Infrastructure

JSW Infrastructure ने स्याम प्रसाद मुखर्जी पोर्ट अथॉरिटी के साथ 30 साल का करार किया है। इसके तहत कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष डॉक के 7 और 8 नंबर बर्थ का आधुनिकीकरण किया जाएगा। पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर चलने वाला यह प्रोजेक्ट पूर्वी तट पर कार्गो हैंडलिंग क्षमता को मजबूत करेगा।

NTPC Green Energy

NTPC की ग्रीन एनर्जी यूनिट ने गुजरात के भुज में 25 मेगावाट का नया सोलर यूनिट चालू किया है। यह बड़े 150 मेगावाट प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इसके साथ ही कंपनी की कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 7,270 मेगावाट से ज्यादा हो गई है। यह प्रोजेक्ट अयाना रिन्यूएबल पावर के साथ मिलकर तैयार किया गया है।

Wipro

आईटी दिग्गज विप्रो ने साइबर सिक्योरिटी क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने अमेरिकी कंपनी क्राउडस्ट्राइक के साथ साझेदारी बढ़ाई है और नया प्लेटफॉर्म "Wipro CyberShield MDR" लॉन्च किया है। यह एआई-पावर्ड सिक्योरिटी सर्विस है, जो फाल्कन नेक्स्ट-जेन SIEM प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

Zydus Lifesciences

जाइडस लाइफसाइंसेज की एनिमल हेल्थ यूनिट ZyVet ने अमेरिका में पालतू जानवरों के लिए दो नई दवाएं लॉन्च की हैं। इनमें कुत्तों में यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस और दिल की बीमारियों के इलाज के लिए FDA-अप्रूव्ड जेनरिक्स शामिल हैं।

Godawari Power & Ispat

गोडावरी पावर एंड इस्पात 18 सितंबर को बोर्ड बैठक करने जा रही है। इसमें कंपनी फंडरेजिंग की संभावनाओं पर विचार करेगी। उम्मीद है कि जुटाई गई रकम का इस्तेमाल विस्तार योजनाओं, कर्ज चुकाने और अन्य कारोबारी जरूरतों में किया जाएगा। ** Transrail Lighting**

ट्रांसरेल लाइटिंग को हाल ही में 421 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। इनमें से एक अफ्रीकी देश में ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट भी शामिल है। कंपनी के FY26 के लिए कुल ऑर्डर अब 3,500 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गए हैं, जो सालाना आधार पर 78% की बढ़ोतरी है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.