मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड September 24, 2025, 09:33 IST
सारांश
Stocks to Watch Today: आज कई कंपनियां निवेशकों के फोकस में हैं। इसमें Infosys और HCLTech जैसे आईटी दिग्गज, Swiggy जैसी स्टार्टअप यूनिकॉर्न, Bajaj Electricals, Dilip Buildcon और Torrent Power जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। स्टेक सेल, कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल और अधिग्रहण जैसे अपडेट्स इन स्टॉक्स की दिशा तय करेंगे।
Stocks to Watch Today: इन पर रहेगी निवेशकों की नजर
Stocks to Watch Today: घरेलू बाजार में कमजोरी का सिलसिला जारी है। आज चौथा दिन है, जब बाजार में निगेटिव ओपनिंग हुई है। सेंसेक्स 185 अंक गिरकर 81,917 पर और निफ्टी 61 अंक नीचे 25,108 पर खुला, जबकि बैंक निफ्टी 122 अंक टूटकर 55,387 पर पहुंच गया। हालांकि रुपया मामूली मजबूती के साथ 2 पैसे चढ़कर 88.74/$ पर खुला। बाजार खुलते ही बिकवाली हावी रही और सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-30 के सिर्फ TRENT, SBI, NTPC, Maruti, Asian Paints और Adani Ports जैसे शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि बाकी अधिकांश शेयर दबाव में रहे।
Swiggy से शुरुआत करें तो कंपनी ने अपने बाइक-टैक्सी ऑपरेटर Rapido में हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है। लगभग ₹1,968 करोड़ की हिस्सेदारी डच कंपनी MIH Investments को बेची जाएगी, जबकि एक और ₹431 करोड़ का हिस्सा Setu AIF Trust को जाएगा। यह डील न केवल Swiggy के फंडिंग स्ट्रक्चर को प्रभावित करेगी बल्कि स्टार्टअप इकोसिस्टम में भी हलचल पैदा करेगी।
Infosys भी फोकस में रहेगा क्योंकि कंपनी ने स्विट्जरलैंड की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Sunrise के साथ अपनी लंबी साझेदारी का विस्तार किया है। इस सहयोग के तहत Infosys डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने और ऑपरेशनल फुर्ती बढ़ाने में मदद करेगी।
HCLTech ने एक बड़े स्वीडिश ट्रक, बस और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट निर्माता के साथ मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू किया है। इसमें न केवल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को मॉडर्नाइज करना शामिल है बल्कि डिजिटल सेवाओं को भी और मजबूत किया जाएगा। यह अनुबंध कंपनी की यूरोप में पकड़ को और गहरा कर सकता है।
Bajaj Electricals ने एक अहम अधिग्रहण की घोषणा की है। कंपनी ने आयरलैंड की Glen Electric से Morphy Richards ब्रांड और संबंधित इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी को ₹146 करोड़ में खरीदा है। इसके तहत भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव और श्रीलंका में ब्रांड के अधिकार शामिल होंगे।
Dilip Buildcon भी सुर्खियों में है क्योंकि उसने केरल के ₹1,115 करोड़ के इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोजेक्ट में सबसे कम बोली लगाकर कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। यह प्रोजेक्ट डिजाइन, कंस्ट्रक्शन और कमीशनिंग जैसे अहम इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों को कवर करता है।
Torrent Power ने ₹211 करोड़ में Newzone India और Newzone Power Projects में हिस्सेदारी खरीदी है। इस सौदे के साथ Torrent Power ने रिन्यूएबल और कंवेंशनल पावर सेक्टर में अपनी मौजूदगी को मजबूत किया है।
Karur Vysya Bank भी आज चर्चा में रह सकता है क्योंकि बैंक ने मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच में कई असेसमेंट वर्षों (2020-21, 2021-22 और 2022-23) के लिए reassessment नोटिस और आदेशों को चुनौती देते हुए रिट याचिका दाखिल की है।
Torrent Pharma को साउथ अफ्रीका के Competition Commission से हरी झंडी मिल गई है। अब कंपनी KKR से JB Chemicals & Pharmaceuticals में कंट्रोलिंग स्टेक हासिल करेगी। यह डील कंपनी की अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को और बढ़ाएगी।
Gandhar Oil ने अपने विदेशी जॉइंट वेंचर Texol Oils FZC (शारजाह) से बाहर निकलने का फैसला किया है। कंपनी 50% हिस्सेदारी रखती थी लेकिन अब सभी लाइसेंस और एग्रीमेंट समाप्त कर JV को बंद किया जाएगा।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।