मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड January 08, 2026, 09:21 IST
सारांश
भारतीय शेयर बाजार में आज हुडको, इन्फोसिस और एंजेल वन जैसे शेयरों पर नजर रहेगी। हुडको ने छत्तीसगढ़ में 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश का समझौता किया है, जबकि स्टील उत्पादन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई है। एंजेल वन शेयरों के बंटवारे पर फैसला लेने वाला है और इन्फोसिस ने एआई क्षेत्र में साझेदारी की है।

आज बाजार में इन शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर
शेयर बाजार में गुरुवार को कमजोर शुरुआत देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 30 अंकों की हल्की गिरावट के साथ 84,930.41 पर ट्रेड करता दिखा, जबकि यह 84,778.02 पर खुला था। वहीं निफ्टी 50 भी 23 अंक फिसलकर 26,117.80 पर रहा और इसका ओपनिंग लेवल 26,106.50 रहा। निफ्टी बैंक इंडेक्स भी दबाव में नजर आया और 45 अंक टूटकर 59,945.50 पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में बाजार पर हल्का निगेटिव रुख रहा, हालांकि चुनिंदा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। टॉप गेनर्स में BEL, Eternal, Tata Steel, HCL Tech और IndiGo शामिल रहे, जिनमें 0.6% से 1.2% तक की तेजी दर्ज की गई।
बता दें कि भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन काफी गहमागहमी भरा रहने वाला है। निवेशकों की नजर आज उन चुनिंदा कंपनियों पर होगी जिन्होंने हाल ही में बड़े बिजनेस अपडेट और वित्तीय आंकड़े साझा किए हैं। सबसे पहले बात करते हैं स्टील सेक्टर की, जिसने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। भारत में कच्चे स्टील का उत्पादन 11.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6.34 मिलियन टन पर पहुंच गया है। इसके साथ ही स्टील की डिलीवरी में भी 14.2 प्रतिशत का उछाल आया है।
सरकारी कंपनी हुडको यानी हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने एक बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत हुडको अगले पांच वर्षों के दौरान राज्य में विभिन्न आवास और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान कर सकता है। यह छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है और इससे हुडको के भविष्य के कारोबार को बड़ी मजबूती मिलने की उम्मीद है।
ब्रोकिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एंजेल वन के निवेशकों के लिए भी एक बड़ी खबर है। कंपनी के बोर्ड की बैठक 15 जनवरी को होने जा रही है, जिसमें शेयरों के बंटवारे यानी स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी अंतरिम लाभांश देने पर भी फैसला ले सकती है। वहीं आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस ने एआई के क्षेत्र में अपनी ताकत बढ़ाने के लिए कॉग्निशन के साथ हाथ मिलाया है। इन्फोसिस दुनिया के पहले एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर 'डेविन' का इस्तेमाल करेगी, जिससे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की प्रक्रिया काफी तेज हो जाएगी। साथ ही कंपनी 14 जनवरी को अपने तीसरी तिमाही के नतीजे भी पेश करने वाली है।
फार्मा सेक्टर में जीलैंड फार्मा को अमेरिकी नियामक यूएसएफडीए से बड़ी मंजूरी मिली है, जिससे कंपनी के आंखों की खुजली की दवा के कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। दूसरी ओर सिप्ला के लिए थोड़ी चिंताजनक खबर है क्योंकि उसके सप्लाई पार्टनर के प्लांट में जांच के दौरान कुछ कमियां पाई गई हैं। ऊर्जा क्षेत्र में अडानी ग्रीन एनर्जी ने असाही इंडिया ग्लास के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। इसके तहत गुजरात के खावड़ा से 20.8 मेगावाट सौर और पवन हाइब्रिड बिजली की आपूर्ति की जाएगी।
इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की कंपनी आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ने दिसंबर महीने में टोल कलेक्शन में करीब 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का कुल कलेक्शन बढ़कर 753.8 करोड़ रुपये हो गया है, जो सड़क परियोजनाओं की सफलता को दर्शाता है। वहीं सरकारी कंपनी एमओआईएल में विश्वनाथ सुरेश को नया सीएमडी नियुक्त किया गया है। बिल्डिंग मटेरियल क्षेत्र की कंपनी एनसीएल इंडस्ट्रीज ने भी अपने तीसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें सीमेंट उत्पादन में 5 प्रतिशत की बढ़त दिखी है। हालांकि उनके सीमेंट बोर्ड और अन्य सेगमेंट में गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा टीवी टुडे नेटवर्क में बड़े सौदे यानी बल्क डील्स भी चर्चा का विषय बने हुए हैं।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।