return to news
  1. Stocks to Watch: SBI, M&M के नतीजों से पहले वोडाफोन-एयरटेल में बडी हलचल, नोट कर लीजिए फोकस में रहने वाले शेयर के नाम

मार्केट न्यूज़

Stocks to Watch: SBI, M&M के नतीजों से पहले वोडाफोन-एयरटेल में बडी हलचल, नोट कर लीजिए फोकस में रहने वाले शेयर के नाम

Upstox

4 min read | अपडेटेड November 04, 2025, 09:30 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

मंगलवार को बाजार की नजर वोडाफोन आइडिया पर होगी। इसके अलावा, आज देश के सबसे बडे बैंक एसबीआई और ऑटो दिग्गज एमएंडएम के नतीजे आने हैं। भारती एयरटेल ने एसबीआई चेयरमैन को बोर्ड में शामिल किया है और इंडस टावर्स में हिस्सेदारी बढाएगी।

शेयर सूची

Stock Market today focus share

इन स्टॉक्स पर रहेगी आज निवेशकों की नजर

Stocks to Watch: शेयर बाजार में आज हल्की कमजोरी दिख रही है। BSE सेंसेक्स 83,913 के आसपास है और 0.08% फिसला है। ओपनिंग भी थोड़ी ऊंची थी लेकिन उसके बाद प्रेशर आया। निफ्टी 50 भी 25,728 के पास ट्रेड कर रहा है और इसमें 0.14% की गिरावट है। इसी तरह बैंक निफ्टी में भी कमजोरी दिखी है और यह 57,956 के पास 0.25% नीचे है। तीनों इंडेक्स प्रीवियस क्लोज के मुकाबले माइनस में हैं, जिससे शुरुआत में मार्केट सेंटिमेंट थोड़ा नेगेटिव दिखाई दे रहा है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

बता दें कि शेयर बाजार के लिए आज यानी मंगलवार का दिन बडी हलचल वाला रहने वाला है। कल बाजार बंद होने के बाद कई बडी खबरें आई हैं, जिनका असर आज के कारोबार पर साफ दिखेगा। एक तरफ वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने अपने में 50,000 करोड रुपए के निवेश की खबर पर सफाई दी है, तो दूसरी तरफ आज एसबीआई (SBI) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) जैसी बडी कंपनियां अपने नतीजे पेश करने वाली हैं।

वोडाफोन आइडिया का क्या है मामला?

कल दिन भर वोडाफोन आइडिया के शेयर में जबरदस्त तेजी रही। खबर थी कि एक अमेरिकी पीई फर्म टीजीएच (TGH) कंपनी में 6 अरब डॉलर (करीब 50,000 करोड रुपए) का बडा निवेश कर सकती है। इस खबर से शेयर 9-10 परसेंट तक उछल गया। हालांकि, शाम को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस खबर का खंडन कर दिया। कंपनी ने साफ कहा कि बोर्ड के सामने फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। कंपनी ने यह जरूर कहा कि वह बोर्ड से मिली मंजूरी के तहत फंड जुटाने के विकल्प तलाशती रहती है। आज इस शेयर पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी कि यह सफाई के बाद कैसा बर्ताव करता है।

SBI, M&M और अडानी पोटर्स पर फोकस

आज बाजार की दिशा बडी कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी। आज देश का सबसे बडा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेगा। बाजार के जानकारों को उम्मीद है कि बैंक के मुनाफे पर थोडा दबाव दिख सकता है, लेकिन लोन ग्रोथ मजबूत रहने की उम्मीद है।

इसके अलावा ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के आंकडे भी आज ही आएंगे। बाजार यह देखेगा कि फेस्टिव सीजन से पहले कंपनी की ट्रैक्टर और एसयूवी (SUV) की बिक्री कैसी रही है। इन दोनों के अलावा अडानी पोटर्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो), वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), सुजलान एनर्जी, बर्जर पेंट्स और एस्कॉटर्स कुबोटा समेत कई बडी कंपनियां अपने नतीजों का एलान करेंगी।

एयरटेल और जायडस लाइफ में बडी हलचल

टेलीकाम सेक्टर से भारती एयरटेल (Bharti Airtel) भी फोकस में है। एयरटेल ने एक बडा ऐलान करते हुए एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा को अपने बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया है। यह एक बडा कदम माना जा रहा है। इसके साथ ही, एयरटेल अपनी सब्सिडियरी कंपनी इंडस टावर्स में अपनी हिस्सेदारी 5 परसेंट और बढाएगी। कंपनी ने अपने मेमोरेंडम और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन में भी बदलाव को मंजूरी दी है, ताकि नई तकनीकों से जुडे काम को शामिल किया जा सके।

फार्मा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences) भी खबरों में है। कंपनी का बोर्ड 6 नवंबर को 5,000 करोड रुपए तक की बडी रकम जुटाने पर विचार करेगा। यह फंड इक्विटी के जरिए जुटाया जाएगा। इस खबर से आज शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है।

इन शेयरो पर भी रखें नजर

इन बडी खबरों के अलावा भी कई शेयर एक्शन में रहेंगे। महिंद्रा लाइफस्पेसेस (Mahindra Lifespaces) के लिए अच्छी खबर है। कंपनी की सब्सिडियरी के खिलाफ संजय छाबडा की तरफ से दायर एक मुकदमा खारिज हो गया है। कंपनी को 9 सितंबर 2025 के इस आदेश की कापी मिल गई है, जो इसके लिए पाजिटिव है। वहीं, एनबीएफसी कंपनी उग्रो कैपिटल (UGRO Capital) का बोर्ड 7 नवंबर को नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) के जरिए फंड जुटाने पर विचार करेगा। साथ ही, नुवोको विस्टास, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट और सैगिलिटी (Sagility) के शेयरो में भी छोटी-बडी खबरों के चलते एक्शन दिख सकता है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख