मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड November 21, 2025, 09:22 IST
सारांश
शुक्रवार को शेयर बाजार में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), रिलायंस कम्युनिकेशंस और जेएसडब्ल्यू एनर्जी जैसी कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। टीसीएस ने एआई डेटा सेंटर बनाने के लिए 18,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है।

टीसीएस ने एआई डेटा सेंटर के विकास के लिए 18,000 करोड़ रुपये के बड़े निवेश का ऐलान किया है।
Stocks to Watch: 21 नवंबर 2025 की सुबह बाजार कमजोरी के साथ खुला है। सेंसेक्स 157 अंक टूटकर 85,475 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी भी 52 अंकों की गिरावट के साथ 26,139 पर है। बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा दबाव दिख रहा है, जो 0.35% नीचे है। कुल मिलाकर आज माहौल नेगेटिव है और ज्यादातर सेंसेक्स-30 स्टॉक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सिर्फ कुछ चुनिंदा शेयर M&M, Asian Paints, TCS, NTPC, Hindustan Unilever और UltraTech Cement हल्की बढ़त में टिके हुए हैं। इनको छोड़कर बाकी सभी शेयरों में बिकवाली का दबाव हावी है, जिससे बाजार की शुरुआत कमजोर रही है।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में कुछ विशेष कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों ने अहम घोषणाएं की हैं, जिनका असर आज की ट्रेडिंग में देखने को मिल सकता है। सबसे बड़ी खबर आईटी दिग्गज टीसीएस की तरफ से आई है, जिसने एक बड़ा निवेश समझौता किया है। वहीं, रिलायंस कम्युनिकेशंस के लिए एक जांच की खबर आई है। आइए जानते हैं कि आज किन स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। कंपनी ने टीपीजी टेराबाइट बिडको (TPG Terabyte Bidco) के साथ एक बड़ा समझौता किया है। इस समझौते के तहत कंपनी हाइपरवोल्ट में 18,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी। दोनों कंपनियां मिलकर एआई डेटा सेंटर और उससे जुड़े बुनियादी ढांचे का विकास करेंगी। यह कदम टीसीएस की भविष्य की तकनीक और एआई के क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है, जो शेयर के लिए सकारात्मक हो सकता है।
रिलायंस कम्युनिकेशंस और उसकी शाखा को गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (SFIO) से नोटिस मिले हैं। एसएफआईओ उनके मामलों की जांच करने वाला है। हालांकि, कंपनी ने यह साफ किया है कि इस जांच से उनके कामकाज पर कोई बड़ा परिचालन प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है। फिर भी, जांच की खबर से निवेशकों में थोड़ी सतर्कता देखने को मिल सकती है और शेयर पर दबाव बन सकता है।
जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के लिए एक राहत भरी खबर आई है। कंपनी को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से कैवेंडिश इंडस्ट्रीज के अपने साथ विलय (Amalgamation) के लिए मंजूरी मिल गई है। यह विलय कंपनी की परिचालन क्षमता को बढ़ाएगा। दूसरी ओर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी को रायगढ़ चांपा रेल इंफ्रा के कॉर्पोरेट दिवाला समाधान योजना (Insolvency Resolution Plan) के लिए लेनदारों की समिति (CoC) से मंजूरी मिल गई है। यह अधिग्रहण जेएसडब्ल्यू एनर्जी के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण साबित होगा।
एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग ने हरित ऊर्जा के क्षेत्र में कदम रखा है। कंपनी ने सौर ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन और बैटरी स्टोरेज के कारोबार को संभालने के लिए 'एचजी क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस' नाम से एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनाई है। वहीं, हुंडई मोटर इंडिया ने एफपीईएल टीएन विंड फार्म (FPEL TN Wind Farm) में 21.5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है, जिससे उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 26.49 प्रतिशत हो गई है।
ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग ने अपने बेड़े में 'जग पूजा' टैंकर को शामिल किया है, जिससे उनके जहाजों की संख्या 40 हो गई है। साथ ही, कंपनी ने एक जहाज बेचने और एक पुराना जहाज खरीदने का भी सौदा किया है। गरुड़ कंस्ट्रक्शन ने शांति लाल गग्गड़ को मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) नियुक्त किया है। अल्केम लैब्स ने पेट के स्वास्थ्य के लिए भारत में प्रोबायोटिक 'डीएसएस' लांच किया है। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक को चित्रा तलवार को अंशकालिक चेयरपर्सन नियुक्त करने के लिए आरबीआई की मंजूरी मिल गई है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।