return to news
  1. Stocks To Watch: फेड के फैसले के बाद बाजार में दिखी हल्की तेजी, आज टाटा से लेकर LIC तक... इन कंपनियों पर रखें नजर

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch: फेड के फैसले के बाद बाजार में दिखी हल्की तेजी, आज टाटा से लेकर LIC तक... इन कंपनियों पर रखें नजर

Upstox

4 min read | अपडेटेड December 11, 2025, 09:24 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज के कारोबार में कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। टाटा स्टील ने क्षमता बढ़ाने और नई हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। वहीं, एलआईसी को जीएसटी का नोटिस मिला है।

NIFTY, SENSEX are likely to open in red. | Image: Shutterstock

फेड रेट कट का आज सेंसेक्स-निफ्टी पर दिखेगा असर

Stock Market Today: बाजार आज हल्की बढ़त के साथ खुला है। सेंसेक्स 65 अंक चढ़कर 84,456.75 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 भी मामूली बढ़त के साथ 25,771.40 पर शुरू हुआ। निफ्टी बैंक लगभग फ्लैट रहा और 58,966.20 पर खुला। शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस और टीसीएस जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जिससे सेंसेक्स को सपोर्ट मिला। दूसरी ओर भारती एयरटेल, बीईएल, अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा और पावर ग्रिड जैसे स्टॉक्स दबाव में दिखे। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज मेटल, आईटी और पीएसयू बैंक के इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं ऑटो, मीडिया और फार्मा सेक्टर बिकवाली का शिकार हो गए हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

शेयर बाजार में आज का दिन काफी अहम रहने वाला है। निवेश के लिहाज से आज टाटा स्टील, अडानी ग्रुप और बैंकिंग सेक्टर के कई शेयर फोकस में रहेंगे। कंपनियों ने अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं, जिनका असर आज उनके शेयरों पर देखने को मिल सकता है। वहीं कल देर रात फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती को लेकर लिए गए फैसले भी आज बाजार को सपोर्ट दे सकते हैं। बाजार पहले से ये उम्मीद कर रहा था कि फेड रेट कट कर सकता है। ऐसे में बाजार इसे सेलिब्रेट करता नजर आ सकता है।

टाटा स्टील और लॉयड्स मेटल की बड़ी तैयारी

टाटा स्टील के लिए भी आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। कंपनी के बोर्ड ने नीलाचल इस्पात निगम में क्षमता बढ़ाने की योजना को हरी झंडी दे दी है। यह विस्तार का पहला चरण होगा, जिससे कंपनी अपने उत्पादों की रेंज को और मजबूत कर पाएगी। इसके साथ ही कंपनी महाराष्ट्र के तारापुर में मौजूद अपने प्लांट में एक नई यूनिट लगाएगी। टाटा स्टील ने त्रिवेणी पेलेट्स में पचास फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने का भी फैसला किया है, जिसके लिए छह सौ छत्तीस करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

दूसरी तरफ लॉयड्स मेटल भी अपने कारोबार को विदेश तक ले जाने की तैयारी में है। कंपनी की सब्सिडियरी को कांगो में खदान और कॉपर प्रोसेसिंग प्लांट चलाने वाली कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिल गई है। खास बात यह है कि लॉयड्स मेटल ने टाटा स्टील के साथ मिलकर काम करने के लिए भी एक समझौता किया है, जिसमें माइनिंग और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

अडानी ग्रुप और एलआईसी पर आज बड़ा अपडेट

अडानी ग्रुप से जुड़ी दो बड़ी खबरें बाजार में हैं। अडानी एंटरप्राइजेज ने अपना राइट्स इश्यू सफलता से बंद कर दिया है। वहीं, अडानी ग्रीन एनर्जी में टोटल एनर्जीज ने अपनी हिस्सेदारी बेची है। इस ब्लॉक डील के जरिए करीब सवा करोड़ शेयर बेचे गए हैं, जिसे क्वांट म्यूचुअल फंड और अन्य निवेशकों ने खरीदा है। अडानी की एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी को मुंबई में मीठी नदी के विकास और प्रदूषण नियंत्रण के लिए अठारह सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रोजेक्ट मिला है।

बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलआईसी के लिए खबर थोड़ी चिंताजनक हो सकती है। कंपनी को मुंबई टैक्स विभाग से जीएसटी, ब्याज और पेनल्टी मिलाकर करीब तेइस सौ सत्तर करोड़ रुपये का नोटिस मिला है। यह मामला पिछले तीन वित्तीय वर्षों से जुड़ा है।

पेट्रोनेट और सिप्ला का नया कदम

पेट्रोनेट एलएनजी ने अपने प्रोजेक्ट के लिए पैसों का इंतजाम कर लिया है। कंपनी ने एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा से बारह हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेने का समझौता किया है। इस रकम का इस्तेमाल गुजरात के दाहेज में पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट और अन्य सुविधाओं के विकास में किया जाएगा। फार्मा सेक्टर में सिप्ला ने भी एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने भारत में मोटापे और टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए एक नया इंजेक्शन लॉन्च किया है।

सेक्टरवाइज कैसा है हाल?

बैंकिंग सेक्टर में एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा को रिजर्व बैंक से डिजिटल पेमेंट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म के लिए नई कंपनी बनाने की मंजूरी मिल गई है। एसबीआई लाइफ के पक्ष में फैसला सुनाते हुए ट्रिब्यूनल ने सहारा इंडिया लाइफ के एसेट्स ट्रांसफर करने के आदेश को सही ठहराया है। इसके अलावा नेस्ले इंडिया में सीएफओ के बदलाव की खबर है, जबकि प्रेस्टीज एस्टेट्स ने अपनी एक पार्टनरशिप फर्म में हिस्सेदारी बढ़ाई है। डिफेंस सेक्टर की कंपनी मझगांव डॉक ने सबमरीन और जहाजों के रखरखाव के लिए ब्राजील की नेवी के साथ मिलकर काम करने का समझौता किया है। डीसीएम श्रीराम ने भी खेती को बेहतर बनाने के लिए एक विदेशी कंपनी के साथ हाथ मिलाया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख