मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड December 04, 2025, 09:21 IST
सारांश
Stocks Market Today: कमजोरी के साथ आज बाजार ने शुरुआत की है। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडिगो, जेएसडब्ल्यू स्टील और इन्फोसिस जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा। इंडिगो ने कई उड़ानें रद्द की हैं, वहीं रिलायंस ने क्रिकेट टीम में हिस्सेदारी खरीदी है। जेएसडब्ल्यू स्टील ने बड़ी डील की है।

बाजार में आज दिख सकती है हलचल
Stocks to Watch: बाजार आज हल्की कमजोरी के साथ खुला, जहां Sensex 119 अंकों की गिरावट के साथ 84,987 पर, जबकि Nifty 50 मामूली 4 अंकों की कमजोरी के साथ 25,981 पर ओपन हुआ। बैंकिंग इंडेक्स में भी दबाव दिखा और Nifty Bank 61 अंकों की गिरावट के साथ 59,287 पर शुरू हुआ। कमजोर वैश्विक संकेतों और चुनिंदा सेक्टर्स में मुनाफावसूली के चलते बाजार की शुरुआत सुस्त दिख रही है।
बता दें कि आज सुबह गिफ्ट निफ्टी के आंकड़ों को देखकर ऐसा लग रहा है कि बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। और यही हुआ। गिफ्ट निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है जो भारतीय बाजार के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। हालांकि अमेरिका में ब्याज दरें कम होने की उम्मीद से वहां के बाजार में तेजी देखी गई है, लेकिन एशिया के अन्य बाजारों का हाल मिला-जुला है। जापान का बाजार थोड़ा ऊपर है तो दक्षिण कोरिया में गिरावट है। इन सबके बीच आज भारतीय निवेशकों का ध्यान कुछ खास शेयरों पर रहने वाला है जिनमें बड़ी हलचल की उम्मीद है।
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर सबकी नजर रहेगी। रिलायंस की सहायक कंपनी और सरे काउंटी क्रिकेट क्लब ने द हंड्रेड लीग की टीम ओवल इनविंसिबल्स में साझेदारी का ऐलान किया है। इस डील के तहत रिलायंस के पास इस टीम की उनचास फीसदी हिस्सेदारी होगी जबकि इक्यावन फीसदी हिस्सा सरे के पास रहेगा। यह खबर कंपनी के लिए काफी अहम है क्योंकि इससे रिलायंस का खेल जगत में कारोबार और मजबूत होगा।
विमानन कंपनी इंडिगो के लिए खबरें थोड़ी चिंताजनक हैं। पिछले दो दिनों में कंपनी ने अपनी तीन सौ से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी हैं और सैकड़ों उड़ानों में देरी हुई है। बताया जा रहा है कि नए नियमों के लागू होने के बाद पायलटों की कमी हो गई है जिससे कामकाज पर बुरा असर पड़ा है। इस खबर का असर आज इंडिगो के शेयर पर देखने को मिल सकता है, इसलिए निवेशकों को इस पर खास ध्यान देना होगा।
जेएसडब्ल्यू स्टील के लिए आज का दिन काफी बड़ा है। कंपनी ने जापान की जेएफई स्टील कॉरपोरेशन के साथ भूषण पावर एंड स्टील के कारोबार को संभालने के लिए हाथ मिलाया है। इस साझेदारी में जापानी कंपनी ने करीब पंद्रह हजार सात सौ पचास करोड़ रुपये लगाकर पचास फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। यह डील कंपनी के भविष्य के लिए काफी सकारात्मक मानी जा रही है और इससे स्टील सेक्टर में कंपनी की पकड़ और मजबूत होगी।
आईटी दिग्गज इन्फोसिस भी आज फोकस में रहेगी। कंपनी का कहना है कि भारत में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर यानी जीसीसी को लेकर ग्राहकों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। कंपनी इस बढ़ते बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। दूसरी तरफ फिनटेक कंपनी पाइन लैब्स ने शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी को इस बार मुनाफे में लौटने में कामयाबी मिली है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को घाटा हुआ था।
सरकारी कंपनी ओएनजीसी के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह का कार्यकाल एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया है। सरकार ने उनके दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वहीं दवा कंपनी सिप्ला ने घुटने के दर्द के इलाज के लिए एक नई थेरेपी लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके अलावा रेलटेल को मुंबई से एक बड़ा ऑर्डर मिला है और लेमन ट्री होटल्स ने जयपुर में एक नया होटल साइन किया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र और विंटेज कॉफी जैसे शेयरों में भी आज खबरों के चलते एक्शन देखने को मिल सकता है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।