return to news
  1. Stocks Market Today: IT-मेटल में दिखी बिकवाली से लाल हुआ बाजार, नोट कर लें फोकस में रहने वाले स्टॉक्स के नाम

मार्केट न्यूज़

Stocks Market Today: IT-मेटल में दिखी बिकवाली से लाल हुआ बाजार, नोट कर लें फोकस में रहने वाले स्टॉक्स के नाम

Upstox

4 min read | अपडेटेड December 16, 2025, 09:24 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज शेयर बाजार में जियोजीत, आयन एक्सचेंज और बीएल कश्यप जैसे शेयरों पर नजर रहेगी। जियोजीत में हिस्सेदारी बिकी है, वहीं कई कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिले हैं। निवेशकों के लिए आज का दिन काफी अहम है, क्योंकि इन खबरों से शेयरों में हलचल देखने को मिलेगी।

22 out of the 50 stocks from the NIFTY50 closed in green on Monday. Image: Shutterstock.

आज बाजार में दिखी बिकवाली

Stock Market Today: 16 दिसंबर को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 310 अंकों की गिरावट के साथ 84,902 के स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 करीब 87 अंक फिसलकर 25,940 पर कारोबार करता दिखा। बैंकिंग शेयरों में दबाव के चलते निफ्टी बैंक भी 168 अंकों की गिरावट के साथ 59,294 के आसपास रहा। सेक्टोरल स्तर पर आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा। सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, कोटक बैंक और एशियन पेंट्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि इंफोसिस, टाइटन, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक और ईटर्नल जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों का रुख सतर्क बना हुआ है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

शेयर बाजार में हर दिन नए मौके बनते हैं और आज का दिन भी कुछ ऐसा ही रहने वाला है। अगर आप बाजार में पैसे लगाने की सोच रहे हैं या पहले से निवेश कर रखा है, तो आज कुछ चुनिंदा शेयरों पर नजर रखना बहुत जरूरी है। आज कई कंपनियों में बड़े सौदे, नए ऑर्डर और मैनेजमेंट में बदलाव जैसी खबरें आई हैं, जिनका सीधा असर शेयरों की चाल पर दिख सकता है। आइए, आसान भाषा में समझते हैं कि आज किन शेयरों में हलचल रहेगी।

बड़ी डील और हिस्सेदारी की खबरें

सबसे पहले बात करते हैं उन कंपनियों की जहां बड़े सौदे हुए हैं। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज आज फोकस में रहेगा। यहां प्रमोटर बीएनपी पारिबा ने अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेची है। खबर है कि उन्होंने कंपनी में करीब 14.6 फीसदी हिस्सेदारी 68 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दी है। इसे खरीदने वालों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ और बजाज आलियांज जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा कोरोना रेमेडीज में भी हलचल है, जहां इनवेस्को म्यूचुअल फंड ने करीब 241 करोड़ रुपये में 2.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। वहीं, सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स ने अपना फार्मा कारोबार बढ़ाने के लिए अपना फार्मा की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है।

ऑर्डर और प्रोजेक्ट्स से चमकेगी किस्मत

कई कंपनियों को नए काम मिले हैं, जिससे उनके शेयरों में तेजी आ सकती है। आयन एक्सचेंज इंडिया को रयजन एनर्जी और आईनॉक्स सोलर से कुल 205 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। इसमें वॉटर ट्रीटमेंट और जीरो लिक्विड डिस्चार्ज जैसे काम शामिल हैं। उधर, अरविंद स्मार्टस्पेसेज ने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में एक नया रिहायशी प्रोजेक्ट हासिल किया है, जिससे कंपनी को 550 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है। बीएल कश्यप एंड संस को सत्व सीकेसी से 616 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसे 31 महीनों में पूरा करना है। इसके अलावा न्यूजेन सॉफ्टवेयर को भी डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म के लिए 16.53 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

कंपनियों के मैनेजमेंट में होने वाले बदलाव भी शेयर पर असर डालते हैं। पेनेसिया बायोटेक में विनोद गोयल को नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) बनाया गया है। वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड ने शार्दुल दोशी को अपना नया सीएफओ नियुक्त किया है। वहीं, आरबीएल बैंक के सीएफओ भुवनेश्वर थराशंकर ने इस्तीफा दे दिया है और स्टर्लिंग टूल्स के सीएफओ पंकज गुप्ता ने भी अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। कैन फिन होम्स ने सुरेश श्रीनिवासन अय्यर को अगले दो साल के लिए फिर से एमडी और सीईओ नियुक्त किया है।

नोट कर लें इन स्टॉक्स का नाम

कुछ और खबरें भी बाजार का मूड सेट करेंगी। लेमन ट्री होटल्स नेपाल के बांदीपुर में नया होटल खोलने जा रही है। जायडस लाइफसाइंसेज के लिए अमेरिका से अच्छी खबर है, वहां दवा नियामक एफडीए ने इनकी एक दवा की अर्जी को स्वीकार कर लिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) क्लाइमेट-फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स के लिए 150 मिलियन यूरो का लोन समझौता करने वाला है। वहीं, डेल्हीवरी ने मुंबई और हैदराबाद में 15 मिनट में पार्सल पिकअप की सुविधा शुरू की है। सोलेक्स एनर्जी ने सोलर मैन्युफैक्चरिंग को बेहतर बनाने के लिए मलेशिया की कंपनी के साथ हाथ मिलाया है।

इन सब खबरों के बीच जी मीडिया पर भी नजर रखें, क्योंकि कंपनी के खिलाफ एक मध्यस्थता प्रक्रिया शुरू हुई है। वहीं केएनआर कंस्ट्रक्शंस को टैक्स विभाग से 72 करोड़ रुपये की मांग का नोटिस मिला है। आज बाजार में उतरने से पहले इन खबरों को ध्यान में रखें, ताकि आप सही फैसले ले सकें।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख