return to news
  1. Stocks To Watch: हफ्ते के दूसरे दिन भी टूटा बाजार, इंडिगो से लेकर महिंद्रा तक, आज इन शेयरों पर रखें नजर

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch: हफ्ते के दूसरे दिन भी टूटा बाजार, इंडिगो से लेकर महिंद्रा तक, आज इन शेयरों पर रखें नजर

Upstox

4 min read | अपडेटेड December 09, 2025, 09:20 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 610 अंक टूटकर 85,102 पर बंद हुआ। फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निवेशक डरे हुए हैं। हालांकि, आज इंडिगो, सीमेंस और महिंद्रा जैसे शेयरों में बड़ी खबरों के चलते हलचल रहने वाली है।

stock market,

Stock Market: आज बाजार में दिख सकती है हलचल

Stocks To Watch: आज घरेलू शेयर बाजार ने कमजोर संकेतों के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स लगभग 290 अंकों की गिरावट के साथ 84,812 के स्तर पर फिसल गया, जबकि निफ्टी 74 अंकों की कमजोरी के साथ 25,886 पर खुला। बैंकिंग शेयरों में दबाव साफ दिखा, जिससे निफ्टी बैंक भी 176 अंक टूटकर 59,062 पर ट्रेड करता नजर आया। शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील, टाइटन और ITC जैसे दिग्गज शेयर मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में टिके रहे, लेकिन पावरग्रिड, एटरनल, ट्रेंट और प्रमुख बैंकिंग शेयरों में कमजोरी हावी रही। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी, मेटल और ऑटो सेक्टर में तगड़ी बिकवाली देखी जा रही है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

कल भी दिखी थी जोरदार गिरावट

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों ने हर सेक्टर में बिकवाली की, जिससे बाजार लाल निशान में डूब गया। बीएसई सेंसेक्स 610 अंक यानी 0.71 फीसदी टूटकर 85,102.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 भी 26,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को नहीं बचा पाया और 226 अंक यानी 0.86 फीसदी गिरकर 25,960.55 पर आ गया। बड़ी कंपनियों से ज्यादा बुरा हाल मझोली और छोटी कंपनियों का रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.73 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.20 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई।

क्यों आई बाजार में इतनी बड़ी गिरावट?

बाजार के जानकारों का मानना है कि निवेशक अमेरिका के फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले सतर्क हो गए हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर के मुताबिक, भले ही घरेलू मोर्चे पर जीडीपी और आरबीआई के फैसले अच्छे रहे हों, लेकिन ग्लोबल टेंशन ने खेल बिगाड़ दिया है। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और रुपये की कमजोरी ने दबाव बनाया है। इसके अलावा जापान में बॉन्ड यील्ड के कई सालों के हाई पर पहुंचने से 'येन कैरी ट्रेड' के टूटने का डर पैदा हो गया है, जिसने बाजार में अस्थिरता बढ़ा दी है।

आज इन शेयरों पर रहेगी खास नजर

बाजार की इस सुस्ती के बीच आज कई कंपनियों के शेयरों में खबरों के चलते एक्शन दिख सकता है। सबसे पहले बात इंडिगो (IndiGo) की, जिसने ऐलान किया है कि पिछले हफ्ते की गड़बड़ी के बाद अब उसकी सारी उड़ानें सामान्य हो गई हैं। हालांकि, डीजीसीए की जांच टीम ने इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स और सीओओ को बुधवार, 10 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है, जिस पर बाजार की नजर रहेगी। दूसरी बड़ी खबर सीमेंस (Siemens) से है, जिसके बोर्ड ने अपने लो वोल्टेज मोटर्स और गियर मोटर्स बिजनेस को 2,200 करोड़ रुपये में इनोमोटिक्स इंडिया को बेचने की मंजूरी दे दी है।

महिंद्रा और एलएंडटी में भी हलचल

दिग्गज एसयूवी बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने अपनी अगली प्रीमियम एसयूवी का नाम 'XUV 7XO' घोषित किया है। यह गाड़ी सफल XUV700 की जगह लेगी, जिसे चार साल में 3 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा है। इसके अलावा लार्सन एंड टुब्रो (L&T) अपने रियल एस्टेट बिजनेस को अपनी ही एक सब्सिडियरी कंपनी को ट्रांसफर करने जा रही है। बैंकिंग सेक्टर में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग्स से आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी में 2 फीसदी हिस्सेदारी 2,140 करोड़ रुपये में खरीदने का फैसला किया है।

डील और ऑर्डर से चमकेंगे ये शेयर

ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी टोरेंट पावर (Torrent Power) ने जापान की सबसे बड़ी बिजली कंपनी जेरा (Jera) के साथ एलएनजी सप्लाई का बड़ा समझौता किया है। यह 10 साल का करार 2027 से शुरू होगा। वहीं वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) की सहयोगी कंपनी को सऊदी अरब से स्टील पाइप सप्लाई करने के लिए 1,165 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। इसके अलावा पिरामल फाइनेंस गोल्ड लोन के कारोबार में उतरने की योजना बना रही है, जिससे इसके शेयरों में हलचल बढ़ सकती है। फुजियामा पावर ने भी 97 फीसदी मुनाफे का शानदार आंकड़ा पेश किया है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख