मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड November 19, 2025, 09:27 IST
सारांश
Stocks To Watch: टीसीएस और जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स की डील से उनकी ऑर्डर बुक मजबूत होगी। एचयूएल का डीमर्जर शेयरधारकों को एक नई लिस्टेड कंपनी में हिस्सेदारी देगा। पेटीएम और एमफैसिस में बड़े फंड्स की खरीद-फरोख्त से इन शेयरों में आज तेज़ी और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
शेयर सूची

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती का माहौल रहा।
Stocks To Watch: 19 नवंबर 2025 की शुरुआती ट्रेडिंग में भारतीय बाजार हल्की कमजोरी के साथ खुले। BSE सेंसेक्स 0.07% गिरकर 84,615.41 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी 50 भी 0.14% की कमजोरी के साथ 25,874.75 पर आ गया। बैंकिंग इंडेक्स निफ्टी बैंक में दबाव ज्यादा दिखा और यह 140 अंकों की गिरावट के साथ 58,759.25 पर कारोबार कर रहा है।
आईटी शेयरों में आज मजबूती देखने को मिल रही है, जिसमें इंफोसिस 1.22% की तेजी के सात टॉप गेनर है, उसके बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर, TCS, टेक महिंद्रा और HCL टेक हल्की बढ़त में हैं। दूसरी ओर, ऑटो और वित्तीय शेयरों में दबाव देखा गया, जहां M&M, बजाज फिनसर्व, NTPC, TMPV और BEL शुरुआती कारोबार में टॉप लूज़र्स रहे।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (TCS) को यूके की नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) सप्लाई चेन से एक बड़ा 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने अपने आइसक्रीम बिज़नेस Kwality Wall’s के डीमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा की है। दूसरी ओर, पेटीएम (Paytm) और एमफैसिस (Mphasis) जैसे बड़े शेयरों में संस्थागत निवेशकों द्वारा बड़ी मात्रा में शेयर खरीदे और बेचे गए हैं। ये सभी खबरें मिलकर बाज़ार में निवेशकों के लिए बड़े अवसर और उतार-चढ़ाव पैदा कर सकती हैं।
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस (TCS) को नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) सप्लाई चेन से बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह पाँच साल का कॉन्ट्रैक्ट NHS के कोर बिज़नेस सिस्टम और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म के लिए एप्लिकेशन डेवलपमेंट, सपोर्ट और मेंटेनेंस का है। टीसीएस इसमें क्लाउड और एआई (AI) सक्षम समाधानों का उपयोग कर NHS के परिचालन को आधुनिक बनाएगी। यह डील कंपनी के लिए एक स्थिर और महत्वपूर्ण राजस्व स्रोत सुनिश्चित करेगी।
इसके अलावा, जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स (G R Infraprojects) को भी वेस्टर्न रेलवे से ₹262.28 करोड़ का ईपीसी (EPC) प्रोजेक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट 38.900 किलोमीटर ट्रैक के गेज कन्वर्जन और उससे जुड़े कार्यों से संबंधित है। यह कॉन्ट्रैक्ट कंपनी की ऑर्डर बुक को मज़बूती देगा। आज़ाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) ने भी Pratt & Whitney Canada Corp के साथ विमान इंजन कंपोनेंट्स के निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता किया है, जो कंपनी को एयरोस्पेस क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करेगा।
एफएमसीजी प्रमुख हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने अपने आइसक्रीम बिज़नेस Kwality Wall’s (इंडिया) के डीमर्जर के लिए 5 दिसंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। डीमर्जर अनुपात 1:1 तय किया गया है, जिसका मतलब है कि HUL के हर एक शेयर के लिए Kwality Wall’s का एक शेयर मिलेगा। यह कॉर्पोरेट एक्शन उन शेयरधारकों के लिए महत्वपूर्ण है जो नई लिस्टेड कंपनी में हिस्सेदारी चाहते हैं। इसी बीच, HUL ने 1 दिसंबर से पाँच साल के लिए बॉबी पारिख को स्वतंत्र निदेशक भी नियुक्त किया है।
कई बड़े शेयरों में संस्थागत निवेशकों ने बड़ी मात्रा में सौदे किए हैं। वन 97 कम्युनिकेशंस (Paytm) में SAIF III मॉरीशस और SAIF पार्टनर्स इंडिया IV ने मिलकर लगभग ₹1,556 करोड़ के शेयर बेचे। इस बिकवाली का एक बड़ा हिस्सा सोसाइटी जेनरल ने ख़रीद लिया, जिसने लगभग ₹423.4 करोड़ के शेयर खरीदे।
वहीं, आईटी सेवा कंपनी एमफैसिस में, ब्लैकस्टोन ग्रुप का हिस्सा BCP TOPCO IX ने ₹4,726 करोड़ से ज़्यादा मूल्य के 1.8 करोड़ शेयर (9.46% हिस्सेदारी) बेचे। ख़ुशी की बात यह रही कि इस बिकवाली को घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने हाथों-हाथ लिया। कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने मिलकर ₹1,857 करोड़ से ज़्यादा मूल्य के शेयर खरीदे। एक बड़े विक्रेता के बाहर निकलने के बावजूद डीआईआई द्वारा मज़बूत ख़रीदारी शेयर में निवेशकों के भरोसे को दर्शाती है।
इसके अलावा, बेन कैपिटल से जुड़ी BC Investments IV ने एमक्योर फार्मास्युटिकल्स में ₹609.9 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया में मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने ₹489.67 करोड़ के शेयर बेचे। अक्ज़ो नोबेल इंडिया में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने अतिरिक्त शेयर खरीदे, जबकि WF एशियन स्मॉलर कंपनीज फंड ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर एक्ज़िट कर लिया।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।