return to news
  1. Stocks To Watch: Adani Power, BHEL, Vedanta से लेकर Mahindra तक, आज फोकस में रहेंगे ये शेयर

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch: Adani Power, BHEL, Vedanta से लेकर Mahindra तक, आज फोकस में रहेंगे ये शेयर

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 08, 2025, 08:41 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ होने की उम्मीद है। GIFT Nifty पॉजिटिव संकेत दे रहा है। निवेशकों की नजर Adani Power, BHEL, Vedanta, Mahindra, Tata Motors और SpiceJet जैसे बड़े शेयरों पर रहेगी। कई सेक्टर से अहम अपडेट्स बाजार की दिशा तय करेंगे।

शेयर सूची

शेयर मार्केट

शेयर मार्केट में आज कौन-कौन से स्टॉक्स चर्चा में रहने वाले हैं?

सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में हलचल देखने को मिलेगी। ग्लोबल सिग्नल के बीच GIFT Nifty सुबह 71 अंक चढ़कर 24,918 पर ट्रेड कर रहा था, जो बाजार की मजबूत शुरुआत का इशारा करता है। शुक्रवार को सेंसेक्स 7 अंक गिरकर 80,710 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 6.7 अंक की मामूली बढ़त के साथ 24,741 पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में जापान की GDP उम्मीद से बेहतर रही, जिससे निक्केई और टॉपिक्स में तेजी आई। ऐसे माहौल में आज कई बड़े शेयर चर्चा में रहेंगे।

ऑटो सेक्टर पर नजर

ऑटो सेक्टर से निवेशकों को बड़ी राहत भरी खबरें मिली हैं। Mahindra & Mahindra ने अपने SUV मॉडलों की कीमतें 1.01 से 1.56 लाख रुपए तक घटा दी हैं। Tata Motors ने भी कार और SUV की कीमतों में 1.55 लाख रुपए तक की कटौती का ऐलान किया है। Hyundai Motor India ने गाड़ियों की कीमतों में 2.4 लाख रुपए तक की कमी की घोषणा की है। इन फैसलों से ग्राहकों को राहत मिलेगी और ऑटो सेक्टर के शेयरों पर पॉजिटिव असर पड़ सकता है।

एविएशन और फार्मा सेक्टर पर क्या है अपडेट?

SpiceJet ने पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं, जिसमें कंपनी को 233.8 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 158.3 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी की आय में भी 34.4 प्रतिशत की गिरावट आई है। फार्मा सेक्टर की बात करें तो Zydus Lifesciences के वडोदरा प्लांट पर USFDA की जांच में चार ऑब्जर्वेशन मिले हैं, हालांकि इनमें से कोई भी डेटा इंटीग्रिटी से जुड़ा नहीं है। Aurobindo Pharma को तेलंगाना यूनिट पर USFDA से आठ ऑब्जर्वेशन प्राप्त हुए हैं।

अडानी ग्रुप और वेदांता पर रहेगी नजर

Adani Green Energy ने गुजरात में 87.5 मेगावॉट की नई परियोजना शुरू की है, जिससे कंपनी की कुल क्षमता 16,078 मेगावॉट तक पहुंच गई है। Adani Power ने भूटान की DGPC के साथ 570 मेगावॉट हाइड्रो प्रोजेक्ट के लिए करार किया है। दूसरी ओर Vedanta ने 17,000 करोड़ रुपए में JAL खरीदने का सौदा जीता है और इस मामले में अडानी ग्रुप को पीछे छोड़ दिया है।

रियल एस्टेट और ग्रीन एनर्जी कंपनियों की हलचल

रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी Max Estates ने गुरुग्राम में 7.25 एकड़ जमीन वाली Base Buildwell का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। NTPC Green Energy ने VOC पोर्ट के साथ ग्रीन हाइड्रोजन स्टेशन बनाने के लिए करार किया है। Imagicaaworld Entertainment ने 16 करोड़ रुपए में 6.65 मेगावॉट का सोलर प्लांट खरीदने का ऐलान किया है। इन सौदों से ग्रीन एनर्जी और रियल एस्टेट सेक्टर में हलचल देखने को मिलेगी।

BHEL ने Horizon Fuel Cell के साथ मिलकर हाइड्रोजन से चलने वाले इंजन विकसित करने के लिए साझेदारी की है। Ceigall India को महाराष्ट्र में 147 मेगावॉट सोलर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। PNB Housing Finance ने 5,000 करोड़ रुपए तक के NCD जारी करने की मंजूरी दी है। Welspun Living के CFO संजय गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। Time Technoplast ने करीब 200 करोड़ रुपए में Ebullient Packaging में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। HFCL को 358 करोड़ रुपए के ऑप्टिकल फाइबर एक्सपोर्ट ऑर्डर मिले हैं। Sunteck Realty ने 500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए वॉरंट जारी करने का ऐलान किया है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।