return to news
  1. Stocks To Watch: Swiggy और Tata Motors समेत इन बड़ी कंपनियों के आए नतीजे, बाजार में दिखी कमजोरी के बीच फोकस में रहेंगे ये शेयर

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch: Swiggy और Tata Motors समेत इन बड़ी कंपनियों के आए नतीजे, बाजार में दिखी कमजोरी के बीच फोकस में रहेंगे ये शेयर

Upstox

4 min read | अपडेटेड January 30, 2026, 09:22 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

कॉर्पोरेट जगत में हलचल तेज है। Swiggy का रेवेन्यू 54% बढ़ा लेकिन घाटा भी बढ़कर 1,065 करोड़ रुपये हो गया है। Tata Motors का मुनाफा 48% गिरा है। दूसरी ओर, HAL को 1,800 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है और Vedanta के मुनाफे में शानदार बढ़त देखी गई है।

stocks to watch 14 jan today update latest

आज बाजार में इन शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर

Stocks To Watch: भारतीय शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन बेहद अहम होने वाला है क्योंकि बाजार बंद होने के बाद और देर शाम कई बड़ी दिग्गज कंपनियों ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। Swiggy, ITC, Tata Motors और Vedanta जैसी कंपनियों के प्रदर्शन का सीधा असर आज इनके शेयरों की चाल पर देखने को मिल सकता है। निवेशकों के लिए इन नतीजों को समझना इसलिए जरूरी है क्योंकि इनमें से कुछ कंपनियों ने जहां उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है, वहीं कुछ के मुनाफे में बड़ी गिरावट आई है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

30 जनवरी को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रुख के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में कमजोर वैश्विक संकेतों का असर दिखा, जिससे प्रमुख सूचकांक दबाव में नजर आए। सुबह 9:17 बजे निफ्टी 50 करीब 144 अंकों या 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 25,275 के लेवल पर कारोबार करता दिखा, जबकि बैंक निफ्टी 213 अंकों की कमजोरी के साथ 59,745 पर रहा। वहीं बीएसई सेंसेक्स भी ओपनिंग में फिसलता नजर आया और 422 अंकों की गिरावट के साथ 82,144 के आसपास ट्रेड करता दिखा। बाजार खुलते ही आईटी, बैंकिंग और हैवीवेट शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला।

दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजों का लेखा-जोखा

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy की बात करें तो कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 54% की बड़ी बढ़त देखी गई है और यह 6,148 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि, कंपनी का शुद्ध घाटा भी बढ़कर 1,065 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 799 करोड़ रुपये था। वहीं, ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी Tata Motors के लिए यह तिमाही चुनौतीपूर्ण रही है। कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 48% घटकर 705 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि पिछले साल यह 1,355 करोड़ रुपये था। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में 16% का सुधार देखने को मिला है।

ITC और Vedanta के प्रदर्शन पर एक नजर

दिग्गज एफएमसीजी कंपनी ITC का मुनाफा भी सालाना आधार पर करीब 9.7% गिरा है। इस बार कंपनी को 5,089 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। अच्छी बात यह है कि कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 6.5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। दूसरी तरफ, अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली Vedanta ने शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का मुनाफा पिछले क्वार्टर के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर 7,807 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। साथ ही Vedanta का मार्जिन भी 34% से बढ़कर 41% हो गया है।

कॉर्पोरेट जगत की अन्य बड़ी खबरें और डील्स

नतीजों के अलावा कुछ कंपनियों ने बड़े बिजनेस अपडेट भी दिए हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने पवन हंस के साथ 10 ध्रुव हेलीकॉप्टरों की सप्लाई के लिए 1,800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। वहीं Marico ने '4700BC' पॉपकॉर्न ब्रांड की मालिक कंपनी जेया मेज में 93% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। इसके अलावा Dixon Technologies और HUDCO जैसी कंपनियों ने भी अपने नतीजे पेश किए हैं, जहां HUDCO ने अपने कर्ज लेने की योजना को बढ़ाकर 80,000 करोड़ रुपये कर दिया है।

बाजार पर आज क्या होगा असर?

आज बाजार खुलते ही इन शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। विशेष रूप से Blue Star, Voltas और Manappuram Finance जैसी कंपनियों के कमजोर मुनाफे वाले आंकड़े निवेशकों को थोड़ा सतर्क कर सकते हैं। हालांकि, GE Shipping और Dixon Technologies जैसे शेयरों में मजबूती देखने को मिल सकती है क्योंकि इनके शुद्ध मुनाफे में अच्छी बढ़त दर्ज की गई है। कुल मिलाकर आज का दिन नतीजों के आधार पर स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन से भरपूर रहने वाला है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख