मार्केट न्यूज़
.png)
3 min read | अपडेटेड January 28, 2026, 09:21 IST
सारांश
आज बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत बढ़त के साथ हो सकती है। वोडाफोन आइडिया के घाटे में कमी और टाटा कंज्यूमर के मुनाफे में 36 प्रतिशत की बढ़त जैसे अपडेट्स बाजार का मूड तय करेंगे। इसके अलावा इन्फोसिस और वेदांता जैसे बड़े नामों से जुड़ी खबरों का असर भी आज ट्रेडिंग सेशन के दौरान स्पष्ट रूप से देखने को मिलेगा।
शेयर सूची

Stock To Watch Today: इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर
28 जनवरी को शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत तेजी के साथ हुई, जहां NIFTY 50 अपने पिछले बंद से 132 अंक की बढ़त लेकर 25,307.45 पर खुला और शुरुआती कारोबार में मजबूती दिखाता नजर आया। बैंकिंग सेक्टर में जोरदार खरीदारी के चलते NIFTY BANK करीब 351 अंकों की उछाल के साथ 59,556.35 पर ट्रेड करता दिखा, जिससे बाजार को अहम सपोर्ट मिला। वहीं BSE SENSEX भी 458 अंकों की तेजी के साथ 82,316.25 पर खुलकर पॉजिटिव जोन में बना रहा।
गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) सुबह 07:12 बजे पिछले बंद के लेवल से करीब 59 अंक ऊपर 25,441 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो बाजार के लिए एक शुभ संकेत है। एशियाई बाजारों में भी आज मजबूती देखी जा रही है, जिसका क्रेडिट वॉल स्ट्रीट के S&P 500 इंडेक्स की रिकॉर्ड ऊंचाई को जाता है।
टेलीकॉम सेक्टर की बड़ी कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों में सुधार दिखाया है। कंपनी का समेकित शुद्ध घाटा कम होकर 5,286 करोड़ रुपये रह गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 6,609 करोड़ रुपये था। वहीं, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) ने अपने मुनाफे में 36.4 प्रतिशत की जोरदार बढ़त दर्ज की है, जो मुख्य रूप से भारतीय कारोबार में वॉल्यूम ग्रोथ की वजह से संभव हुआ है। एफएमसीजी दिग्गज मारिको (Marico) ने भी अपने मुनाफे में 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 447 करोड़ रुपये की कमाई की जानकारी दी है।
आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने एआई-संचालित प्लेटफॉर्म 'कर्सर' (Cursor) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इसके तहत कंपनियां दुनिया भर के उद्यमों के लिए एआई अपनाने की प्रक्रिया को तेज करने हेतु एक 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' (CoE) स्थापित करेंगी। खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता (Vedanta) ने भी एक्सचेंजों को सूचित किया है कि वह हिंदुस्तान जिंक (HZL) में अपनी 1.59 प्रतिशत हिस्सेदारी 'ऑफर फॉर सेल' (OFS) के जरिए बेचने की तैयारी में है। इसके अलावा, एलआईसी (LIC) ने बजाज फाइनेंस के 5,120 करोड़ रुपये के डिबेंचर खरीदे हैं, जो बाजार में तरलता का संकेत है।
रेलवे सेक्टर में आरवीएनएल (RVNL) दक्षिण मध्य रेलवे से सबसे कम बोली लगाने वाली (L1) कंपनी बनकर उभरी है। वहीं, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) ने मेट्रो ट्रेनों के लिए प्रोपल्शन तकनीक हेतु एबीबी (ABB) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। अडाणी पावर (Adani Power) ने भी निजी प्लेसमेंट के आधार पर 7,500 करोड़ रुपये के डिबेंचर आवंटित किए हैं। पीसी ज्वेलर और विशाल मेगा मार्ट जैसी रिटेल कंपनियों ने भी मुनाफे में अच्छी बढ़त दर्ज की है, जिससे आज इनके शेयरों में खरीदारी देखी जा सकती है।
बाजार आज एलएंडटी (Larsen & Toubro), मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और एसबीआई लाइफ जैसी दिग्गज कंपनियों के आने वाले नतीजों का बेसब्री से इंतजार करेगा। इनके अलावा टीवीएस मोटर, लोढ़ा डेवलपर्स और कोचीन शिपयार्ड जैसी कई बड़ी कंपनियां भी आज अपने रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी। इन नतीजों का असर न केवल व्यक्तिगत स्टॉक्स पर, बल्कि संबंधित सेक्टर्स के सूचकांकों पर भी देखने को मिलेगा।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।