return to news
  1. Stocks To Watch: बाजार में दिखी कमजोरी, अडानी और ओला समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर, समझें क्यों निवेशकों की बढ़ी है टेंशन?

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch: बाजार में दिखी कमजोरी, अडानी और ओला समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर, समझें क्यों निवेशकों की बढ़ी है टेंशन?

Upstox

4 min read | अपडेटेड December 26, 2025, 09:24 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बुधवार को बाजार लाल निशान में बंद हुआ, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ी है। इस बीच अडानी पावर के बड़े निवेश प्लान और ओला इलेक्ट्रिक को सरकारी मदद मिलने जैसी खबरों ने बाजार का माहौल गरमा दिया है। इंडसइंड बैंक और वोडाफोन आइडिया पर भी कार्रवाई का असर दिख सकता है।

Stocks to Watch Today

आज इन स्टॉक्स पर रहेगी फोकस

26 दिसंबर 2025 को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रुख के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 48 अंक फिसलकर 85,360 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 9 अंक की मामूली गिरावट के साथ 26,133 पर कारोबार करता दिखा। बैंकिंग शेयरों में भी हल्का दबाव नजर आया और निफ्टी बैंक 15 अंक टूटकर 59,168 के आसपास खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-30 के शेयरों में बीईएल, टाइटन, पावरग्रिड और इंफोसिस में खरीदारी देखने को मिली, जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों पर बिकवाली का दबाव बना रहा।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

बुधवार को बाजार में दिखी थी हलचल

भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला कारोबारी सेशन यानी बुधवार का दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में मुनाफावसूली यानी प्रॉफिट बुकिंग के कारण बाजार पर दबाव देखा गया। सेंसेक्स करीब 116 अंक फिसलकर 85,408 के स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी में भी 35 अंकों की गिरावट रही और यह 26,142 के लेवल पर बंद हुआ। बाजार के जानकारों का कहना है कि हालिया तेजी के बाद अब बाजार में ठहराव दिख रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी सुस्ती रही, जिससे छोटे निवेशकों के पोर्टफोलियो पर असर पड़ा।

अडानी पावर और ओला इलेक्ट्रिक पर रहेगी नजर

इस बीच अडानी पावर ने भविष्य के लिए बहुत बड़ा लक्ष्य तय किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2032 तक अपनी क्षमता बढ़ाकर 41.87 गीगावाट करने का फैसला किया है। इसके लिए कंपनी करीब 2 लाख करोड़ रुपये का भारी निवेश करने जा रही है। यह निजी क्षेत्र की किसी भी थर्मल पावर कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा विस्तार प्लान माना जा रहा है। दूसरी ओर ओला इलेक्ट्रिक के लिए भी अच्छी खबर आई है। सरकार ने कंपनी को पीएलआई स्कीम के तहत 366.78 करोड़ रुपये के इंसेंटिव यानी प्रोत्साहन राशि देने की मंजूरी दे दी है। इस खबर से कंपनी की लिक्विडिटी में सुधार होगा और निवेशकों का भरोसा बढ़ सकता है।

इंडसइंड बैंक और वोडाफोन आइडिया पर दबाव

कुछ बड़ी कंपनियों के लिए मुश्किलें भी कम नहीं हैं। इंडसइंड बैंक के खिलाफ गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय यानी एसएफआईओ ने जांच शुरू कर दी है। यह जांच बैंक के डेरिवेटिव ट्रेडिंग पोर्टफोलियो में कुछ कमियों को लेकर की जा रही है। बैंक ने खुद इस बात की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है। इस खबर के बाद बैंक के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इसी तरह वोडाफोन आइडिया पर भी जीएसटी विभाग ने शिकंजा कसा है। मुंबई और बेंगलुरु के अधिकारियों ने कंपनी पर 83 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया है। यह खबर कंपनी के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है।

इंफ्रा और सीमेंट सेक्टर में भी आए हैं बड़े अपडेट

सीमेंट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने महाराष्ट्र और राजस्थान में अपनी नई क्षमता शुरू कर दी है। इससे कंपनी का उत्पादन बढ़ेगा और बाजार में उसकी पकड़ मजबूत होगी। वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में एनबीसीसी को मुंबई पोर्ट अथॉरिटी से एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी मुंबई में 25 एकड़ जमीन पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स का विकास करेगी। इसके अलावा केएनआर कंस्ट्रक्शन ने भी अपनी चार सड़क परियोजनाओं की हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है, जिससे उसे 1,543 करोड़ रुपये मिलेंगे। निवेश के लिहाज से लेंसकार्ट और केस्ट्रोल इंडिया जैसी कंपनियां भी चर्चा में हैं, जो भविष्य में अपनी स्थिति और मजबूत कर सकती हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख