return to news
  1. Stocks To Watch: कमाई का मौका या घाटे का डर? हैवल्स, CEAT और टोरेंट फार्मा के बड़े फैसलों पर रखें पैनी नजर

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch: कमाई का मौका या घाटे का डर? हैवल्स, CEAT और टोरेंट फार्मा के बड़े फैसलों पर रखें पैनी नजर

Upstox

5 min read | अपडेटेड January 20, 2026, 09:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ओला इलेक्ट्रिक के सीएफओ के इस्तीफे और एलटीआईमाइंडट्री के मुनाफे में गिरावट की खबरों के बीच निवेशकों की नजर हैवल्स और सिएट के शानदार नतीजों पर रहेगी। टोरेंट फार्मा द्वारा भारी भरकम फंड जुटाने की घोषणा भी आज बाजार का रुख तय करेगी।

STOCKS TO WATCH20 jan

Stock To Watch Today: इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर

भारतीय शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार को निवेशकों के लिए काफी हलचल भरा दिन रहने वाला है। 20 जनवरी 2026 को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मिलेजुले रुख के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 105.54 अंक की गिरावट के साथ 83,140.64 पर कारोबार करता दिखा, जबकि यह 83,207.38 पर खुला था। वहीं निफ्टी 50 भी हल्की कमजोरी के साथ 16.75 अंक फिसलकर 25,568.75 पर पहुंच गया, हालांकि ओपनिंग 25,580.30 पर हुई थी। इसके उलट बैंकिंग शेयरों में मामूली मजबूती देखने को मिली और निफ्टी बैंक 49.30 अंक की बढ़त के साथ 59,940.65 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

सोमवार को बाजार बंद होने के बाद कई दिग्गज कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए और कुछ ने महत्वपूर्ण व्यापारिक घोषणाएं की हैं। इन खबरों का सीधा असर आज की ट्रेडिंग पर दिखाई देगा। एक्सिस बैंक, ओला इलेक्ट्रिक, टोरेंट फार्मा और हैवल्स जैसी कंपनियां आज चर्चा के केंद्र में रहने वाली हैं।

ओला इलेक्ट्रिक और एक्सिस बैंक में बड़े बदलाव

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मैनेजमेंट में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। कंपनी के सीएफओ हरीश अभिचंदानी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी के बोर्ड ने इस इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और अब दीपक रस्तोगी को कंपनी का नया सीएफओ नियुक्त किया गया है। वे आज यानी 20 जनवरी से अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं एक्सिस बैंक ने भी अपने मैनेजमेंट ढांचे को मजबूती दी है। बैंक के शेयरधारकों ने नीरज गंभीर को बैंक के पूर्णकालिक निदेशक के रूप में नियुक्त करने को अपनी मंजूरी दे दी है। वे अब बैंक में कार्यकारी निदेशक की भूमिका निभाएंगे और बैंक की भविष्य की विकास योजनाओं में अपना अहम योगदान देंगे।

टोरेंट फार्मा और आदित्य बिरला फैशन की रणनीतियां

टोरेंट फार्मास्युटिकल्स ने भविष्य के विस्तार के लिए कैपिटल जुटाने की एक बड़ी योजना तैयार की है। कंपनी के बोर्ड ने नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर यानी एनसीडी के माध्यम से 10,990 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह फंड कंपनी की वर्किंग कैपिटल और अन्य व्यापारिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा। इसके अलावा आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल के शेयरों में भी आज बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। बाजार में ऐसी खबर है कि एक निवेशक कंपनी में अपनी करीब तीन फीसदी हिस्सेदारी यानी लगभग चार करोड़ शेयर ब्लॉक डील के माध्यम से बेचने की तैयारी में है। इस डील के लिए फ्लोर प्राइस पिछले बंद भाव से करीब साढे आठ फीसदी कम रखा गया है और यह पूरा सौदा लगभग 291 करोड़ रुपये का हो सकता है।

कंपनियों के तिमाही नतीजों का मिला जुला असर

आईटी कंपनी एलटीआईमाइंडट्री के तीसरी तिमाही के नतीजों ने निवेशकों को थोड़ा चौंकाया है। कंपनी का शुद्ध लाभ पिछली तिमाही के मुकाबले करीब तीस फीसदी गिरकर 971 करोड़ रुपये रह गया है। इस भारी गिरावट के पीछे लेबर कोड से जुड़ा 590 करोड़ रुपये का एकमुश्त खर्च बताया जा रहा है। हालांकि कंपनी की आय और ऑपरेटिंग मार्जिन में मामूली सुधार देखा गया है। दूसरी ओर हैवल्स इंडिया के नतीजे काफी सकारात्मक रहे हैं। कंपनी का मुनाफा आठ फीसदी से ज्यादा बढ़कर 301 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। हैवल्स ने अपने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर चार रुपये के अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की है, जो आज शेयर के भाव को सहारा दे सकता है।

CEAT और वारी एनर्जीज का शानदार प्रदर्शन

टायर बनाने वाली कंपनी सिएट के लिए तीसरी तिमाही काफी शानदार रही है। कंपनी के मुनाफे में साठ फीसदी से भी ज्यादा की बड़ी छलांग देखने को मिली है और यह 156 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने अपनी आय और मार्जिन में भी अच्छा सुधार दर्ज किया है। इसके साथ ही सिएट ने चेन्नई में अपने प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिए 1,314 करोड़ रुपये के बड़े निवेश की योजना भी पेश की है। सौर ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी वारी एनर्जीज को भी बड़े ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को कुल मिलाकर 2,210 मेगावाट के सोलर मॉड्यूल सप्लाई करने का काम मिला है। इसमें कंपनी की सहायक इकाई को दो हजार मेगावाट का बड़ा ऑर्डर मिला है, जिससे कंपनी के भविष्य के कारोबार में बड़ी तेजी आने की उम्मीद है।

आज आने वाले नतीजे भी रहेंगे फोकस में

मंगलवार को भी बाजार में नतीजों का सिलसिला जारी रहेगा। आज आईटीसी होटल्स, यूनाइटेड स्पिरिट्स, एसआरएफ, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और गुजरात गैस जैसी करीब बीस कंपनियां अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगी। इन नतीजों का असर उन संबंधित सेक्टरों पर देखने को मिलेगा। इसके अलावा टाटा कैपिटल ने भी अपना मुनाफा बीस फीसदी बढ़ाकर 1,265 करोड़ रुपये कर लिया है। रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी ओबेरॉय रियल्टी के मुनाफे में भी थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है और कंपनी का मुनाफा 623 करोड़ रुपये रहा है। वहीं महामाया स्टील इंडस्ट्रीज के प्रमोटरों के लिए थोड़ी चिंता की खबर है क्योंकि शेयर बाजार के नियमों का पालन न करने की वजह से एनएसई उनकी पूरी हिस्सेदारी फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख