मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड November 18, 2025, 10:10 IST
सारांश
Stocks to Watch: आज की लिस्ट में JSW Infrastructure, JSW Energy, Infosys, HCL Tech, Pace Digitek, AstraZeneca Pharma, Tata Power Renewable Energy, Saatvik Green Energy और Marksans Pharma जैसे शेयर शामिल हैं।

Stocks to Watch: कई कंपनियां प्रोजेक्ट जीतने से लेकर लीडरशिप में बदलाव और प्रोडक्ट अप्रूवल जैसे फैक्टर्स के चलते खबरों में हैं।
JSW Infrastructure अपनी सहायक कंपनी JSW Overseas FZE के जरिए ओमान की South Minerals Port Company SAOC में 51% हिस्सेदारी खरीदेगी। यह एक नया पोर्ट प्रोजेक्ट है। 17 नवंबर को यह डील पक्की हुई। डील पूरी होने के बाद यह ओमानी कंपनी JSW Infrastructure की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी बन जाएगी। इस शेयर में 0.21 फीसदी की मामूली गिरावट नजर आ रही है।
JSW Energy ने बताया कि उनके फाइनेंस डायरेक्टर प्रीतेश विनय दिसंबर 2025 के अंत में इस्तीफा देंगे। वे 13 साल से कंपनी के साथ हैं। कंपनी ने कहा कि वे तब तक अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे जब तक उनका रिप्लेसमेंट नहीं मिल जाता। कंपनी अंदर और बाहर दोनों जगहों से नए उम्मीदवारों की तलाश कर रही है। यह शेयर 1.14 फीसदी टूट गया है।
Infosys ने एक नया AI-first GCC मॉडल लॉन्च किया है, जिससे कंपनियां अपने ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स को AI-ड्रिवन हब में बदल सकें। यह मॉडल कंपनियों को तेज, नवाचार-केंद्रित और ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद करेगा। Infosys का दावा है कि यह मॉडल 100 से ज्यादा GCC प्रोजेक्ट्स के अनुभव पर आधारित है। इसमें आज 1.15 फीसदी की गिरावट है।
HCL Tech ने Nvidia के साथ मिलकर अमेरिका के सांता क्लारा में एक नया AI और रोबोटिक्स इनोवेशन लैब शुरू किया है। यह लैब फिजिकल AI और कॉग्निटिव रोबोटिक्स पर काम करेगी। यहां Nvidia की टेक्नोलॉजी और HCL Tech के AI सॉल्यूशन्स का इस्तेमाल करके कंपनियों को बड़े स्तर पर AI प्रोजेक्ट्स बनाने और स्केल करने में मदद दी जाएगी। इसके शेयरों में 0.84 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।
Pace Digitek को महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी (MSPGCL) से ₹929.76 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी 200 MWAC का ग्राउंड-माउंटेड सोलर प्लांट बनाएगी। इसमें डिजाइन, इंजीनियरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और 3 साल तक ऑपरेशन व मेंटेनेंस शामिल है। साथ ही प्लांट की बिजली स्टेट ट्रांसमिशन स्टेशन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी रहेगी। यह शेयर 0.12 फीसदी टूट गया है।
Tata Power Renewable Energy ने राजस्थान के बीकानेर में 300 MW का सोलर प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है। यह प्रोजेक्ट 2.5 साल में बनकर तैयार हुआ। इसमें DCR-कम्प्लायंट बाइफेशियल मॉड्यूल और करीब 7.75 लाख सोलर पैनल लगाए गए हैं। पूरी बिजली पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन को दी जाएगी। प्रोजेक्ट से उसके पूरे जीवनकाल में लगभग 17,230 मिलियन यूनिट ग्रीन एनर्जी बनने की उम्मीद है। इस खबर के बाद Tata Power के शेयर आज फोकस में रह सकते हैं। इसके शेयरों में 0.85 फीसदी की गिरावट दिख रही है।
Saatvik Green Energy की सहायक कंपनी Saatvik Solar Industries को ₹177.50 करोड़ के नए घरेलू ऑर्डर्स मिले हैं। ये ऑर्डर सोलर PV मॉड्यूल सप्लाई के लिए हैं और इसे “रिपीट बिजनेस” यानी पुराने ग्राहक की ओर से दोबारा मिला काम बताया गया है। यह ऑर्डर नवंबर से दिसंबर 2025 के बीच पूरा किया जाएगा। यह शेयर 2.61 फीसदी टूट गया है।
AstraZeneca Pharma India और Sun Pharma ने मिलकर Sodium Zirconium Cyclosilicate (SZC) दवा के लिए दूसरी बार ब्रांड पार्टनरशिप की है। यह दवा हाइपरकलीमिया (शरीर में पोटैशियम बढ़ने की समस्या) के इलाज में इस्तेमाल होती है। दोनों कंपनियां इस दवा को अपने-अपने ब्रांड नामों के तहत भारत में बेचेंगी और प्रमोट करेंगी। इसके शेयरों में 0.32 फीसदी की तेजी है।
Marksans Pharma की UK सब्सिडियरी Relonchem को UK के दवा नियामक MHRA से मंजूरी मिली है कि वे Mefenamic Acid Tablets (250 mg और 500 mg) बेच सकते हैं। यह दवा हल्के से मध्यम दर्द, खासकर मासिक धर्म दर्द में राहत देने के लिए उपयोग होती है। यह स्टॉक 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।