return to news
  1. Stock to Watch: Infosys और Tata Steel से लेकर Vedanta तक, आज इन शेयरों में है तगड़ा एक्शन

मार्केट न्यूज़

Stock to Watch: Infosys और Tata Steel से लेकर Vedanta तक, आज इन शेयरों में है तगड़ा एक्शन

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड December 22, 2025, 09:45 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tata Steel ने अपनी पूरी तरह से स्वामित्व वाली विदेशी सब्सिडियरी T Steel Holdings Pte Ltd में ₹1,354.94 करोड़ का निवेश किया है। यह निवेश इक्विटी शेयर सब्सक्रिप्शन के जरिए किया गया, जिसमें $0.1008 फेस वैल्यू के 149 करोड़ शेयर खरीदे गए। इस लेन-देन के बाद भी यह सब्सिडियरी पूरी तरह टाटा स्टील की ही रहेगी।

Stock to Watch

Stock to Watch: आज 22 दिसंबर को नए सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं।

Stock to Watch: भारतीय शेयर बाजार में आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी 22 दिसंबर को शानदार तेजी नजर आ रही है। आज के कारोबार में BSE Sensex में 512.27 अंकों की रैली है और यह 85,438.72 के स्तर पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ Nifty 50 भी 166.10 अंक बढ़कर 26,133.75 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। पिछला सप्ताह भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं रहा और इस दौरान BSE Sensex में 338.3 अंक या 0.39 फीसदी की गिरावट देखी गई। अब नए सप्ताह में विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियां, डॉलर की चाल और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़ों से शेयर बाजार की दिशा तय होगी।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

एक्सपर्ट्स का कहना है कि छुट्टियों के कारण छोटे सप्ताह में शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के कारण कई वैश्विक बाजारों में सुस्त गतिविधि देखने को मिल सकती है। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को क्रिसमस के अवसर पर बंद रहेंगे।

आज 22 दिसंबर को नए सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं। इनमें Vedanta, Tata Steel, Kotak Mahindra Bank, Infosys, Piramal Finance, Granules India, Indian Hotels, RITES, ICICI Prudential AMC और Tata Chemicals जैसे शेयर शामिल हैं। यहां हमने इसकी पूरी जानकारी दी है।

Tata Steel

कंपनी ने अपनी पूरी तरह से स्वामित्व वाली विदेशी सब्सिडियरी T Steel Holdings Pte Ltd में ₹1,354.94 करोड़ का निवेश किया है। यह निवेश इक्विटी शेयर सब्सक्रिप्शन के जरिए किया गया, जिसमें $0.1008 फेस वैल्यू के 149 करोड़ शेयर खरीदे गए। इस लेन-देन के बाद भी यह सब्सिडियरी पूरी तरह टाटा स्टील की ही रहेगी। यह शेयर आज 1.39 फीसदी उछल गया है।

Infosys

इन्फोसिस के ADRs (अमेरिका में लिस्टेड शेयर) शुक्रवार को $30 के नए 52-हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गए। शेयर में करीब 40% की तेज़ी आई, जिससे भारी उतार-चढ़ाव के कारण ट्रेडिंग के दौरान दो बार ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। इंफोसिस के शेयरों में 2.44 फीसदी की तेजी नजर आ रही है।

Piramal Finance

पिरामल फाइनेंस अपनी पूरी 14.72% हिस्सेदारी श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में बेचने जा रही है। यह हिस्सेदारी Sanlam Emerging Markets (Mauritius) को ₹600 करोड़ में बेची जाएगी। इस सौदे से इंश्योरेंस कंपनी का कुल मूल्यांकन करीब ₹4,000 करोड़ निकलता है। इसके शेयरों में 1.37 फीसदी की बढ़त है।

Indian Hotels

इंडियन होटल्स के बोर्ड ने Taj GVK Hotels & Resorts (TajGVK) में अपनी हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है। कंपनी 1.6 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी, जो TajGVK में 25.52% हिस्सेदारी के बराबर है। इसमें 0.18 फीसदी की मामूली बढ़त है।

RITES

सरकारी इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी कंपनी RITES ने बोत्सवाना सरकार के साथ एक MoU साइन किया है। इसके तहत RITES बोत्सवाना के रेलवे और परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और आधुनिकीकरण में मदद करेगी। इसके शेयरों में 1.81 फीसदी की तेजी है।

ICICI Prudential AMC

कंपनी ने SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स जमा किए हैं। इसका मकसद सेबी के नए फ्रेमवर्क के तहत एक स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड शुरू करने की मंजूरी लेना है। यह शेयर आज शुरुआती कारोबार में 0.15 फीसदी टूट गया है।

Kotak Mahindra Bank

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कोटक महिंद्रा बैंक पर ₹61.95 लाख का जुर्माना लगाया है। यह पेनल्टी बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट, बिज़नेस कॉरेस्पॉन्डेंट और क्रेडिट इंफॉर्मेशन से जुड़े नियमों का पालन न करने पर लगाई गई है। इसके शेयरों में 0.20 फीसदी की बढ़त है।

Vedanta

फिच रेटिंग्स ने वेदांता रिसोर्सेज के आउटलुक को स्टेबल से पॉजिटिव कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कर्ज घटाने में प्रगति, बेहतर लिक्विडिटी और कमाई की बेहतर संभावनाओं के कारण आउटलुक सुधरा है। इसके शेयरों में 1.28 फीसदी की तेजी है।

Tata Chemicals

टाटा केमिकल्स की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Tata Chemicals International Pte Ltd ने सिंगापुर की Novabay Pte Ltd को खरीदने का समझौता किया है। यह कंपनी प्रीमियम ग्रेड सोडियम बाइकार्बोनेट बनाती है। इसका शेयर आज 0.76 फीसदी उछल गया है।

Granules India

अमेरिकी FDA ने ग्रैन्यूल्स इंडिया की हैदराबाद स्थित सब्सिडियरी Granules Life Sciences (GLS) का निरीक्षण पूरा कर लिया है। जांच के बाद FDA ने पांच प्रक्रियात्मक टिप्पणियां (observations) जारी की हैं। इसके शेयरों में 0.39 फीसदी की बढ़त है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख