मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड December 22, 2025, 09:45 IST
सारांश
Tata Steel ने अपनी पूरी तरह से स्वामित्व वाली विदेशी सब्सिडियरी T Steel Holdings Pte Ltd में ₹1,354.94 करोड़ का निवेश किया है। यह निवेश इक्विटी शेयर सब्सक्रिप्शन के जरिए किया गया, जिसमें $0.1008 फेस वैल्यू के 149 करोड़ शेयर खरीदे गए। इस लेन-देन के बाद भी यह सब्सिडियरी पूरी तरह टाटा स्टील की ही रहेगी।

Stock to Watch: आज 22 दिसंबर को नए सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि छुट्टियों के कारण छोटे सप्ताह में शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के कारण कई वैश्विक बाजारों में सुस्त गतिविधि देखने को मिल सकती है। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को क्रिसमस के अवसर पर बंद रहेंगे।
आज 22 दिसंबर को नए सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं। इनमें Vedanta, Tata Steel, Kotak Mahindra Bank, Infosys, Piramal Finance, Granules India, Indian Hotels, RITES, ICICI Prudential AMC और Tata Chemicals जैसे शेयर शामिल हैं। यहां हमने इसकी पूरी जानकारी दी है।
कंपनी ने अपनी पूरी तरह से स्वामित्व वाली विदेशी सब्सिडियरी T Steel Holdings Pte Ltd में ₹1,354.94 करोड़ का निवेश किया है। यह निवेश इक्विटी शेयर सब्सक्रिप्शन के जरिए किया गया, जिसमें $0.1008 फेस वैल्यू के 149 करोड़ शेयर खरीदे गए। इस लेन-देन के बाद भी यह सब्सिडियरी पूरी तरह टाटा स्टील की ही रहेगी। यह शेयर आज 1.39 फीसदी उछल गया है।
इन्फोसिस के ADRs (अमेरिका में लिस्टेड शेयर) शुक्रवार को $30 के नए 52-हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गए। शेयर में करीब 40% की तेज़ी आई, जिससे भारी उतार-चढ़ाव के कारण ट्रेडिंग के दौरान दो बार ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। इंफोसिस के शेयरों में 2.44 फीसदी की तेजी नजर आ रही है।
पिरामल फाइनेंस अपनी पूरी 14.72% हिस्सेदारी श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में बेचने जा रही है। यह हिस्सेदारी Sanlam Emerging Markets (Mauritius) को ₹600 करोड़ में बेची जाएगी। इस सौदे से इंश्योरेंस कंपनी का कुल मूल्यांकन करीब ₹4,000 करोड़ निकलता है। इसके शेयरों में 1.37 फीसदी की बढ़त है।
इंडियन होटल्स के बोर्ड ने Taj GVK Hotels & Resorts (TajGVK) में अपनी हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है। कंपनी 1.6 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी, जो TajGVK में 25.52% हिस्सेदारी के बराबर है। इसमें 0.18 फीसदी की मामूली बढ़त है।
सरकारी इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी कंपनी RITES ने बोत्सवाना सरकार के साथ एक MoU साइन किया है। इसके तहत RITES बोत्सवाना के रेलवे और परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और आधुनिकीकरण में मदद करेगी। इसके शेयरों में 1.81 फीसदी की तेजी है।
कंपनी ने SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स जमा किए हैं। इसका मकसद सेबी के नए फ्रेमवर्क के तहत एक स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड शुरू करने की मंजूरी लेना है। यह शेयर आज शुरुआती कारोबार में 0.15 फीसदी टूट गया है।
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कोटक महिंद्रा बैंक पर ₹61.95 लाख का जुर्माना लगाया है। यह पेनल्टी बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट, बिज़नेस कॉरेस्पॉन्डेंट और क्रेडिट इंफॉर्मेशन से जुड़े नियमों का पालन न करने पर लगाई गई है। इसके शेयरों में 0.20 फीसदी की बढ़त है।
फिच रेटिंग्स ने वेदांता रिसोर्सेज के आउटलुक को स्टेबल से पॉजिटिव कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कर्ज घटाने में प्रगति, बेहतर लिक्विडिटी और कमाई की बेहतर संभावनाओं के कारण आउटलुक सुधरा है। इसके शेयरों में 1.28 फीसदी की तेजी है।
टाटा केमिकल्स की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Tata Chemicals International Pte Ltd ने सिंगापुर की Novabay Pte Ltd को खरीदने का समझौता किया है। यह कंपनी प्रीमियम ग्रेड सोडियम बाइकार्बोनेट बनाती है। इसका शेयर आज 0.76 फीसदी उछल गया है।
अमेरिकी FDA ने ग्रैन्यूल्स इंडिया की हैदराबाद स्थित सब्सिडियरी Granules Life Sciences (GLS) का निरीक्षण पूरा कर लिया है। जांच के बाद FDA ने पांच प्रक्रियात्मक टिप्पणियां (observations) जारी की हैं। इसके शेयरों में 0.39 फीसदी की बढ़त है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।